Advertisement

Sarkari Naukri News - सितंबर 2015 में आई नौकरियों की बहार, युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले

सितंबर 2015 में आई नौकरियों की बहार, युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली। टेलीकॉम, मीडिया और मनोरंजन, आईटीईएस, आईटी सॉफ्टवेयर और ऑटो उद्योग में रोजगार के नए अवसर बढऩे से इस वर्ष सितंबर में देश में नौकरियों की बहार रही और सितंबर 2014 की तुलना में इसमें 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
नए रोजगार के मामले में इस महीने दिल्ली एनसीआर अग्रणी रहा। ऑनलाइन रोजगार सलाह देने वाली कंपनी नौकारी डॉटकॉम का जाब स्पीक सूचकांक इस वर्ष सितंबर में बढ़कर 1796 पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 18 फीसदी अधिक है।
इस दौरान टेलीकॉम, मीडिया और मनोरंजन, आईटीईएस, आईटी सॉफ्टवेयर और ऑटो उद्योग में नौकरियों की बाहर रही जबकि तेल एवं गैस क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट में अनुसार सितंबर में रोजगार के नए अवसर के मामले में टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे अधिक 30 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है।
मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में रोजगार में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि अगस्त में यह नौ फीसदी रही थी। इसी तरह से आईटी सॉफ्टवेयर और आईटी हार्डवेयर उद्योग में भी लोगों को रोजगार मिले और इनमें क्रमश. 24 प्रतिशत और चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। फार्मा क्षेत्र में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस महीने में बीमा उद्योग में रोजगार में कुछ सुधार हुआ है और इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि अगस्त में इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2015 में देश के प्रमुख महानगर लगातार रोजगार देने में लगे रहे लेकिन दिल्ली एनसीआर इसमें अग्रणी रहा। इस महीने में दिल्ली एनसीआर में रोजगार में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर में इस वर्ष मई से लगातार तेजी बनी हुई है। मई में इसमें 17 प्रतिशत, जून में 31 प्रतिशत, जुलाई में 33 प्रतिशत और अगस्त में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में हैदराबाद में 25 प्रतिशत और चेन्नई में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कोलकाता में इस दौरान 22 प्रतिशत रोजगार बढ़े। इसी तरह से मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में क्रमश: 19 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सितंबर में समाप्त तिमाही में आईटीईएस, सॉफ्टवेयर, विपणन एवं विज्ञापन, मीडिया, फार्मा और मानव संसाधन क्षेत्र में पेशेवरों की मांग रही।
विपणन और विज्ञापन पेशेवरों की मांग जुलाई में 31 प्रतिशत, अगस्त में 34 प्रतिशत और सितंबर में 27 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई। नौकरी डॉटकॉम के मुख्य विक्रय अधिकारी वी. सुरेश ने कहा कि अगस्त में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद सितंबर में इस सूचकांक में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। टेलीकॉम, बैंङ्क्षकग, सॉफ्टेवयर सेवाओं जैसे क्षेत्रों से मांग आने से रोजगार में बढ़ोतरी हुई है और इस रूख के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts