Advertisement

लिखित आश्वासन के बाद धरना स्थगित

विभिन्नमांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा द्वारा संचालित धरना दूसरे दिन गुरुवार को ही स्थगित हो गया। संघ के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिवचरण मीणा के लिखित आश्वासन पर आम सहमति से धरना स्थगित करने की घोषणा की।
संघ के महामंत्री दामोदर शुक्ला ने बताया कि डीईओ के विरुद्ध संघ की ओर से बुधवार को डीईओ कार्यालय पर धरना शुरू किया गया। धरने पर स्वयं डीईओ शिवचरण मीना ने पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की और समस्याओं के समाधान का लिखित में आश्वासन दिया गया। इस पर धरना स्थगित कर दिया गया।

येहुए समझौते

समझौताके अनुसार वर्ष 2005-06 में नियुक्त बकाया रहे शिक्षकों के एसीपी प्रकरणों का 40 दिवस में निस्तारण कर दिया जाएगा। संस्थापन शाखा में कार्यरत लिपिक मुकेश मीना यदि शिक्षक हित में कार्य नहीं करेंगे तो उन्हें एक माह में अन्य शाखा में लगा दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की सूची संगठन को उपलब्ध करा दी गई है। संघ सूची का अवलोकन कर कमियों को उच्चाधिकारियों को बताएगा। शिक्षण व्यवस्था के लिए विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता के प्रस्ताव बीईईओ से बनवाकर शीघ्र स्वीकृत कर दिए जाएंगे। संघ के उपाध्यक्ष शांतनु पाराशर ने कहा कि धरना लिखित आश्वासन पर स्थगित किया है,फिर भी निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो पुन: धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संरक्षक कृष्णचंद्र चतुर्वेदी ने धरना स्थगित करने की घोषणा की। इस मौके पर मुकुट बिहारी श्रोत्रिय, इंद्रा शर्मा,दिनेशचंद शर्मा, चक्रपाणि वशिष्ठ, सूरज मित्तल, रूपसिंह मीना, राजपाल मीना, रामावतार गुर्जर, घनश्याम मीना, गजानंद शर्मा, विजय कुमार गुप्ता, रेनूवाला गुप्ता, योगेंद्रपाल, बृजभूषण तिवाडी, रमेशचंद शर्मा, गोविंद शर्मा, नीरज शर्मा, मुखराज,शिंभू नाथ सिंह सहित करीब 60 धरनार्थी सदस्य मौजूद थे।

करौली. विभिन्नमांगों को लेकर चल रहा शिक्षकों का धरना गुरुवार को हुआ समाप्त। 


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts