Advertisement

शिक्षकों के पद रिक्त, विद्यार्थियों ने कर दिए मार्ग अवरुद्ध

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व व्याख्याताओं के रिक्त पदों से विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है। इससे आक्रोशित विद्यार्थियों द्वारा आए दिन सड़क मार्ग अवरुद्ध करने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
गुरुवार को भी जिले के सावरदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खवारानीजी स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों व व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर दो से ढाई घंटे तक सड़क मार्ग जाम कर दिया।

सावरदा विद्यालय में छह माह से व्याख्याताओं, वरिष्ठ अध्यापकों सहित अन्य रिक्त पदों के कारण अध्ययन पूरी तरह चौपट हो रहा है। इससे गुस्साए विद्यार्थियों ने गुरुवार प्रात: 9.30 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने जयपुर- परबतसर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। लगभग ढाई घण्टे बाद पहुंच शिक्षाधिकारियों ने सात दिन में रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति का आश्वासन दे मार्ग सुचारू कराया।इसी प्रकार जमवारामगढ़ उपखण्ड के ग्राम खवारानीजी स्थित विद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पद नही भरने से खफा विद्यार्थियों ने विद्यालय खुलने से पहले ही नक्ची घाटी-नायला सड़क मार्ग पर पत्थर डालकर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया।
करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे विद्यालय प्रधानाचार्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts