Advertisement

शिक्षामंत्री की घोषणा : नया ‪पाठ्यक्रम‬ अगले सत्र से

झालावाड़. । अगले सत्र से कक्षा एक से 12 वीं तक नया पाठ्यक्रम लागू होगा। बदलाव की कवायद चल रही है। अब बच्चे ए से एप्पल बी से बल्ला सी से कैट नहीं, ....ए से अनन्त व बी से भारत, सी से कम्प्यूटर पढेंग़े। ऐसे ही क से कम्प्यूटर और ग से गणेश पढ़ेंगे। हमें आधुनिक विश्व के साथ चलना होगा।
शिक्षा में बदलाव की यह बात शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में विद्यार्थी सेवा एवं परामर्श केन्द्र के उद्घाटन के दौरान कही।

दिए 3 पी-सी के टिप्स
शिक्षा मंत्री ने छात्रों को पर्सनल कम्प्यूटर की तरह नहीं अपितु जीवन्त पीसी बनने को कहा। उन्होंने थ्री पी फॉर्मूला बच्चों को दिया, थ्री पी यानी...परफैक्टनेस, पेशेंस और पोलाइटनेसÓ।
इसी तरह उन्होंने जीवन में थ्री सी यानी क्रिएटिविटी, कॉन्फिडेंस और कैरेक्टर का ध्यान रखने को कहा। इन तीनों पी व सी का ध्यान रखकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की बात कही।
इससे पहले सत्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी आर्मी एवं एनसीसी नेवी के छात्रों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।
75 हजार शिक्षक लगाने की तैयारी
उधर, बारां में कलक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते कुछ अरसे में शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं, सभी जिलों में जाकर इसकी समीक्षा की जा रही है।
शिक्षा की वास्तविक एवं तथ्यात्मक जानकारी लेंगे, चर्चा होगी कि और नया क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक साढ़े चार हजार सीनियर सैकण्डरी स्कूल थे, मौजूदा सरकार ने पांच हजार और स्कूल क्रमोन्नत किए हैं।
इनके लिए व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में 75 हजार शिक्षक लगाने की तैयारी है। 33 हजार विद्यालय सहायक की विज्ञप्ति जारी कर चुके हैं, आरपीएससी से 13 हजार व्याख्याता लगाने के लिए आज ही विज्ञप्ति जारी हुई है, इनके लगने तक सेवानिवृत्त व्याख्याता लगाए जा रहे हैं। 42 हजार से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति की गई है।
बढ़ा है नौ लाख नामांकन
विद्यालयों में अव्यवस्थाओं एवं तालाबंदी होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि सरकारी विद्यालयों में इस बार नौ लाख नामांकन बढ़ा है। बोर्ड के परीक्षा परिणाम भी इस बार 15 प्रतिशत बढ़े हैं। देवनानी ने कलक्ट्रेट के सभागार में जिले के शिक्षा अधिकारियों की बैठक भी ली।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts