31 मई तक रीट के नियमों को अंतिम रूप देकर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी जाए। उन्होंने कहा कि रीट में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित मानदंडों की पालना भी की जाएगी। माना जा रहा है कि प्रदेश में रीट के माध्यम से 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
प्रदेश के 7 लाख बीएड डिग्रीधारियों से जुड़े इस मामले पर दैनिक भास्कर ने 10 माह से रीट के इंतजार में सात लाख से अधिक बीएड डिग्रीधारी शीर्षक से 28 अप्रैल को खबर प्रकाशित की थी। इसमें बीएड डिग्रीधारियों की पीड़ा को उठाया गया था। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि इस महीने के अंत तक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन और इससे संबंधित निर्धारित कार्यक्रम भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बताया कि संस्कृतशिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग अपने नियमों में समय रहते यदि संशोधन कर लेता है तो उसे भी रीट के माध्यम से भर्ती करने का विचार किया जा सकेगा। देवनानी ने जिलेवार रिक्त पदों की संख्या का आकलन करने के संबंध में भी निर्देश दिए।
विभाग ले रहा है विधि विभाग से राय
: शिक्षा विभाग रीट की प्रक्रिया शुरू करने से पहले विधि विभाग की राय भी
ले रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विधि विभाग से राय मांगी गई
है कि रीट की विज्ञप्ति शिक्षा विभाग या पंचायतीराज विभाग में से किसे जारी
करनी चाहिए। हालांकि विज्ञप्ति चाहे जो जारी करे, लेकिन रीट भर्ती परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही कराएगा।
देवनानी दी अभ्यर्थियों को राहत
- वर्ष 2014 में अध्यापक पात्रता एवं भर्ती परीक्षा नहीं होने के कारण रीट 2015 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आयुसीमा में एक वर्ष की छूट नियमानुसार देय होगी।
देवनानी दी अभ्यर्थियों को राहत
- वर्ष 2014 में अध्यापक पात्रता एवं भर्ती परीक्षा नहीं होने के कारण रीट 2015 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आयुसीमा में एक वर्ष की छूट नियमानुसार देय होगी।
- जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट 2013 के लिए आवेदन किया था। उन्हें रीट में फिर से आवेदन करना होगा, लेकिन उन्हें फीस जमा नहीं करानी होगी। उनकी आरटेट 2013 की फीस का समायोजन कर लिया जाएगा।
-जो अभ्यर्थी पूर्व में आरटेट परीक्षा उत्तीर्ण है, वे भी चाहे तो अपने परिणाम उन्नयन हेतु रीट 2015 में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि रीट एवं आरटेट परीक्षा का स्तर समान है। यदि कोई अभ्यर्थी आरटेट तथा रीट दोनों उत्तीर्ण करता है तो उसके द्वारा उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम का लाभ उसे मिलेगा।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening