Advertisement

शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, 783 शिक्षकों का समायोजन

जिलाशिक्षा अधिकारी (मा) ने प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 783 शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा में समायोजन कर दिया है। इसमें लेवल फर्स्ट सेकंड के शिक्षक शामिल हैं। समायोजित किए गए शिक्षकों का अगले माह का वेतन माध्यमिक शिक्षा के बजट से होगा। 
सूत्रों ने बताया कि शिक्षकों के समायोजन का काम जयपुर में लगे कैंप के दौरान गत 12 सितंबर काे ही कर दिया गया था, मगर डीईओ (माध्यमिक) कार्यालय की ओर से मंगलवार को कार्यालय में सूची चस्पा की गई। विभाग की ओर से 783 शिक्षकों के समायोजन का काम दो चरणों में संपादित किया गया। एडीईओ (मा) महेंद्रसिंह परिहार ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक में सेटअप परिवर्तन होने वाले शिक्षकों की संख्या ढाई हजार के आसपास है। पहले चरण 783 शिक्षकों का समायोजन किया गया है। शेष बचे शिक्षकों का समायोजन विधानसभा सत्र के बाद किया जाएगा। 

216 

114 

लेवल सेकंड 

उनशिक्षकों का समायोजन किया गया जो स्कूलों के मर्ज होने से पूर्व प्रा./मा. शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। 

वे शिक्षक समायोजित हुए हैं, जिनका डीईओ (प्राथमिक) से डीईओ माध्यमिक में सेटअप की सूची में नाम था। 

191 

ग्रेड थर्ड पीटीआई 

उनग्रेड थर्ड शारीरिक शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी (मा) ने समायोजन कर दिया है, जो मर्ज हुए माध्यमिक स्कूलों में गए। इन स्कूलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन कर दिया है। इनमें से कुछ को यथावत ब्लॉक में रखा है, जबकि कुछ पीटीआई को दूसरे ब्लॉक में लगाया गया है। 

193 

260 

लेवल फर्स्ट 

उनशिक्षकों का समायोजन किया गया, जो स्कूलों के मर्ज होने से पूर्व प्रा./मा. शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। उन्हें स्थायी रूप से माध्यमिक शिक्षा में लगा दिया गया है। 

शिक्षक नियम 6डी के तहत डीईओ (प्रा) चूरू की जारी की गई सूची से डीईओ (मा) में समायोजित किए गए। इनका भी माध्यमिक शिक्षा विभाग में सेटअप चेंज कर दिया गया है। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts