Advertisement

आरएएस प्री परीक्षा 21 अक्टूबर को,आरपीएससी जुटा तैयारियों में

जयपुर। आरपीएससी की ओर से 21 अक्टूबर को आरएएस की प्री परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसकी सुरक्षा को लेकर आरपीएससी ने अभी से तैयारियां करना शुरू कर दिया है। शहर के ओटीएस संभागार में पूर्व प्रशासनिक सचिव एम.एल.मेहता की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत रकते हुए आरपीएससी चेयरमैन ललित के पवार ने ये जानकारी दी।

परीक्षा केन्द्रों में रहेगी सुरक्षा
आरपीएससी की ओर से 21 अक्टूबर को होने वाली आरएएस प्री परीक्षा को लेकर सुरक्षा से जुढी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आरपीएससी चेयरमैन ललित के पवार ने बताया कि पेपर की सुरक्षा से लेकर परीक्षा केन्द्रों तक सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाओं अभी से तैयार कर ली गई है। आरपीएससी चेयरमैन ललित के पवार का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से सम्बन्धित अधिकारियों से लेकर पुसिस महकमा और जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी। ऐसे में आरपीएससी चेयरमैन ललित के पवार ने भरोसा जताया है कि आरपीएससी की किसी भी परीक्षा में किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं आएगी।
पहले भी आ चुकी हैं शिकायते
गौरतलब है कि आरपीएससी के चेयरमैन रहते हुए हबीब गौरांग पर पेपर आउट करने का मामला अभी तक कोर्ट में चल रहा है। जिसके बाद आरपीएससी की परीक्षाओं पर सवाल खडे हो गए थे।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts