Advertisement

16 शिक्षकों के पद रिक्त होने पर आक्रोश, लगाया ताला

शिक्षकोंकी कमी के विरोध में आदिवासी भील बाहुल्य क्षेत्र मंडेसरा में सोमवार को ग्रामीणों और अभिभावकों ने सीनियर सेकंडरी स्कूल भवन के कमरों पर प्रार्थना सभा के दौरान ताले लगा दिए और शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। स्टूडेंट्स को अपने घरों पर ले गए। इससे पूर्व स्टूडेंट्स ने मुख्य प्रवेशद्वार के बाहर जमकर नारेबाजी की। 

इसकी सूचना एसडीएम सुबोधशिवहरे को मिली, तो वह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों, अभिभावकों से लगभग 3 घंटे वार्ता चली, जिसमें शिक्षकों को अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में अध्यापक नहीं होने से स्टूडेंटस की पढ़ाई बाधित हो रही है। बाद में एसडीएम के समझाने पर ताला खोला गया। संस्थाप्रधान रघुवीरसिंह ने बताया कि स्कूल में 317 स्टूडेंटस का नामांकन है, इसके लिए 5 सेकंडरी सेटअप और 2 प्राथमिक शिक्षा के टीचर कार्यरत है। कुल 22 पद स्वीकृत है और 16 पद खाली हैं। 

गतदिनों दिया था ज्ञापन: सरपंचबंशीलाल भील के नेतृत्व में ग्रामीणों और स्टूडेंटस ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ज्ञापन दिया था और चेतावनी दी थी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो, 21 सितंबर को स्कूल बंद किया जाएगा। जिस पर सोमवार को स्कूल के कमरों को ताला लगाकर बंद कर दिया गया। 

^आसपासके गांवों से प्राथमिक शिक्षा के चार शिक्षक मंडेसरा स्कूल में लगाने के प्रस्ताव बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिजवाए गए हैं, जहां से उनका आदेश जारी होगा। -सुबोधशिवहरे, एसडीएम, रावतभाटा 

रावतभाटा. मंडेसरा स्कूल के गेट पर ग्रामीणों ने लगाया ताला, जिसे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाकर खोला।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts