Advertisement

डीपीसी के चयन आदेश जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

माध्यमिक शिक्षा विभाग में सैकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर 17 जुलाई को अजमेर में संपन्न हुई डीपीसी के चयन आदेश जारी किए गए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल की ओर से जारी चयन आदेश के मुताबिक वर्ष 2015-16 के रिक्त पदों पर हिंदी के 1640, अंग्रेजी के 358, जीव विज्ञान के 425, भौतिक विज्ञान 290 और गृह विज्ञान के चार सैकंड ग्रेड अध्यापकों को व्याख्याता चयनित किया गया है। इसी डीपीसी के साथ पिछले दो वर्ष की रिव्यू डीपीसी कर वंचित रहे लगभग 100 सैकंड ग्रेड को व्याख्याता बनाया गया है। इनकी चयन सूची भी जल्द ही जारी होने की संभावना है।

शिक्षा विभाग में पांच हजार नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता के रिक्त पद जल्द ही भरने के लिए 17 जुलाई को डीपीसी कर 19 जुलाई को चयन आदेश जारी किए गए है। चयन सूचियां सभी उपनिदेशकों को भेजकर चयनित सैकंड ग्रेड का वर्तमान कार्यरत स्कूल की जानकारी मांगी गई है ताकि पदोन्नत व्याख्याताओं को जल्द ही पदस्थापन दिया जा सके।। सू्त्रों ने बताया कि विभाग में शेष विषयों के व्याख्याता पदों पर डीपीसी की तैयारी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में चल रही है। इसी जुलाई माह में सभी विषयों की डीपीसी करने का लक्ष्य रखा है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts