About Us

Sponsor

वरिष्ठ अध्यापक के 6468 पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा 2016 समय पर होगी

अजमेर. गुर्जर आरक्षण को लेकर कोर्ट में लंबित प्रकरण का असर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड प्रतियोगी परीक्षा 2016 के आयोजन पर नहीं पड़ेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजन समय पर कराएगा, लेकिन परीक्षा का परिणाम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग बाद में जारी करेगा।
आयोग द्वारा शिक्षकों के 6468 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 3 मई तक करने जा रहा है। एसबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 का आयोजन स्थगित कर दिया था। इसके बाद प्रदेश भर में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड 2016 को लेकर भी अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति थी।
ऐसे में आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार ने संकेत दिए हैं कि आयोग तय समय सीमा में ही यानी 26 से 28 अप्रैल और इसके बाद 1 से 3 मई 2017 तक वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड प्रतियोगी परीक्षा 2016 का आयोजन कराएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। पूरे प्रदेश में इस परीक्षा का करीब पौने नौ लाख अभ्यर्थियों को इंतजार है।
तीसरी बार बढ़ी है तिथि
- सर्वप्रथम आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन की तिथि 20 से 25 नवंबर 2016 तक तय की थी, लेकिन परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता नहीं होने के कारण आयोग ने इस तिथि को परीक्षा का आयोजन नहीं किया था।
- दूसरी बार आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन की तिथि 13 से 18 मई तय की। बाद में इसे स्थगित कर दिया गया
- अब तीसरी बार इस परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 3 मई तक किया जाना तय किया गया है।
आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन समस्त जिला मुख्यालयों पर होगा। इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग यथासमय जारी करेगा। आयोग द्वारा कुल आठ विषयों के पदों के लिए यह भर्ती की जानी है।
आयोग को प्राप्त कुल 6468 पदों में सर्वाधिक 2295 पद संस्कृत विषय के हैं। इसके बाद सामाजिक विज्ञान विषय के 1531 पदों तथा हिंदी विषय के 1269 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे कम पंजाबी विषय के 18 पद हैं। अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होनी है। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के आएंगे।
विषय पद
हिंदी 1269
अंग्रेजी 626
गणित 442
विज्ञान 248
सामाजिक विज्ञान 1531
संस्कृत 2295
उर्दू 39
पंजाबी 18
कुल 6468
परीक्षा तय समय पर ही होगी
''वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड प्रतियोगी परीक्षा 2016 का आयोजन तय समय पर ही होगा। एसबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए* आदेशों का आयोग अध्ययन करा रहा है। इस परीक्षा का परिणाम आयोग कोर्ट के आदेश के बाद जारी* करेगा।'' - डॉ. ललित के. पंवार, अध्यक्ष, आरपीएससी
-शिक्षकों के 6468 पदों के लिए होनी है परीक्षा, परिणाम कोर्ट आदेश के बाद होगा जारी

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts