उदयपुर.रीट के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के 11 लाख से अधिक बीएड बीएसटीसी डिग्रीधारियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 52 हजार पद खाली पड़े हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई तक प्रदेश में 2,42,172 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 1,90,171 पद भरे हुए हैं और 52, 001 पद खाली पड़े हैं। इतने पद खाली पड़े होने के बावजूद विभाग अभी तक रीट का आयोजन नहीं कर पाया है।
Important Posts
Advertisement
प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों की कमी , असर शिक्षा व्यवस्था पर
बीकानेर राज्य की स्कूलों में शिक्षकों की कमी का असर शिक्षा व्यवस्था पर है। अभी प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों की कमी है। एक तरफ राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों की तरह सभी सुविधाओं देकर आधुनिक बनाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ हालत यह है कि इन स्कूलों मे पढ़ाने के लिए शिक्षको की भारी कमी है।
बोनस अंकों पर टिका रीट से शिक्षक बनने का सपना
जयपुर राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए पिछले माह आयोजित की गई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा में आए गलत सवालों ने परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बोर्ड ने गलत प्रश्नों को डिलीट करके इनके अंकों को अन्य प्रश्नों में बांटने का निर्णय लिया है जबकि परीक्षार्थी गलत प्रश्नों के बदले बोनस अंक दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा
सवाईमाधोपुर| राजस्थानशिक्षक संघ (सियाराम) की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा 3 अप्रैल को भरतपुर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय महिला संगोष्ठी, 4 अप्रैल को राजस्थान शिक्षक जागृति यात्रा का सवाई
12वीं की परीक्षाएं पूरी, मई के पहले सप्ताह में आ सकता है पहला परिणाम
अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी कला वर्ग की परीक्षाएं मंगलवार को पूरी हो गईं। इसके साथ ही बोर्ड की सभी परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। बोर्ड अब परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने में जुट गया है।
सेवा नियमों में बिना संशोधन ही प्रिंसिपल डीपीसी की तैयारी
जानिए, सामने अाई बड़ी विसंगति संस्कृत शिक्षा विभाग में गत वर्ष लागू किए गए सेवा नियमों में संशोधन के बिना ही राज्य सरकार प्रिंसिपल की डीपीसी करने जा रही है। इस संबंंध में उप सचिव अाभा बेनीवाल ने विभाग के डायरेक्टर मधुसूदन शर्मा से तत्काल प्रस्ताव मांग लिए हैं।
पसंद की जगह तबादला चाहिए, छात्रों से अच्छा प्रदर्शन कराइए
राजस्थान में स्कूल शिक्षकों का तबादला अब जल्द ही उनके छात्रों के
प्रदर्शन से तय होगा। राज्य शिक्षा विभाग ने तबादले के संबंध में नीति बनाई
है। इसके मुताबिक जिन शिक्षकों के छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा में उनके
नंबरों का प्रतिशत और NTSESTSE में चुनाव होगा, उन शिक्षकों को उनकी मनपसंद
जगह पर तबादला दिया जाएगा।
वेतन बजट आवंटन की मांग
बारां | जिलेके प्राथमिक शिक्षकों का एकमुश्त वार्षिक बजट आवंटित करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री शिक्षा निदेशक बीकानेर को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष गिरिराज नागर जिलामंत्री महावीर मीणा ने पत्र प्रेषित किया है। शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष बृजगोविंद टेलर जिला कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने
REET 2015 : बोर्ड ने निरस्त किए 30 प्रश्न, यहां देखें जारी हुई ANSWER KEY
अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा रीट की उत्तर कुंजी शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जारी की। उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई है। शिक्षा बोर्ड ने दोनों स्तर की परीक्षा के प्रश्न-पत्रों से कुल 30 सवाल निरस्त कर दिए हैं।
रीट में डिलीट सवालों के बोनस अंक मिलेंगे
जयपुर | रीट में अंतिम रूप से निरस्त होने वाले प्रश्नों की एवज में अभ्यर्थियों को आरटेट के नियमानुसार बोनस अंक दिए जाएंगे। यह घोषणा सोमवार को शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में की।
शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे
जयपुर। रीट परीक्षा-2015 के निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे। भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सदन में कहा कि रीट में कुल 32 सवालों पर आपत्ति आई थी, कमेटी उन सवालों पर विचार कर रही है। निरस्त सवालों के बदले अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
वकील सोली सोराबजी नहीं आने के कारण COURT ने 6 April को तारिख दी हे
वकील सोली सोराबजी नहीं आने के कारण COURT ने 6 April को तारिख दी हे साथ मे ये भी बोला है.के आगे कोई बात सरकार की नही सुनी जायेगी, यदि 6 को नही आये तो। नरेश नामा
कोर्ट और सरकार पर से तो भरोसा ही उठ गया है बार-बार तारीख पे तारीख.....
कोर्ट और सरकार पर से तो भरोसा ही उठ गया है बार-बार तारीख पे तारीख....._नेक्स्ट_डेट_6अप्रैल सरकारी वकील को नं भेजकर सरकार अपनी मंशा स्पष्ट कर चुकी हैन ही सरकार फैसला करवाना चाहती है न ही कोर्ट फैसला करना चाहता
रीट परीक्षा के निरस्त प्रश्नों की एवज में नियमानुसार बोनस अंक दिए जाएंगे - शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर, 28 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने सोमवार को
विधानसभा में आश्वस्त किया कि रीट परीक्षा 2016 में अंतिम रूप से निरस्त
होने वाले प्रश्नों की एवज में अभ्यर्थियों को वर्ष 2011-12 के नियमों के
अनुरूप ही बोनस अंक दिये जायेंगे।
विद्यार्थी मित्रों को दुबारा संविदा पर लगाने का दिया भरोसा
घाटोल| विद्यार्थीमित्र शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर बुधवार को जयपुर स्थित विधानसभा का घैराव किया। जिलाध्यक्ष गणपत कटारा ने बताया कि घैराव करने के बाद विद्यार्थी मित्रों से वार्ता नहीं की गई। जिस पर विद्यार्थी मित्र शिक्षा संकुल की पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।
सरकार ने कहा, जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद
अलवर. मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित 67 राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 52 पद रिक्त हैं। इनमें 42 द्वितीय श्रेणी, 9 तृतीय श्रेणी और एक पद शारीरिक शिक्षक का है। इन पदों को तय प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा। मुण्डावर विधायक धर्मपाल चौधरी की ओर से पूछे गए सवाल पर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा को यह जानकारी दी।
Teachers of private school will do duty :
आठवीं कक्षा के छात्रों की चल रही प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा में वीक्षकों की कमी के चलते अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की डयूटी लगाई जा सकेगी। जयपुर जिले में परीक्षा के संचालन के लिए सामने आई वीक्षकों की कमी को देखते हुए बीकानेर स्थित पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय ने यह विशेष अनुमति दी है।
स्कूलों को बंद किया तो शिक्षक करेंगे आंदोलन
झुंझुनूं | राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) की जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखाओं की संयुक्त बैठक में जिले के 253 स्कूलों को एकीकरण के नाम पर बंद करने का विरोध करते हुए आंदोलन का निर्णय किया गया है। शिक्षक भवन में जिलाध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने कहा कि कम नामांकन को आधार बनाकर जिले में स्कूलों को बंद करने की साजिश चल रही है। इससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रीश्री रविशंकर की ओर से सरकारी स्कूलों को बंद कर देने तथा उनमें पढ़ने वालों के नक्सली बनने के बयान की निंदा की गई।
प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षक मूल स्थान पर नहीं गए तो रुकेगा वेतन
भरतपुर. दूसरे विभागों में व्यवस्थार्थ या प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों को अब मूल विभाग में जाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण ने निर्देश जारी किए हैं।
चार हजार चयनित पीटीआई को नियुक्ति नहीं दे रहा शिक्षा विभाग
जयपुर | राजस्थानलोक सेवा आयोग की ओर से तीन साल पहले शुरू की गई पीटीआई द्वितीय और तृतीय श्रेणी की भर्ती को सरकार अब तक पूरी नहीं कर पाया है। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियोंं की जनवरी में काउंसलिंग तक हो चुकी है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग अभी तक चयनितों को नियुक्ति नहीं दे रहा है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा