जयपुर। सरकारी स्कूलों में समय बढाने,स्टाफिंग पैटर्न की विसंगती और अन्य समस्यों को लेकर शिक्षकों ने सरकार को घेरने के लिये राजधानी जयपुर में रैली निकाली। रामनिवास बाग से शुरू हुई रैली,उद्योग मैदान में आमसभा के रूप में तबदील हो गई। समय बढाने का विरोध सराकरी स्कूलों में समय बढाने के फरमान पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया है। शिक्षकों का कहना है कि स्टाफ की कमी के चलते समय बढाना जायज नहीं है।
Important Posts
Advertisement
शिक्षकों को मिल सकता है जल्द वेतन
दौसा|विद्यालय एकीकरणमें समन्वित प्राथमिक एवं उप्रावि में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा के पूल मद के शिक्षकों को जुलाई अगस्त के वेतन का भुगतान 5 सितंबर तक दिलाने का जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है। शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश महामंत्री दामोदर शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमवती शर्मा से मिलकर पूल मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान कराने एवं एक विद्यालय में दो-दो शारीरिक शिक्षक लगाने की समस्या का समाधान करने की मांग की।
शिक्षकों का जयपुर में प्रदर्शन कल
रामगंजमंडी। विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से शुक्रवार को जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें उपखंड क्षेत्र से 250 शिक्षक शामिल होंगे। ये शिक्षक गुरुवार रात को ट्रेन से जयपुर रवाना होंगे। उपशाखा अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़ ने बताया कि स्कूलों का समय बदलने, दो साल पहले लगे शिक्षकों को अभी तक नियमित नहीं करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर यह प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जा रहा है। क्षेत्र से शिक्षक ट्रेन से जयपुर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होंगे।
सहायक भर्ती में कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर जवाब तलब
शाहपुरा| हाईकोर्टने स्थानीय निवासी सांवरमल की याचिका पर सुनवाई करते हुए विद्यालय सहायक भर्ती में संविदा पर लगे कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर शिक्षा निदेशक सहित जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। याचिका में एडवोकेट संदीप कलवानियां ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने संविदाकर्मियों को सरकारी नौकरी में स्थायी करने के लिए विद्यालय सहायक के 30 हजार 522 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
जयपुर धरना देने जाएंगे शिक्षक
बूंदी| राजस्थानशिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक मालनमासी बालाजी मंदिर परिसर में संयुक्त महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष अनीस अहमद की अध्यक्षता में हुई। मोर्चा संयोजक घनश्याम नकलक ने बताया कि सात सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक माह से आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है। 9 अगस्त से जयपुर शिक्षा संकुल के बाहर प्रतिदिन जिलेवार क्रमिक धरना दिया जा रहा है।
क्रमिक अनशन में भाग लेंगे शिक्षक
बारां| शिक्षाशिक्षक बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 31 अगस्त को जयपुर में शिक्षा संकुल पर क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसके लिए जिले के राजस्थान शिक्षक शेखावत, प्रगतिशील, अंबेडकर, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी 30 अगस्त को रवाना होंगे।
रीट की विज्ञप्ति इसी महीने जारी नहीं हुई तो प्रदेश में आंदोलन
भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं 15लाख नौकरियों के वादे से मुकरी राज्य सरकार के विरोध में बेरोजगार
युवा उतर आए हैं। युवाओं ने अब सत्याग्रह की शुरुआत की है। राजस्थान
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारी बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के लिए
सोमवार को सीकर पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने बेरोजगार युवाओं से
संपर्क कर अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। कुछ बेरोजगारों को सीकर जिले
की जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में शिक्षकों ने रखी समस्याएं
सागवाड़ा|राजस्थानशिक्षकसंघ राष्ट्रीय की बैठक पंचायत समिति सभागार में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश के सभाध्यक्ष महावीर प्रसाद सिंघल थे। अध्यक्षता प्रदीप गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि उपशाखा अध्यक्ष नवनीत भट्ट, प्रवीण जैन, लक्ष्मीकांत जोशी, खुशपाल शाह, देवीलाल पाटीदार भरतलाल पाटीदार थे। प्रकाश व्यास ने स्वागत किया।
शिक्षकों की कमी के चलते धरने पर बैठे छात्र, स्कूल को लगाया ताला
सीकर : राजस्थान सीकर के मंगलूणा गांव के राजकीय स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते विधार्थियों ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। गांव की सरपंच ओम देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों और विधार्थियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। और आंदोलनरत छात्र स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए।
शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
नागौर, 24 अगस्त। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय नागौर की बैठक दोपहर 3 बजे स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठौड़ी कुआं में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता अरविन्द व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष चितौडगढ़ एवं जिलाध्यक्ष पुखराज भाटी ने संबोधित किया। बैठक में 28 अगस्त को जयपुर में संघ की विशाल रैली की योजना एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता अरविन्द व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष चितौडगढ़ एवं जिलाध्यक्ष पुखराज भाटी ने संबोधित किया। बैठक में 28 अगस्त को जयपुर में संघ की विशाल रैली की योजना एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई।
साल में दो बार होगा शिक्षकों का मूल्यांकन
सीकर
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अपना मूल्यांकन अब साल में दो बार
ही करना होगा। पहला मूल्यांकन जनवरी व दूसरा मूल्यांकन जुलाई तक करना होगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक अप्रेजल (मूल्यांकन) फॉर्म में संशोधन कर
दिया है।
फॉर्म अब स्कूलों में भिजवाने की तैयारी की जा रही है।
स्टाफिंग पैटर्न में उलझा शिक्षा विभाग
जोधपुर
स्टाफिंग पैटर्न को लेकर शिक्षा विभाग उलझ गया है। मर्ज हुए स्कूलों में
स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक हो गए हैं। ऐसे शिक्षकों को अन्यत्र न तो
स्थानांतरित किया जा रहा है और न ही उनकी वेतन संबंधित समस्याओं का
निस्तारण हो रहा है।
जबकि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक संगठनों ने अवगत करवा
दिया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
कम्प्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों को सहायक भर्ती में शामिल करें
शाहपुरा |
विद्यालयसहायक भर्ती में संविदा पर लगे कम्प्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों को
शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों ने हाई काेर्ट में याचिका दायर कर भर्ती
में शामिल करने की गुहार लगाई। अभ्यर्थी सांवरमल, अमृतलाल आदि के एडवोकेट
संदीप कलवानियां ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने संविदाकर्मियों को
सरकारी नौकरी में स्थायी करने के लिए विद्याालय सहायक के 30 हजार 522 पदों
के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें सरकारी स्कूलों में संविदा पर
लगे अभ्यर्थियों को ही बोनस अंक देकर भर्ती में शामिल किया गया है।
रैली की तैयारियों में जुटे शिक्षक
सिरोही। शहर के डाक बगला में प्रदेश के आव्हान पर
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रिय के नत्थाराम रिणवा प्रदेश सह संगठन
मंत्री,पृथ्वी राजपुरोहित उप सभाध्यक्ष, शिवदन्त आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष,
छगनलाल माली संभाग संगठन मंत्री, बलवंतसिंह राजपुरोहित मंडल संयुक्त मंत्री
व जिला अध्यक्ष प्रदीपसिंह गोहिल का सानिध्य में प्रेस वार्ताकर जिसमें 10
सूत्री मांगो पर चर्चा की गई। जिसमें जिला सिरोही की और से प्रत्येक
उपशाखाओं पर जिला पदाधिकारियों द्वारा प्रवास कर शिक्षकों को जागरूक कर 28
अगस्त को जयपुर में होने वाले विशाल आन्दोलन व रेली में भाग लेगे।
स्कूल में शिक्षक नहीं : छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी का किया घेराव, जाम लगाया
कोटा. कोटा के निकट मानस गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में
शिक्षक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा
अधिकारी का घेराव किया। विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के
सामने रावतभाटा रोड पर पौन घंटे जाम भी लगाकर प्रदर्शन किया।
नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त नहीं करने का विरोध
झालावाड़|
शिक्षकसंघर्ष समिति की बैठक आनंदधाम मंदिर झालरापाटन में बुधवार को आयोजित
की गई। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों के 2 वर्ष 11 माह बाद भी सरकार द्वारा
परिवीक्षाकाल समाप्त नहीं करने और शिक्षकों के स्थायीकरण वेतन नियमितिकरण
नहीं करने का विरोध किया गया। बैठक में शिक्षक महेश चौधरी, विनोद पाटीदार,
श्याम प्रताप सिंह, श्रीराम शर्मा, परवेश यादव ने बताया कि प्रकरणों का
निस्तारण नहीं होने शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मांगा वेतन और स्थायीकरण
परिवीक्षाकालपूरा
होने के बाद भी बढ़ा वेतन स्थाई नहीं किए जाने से नाराज ब्लॉक के शिक्षकों
ने बुधवार को एसएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दोपहर
बाद शिक्षक एसएसए कार्यालय परिसर में एकत्र हुए तथा सरकार विभागीय
अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
नकल मामला : तीन शिक्षक व एक पटवारी गिरफ्तार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
राजसमंद लेखा परीक्षा में हाइटैक नकल के मामले में पुलिस ने तीन शिक्षकों व एक पटवारी को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपित को उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन जालोर से पकड़ा गया। आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद दो और शिक्षकों व एक छात्र को नामजद किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक ओम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोला, सांचौर (जालोर) निवासी मनोहर पुत्र रूपाराम सुथार चितलवाना (जालोर) में शिक्षक है। दूसरा आरोपित भादरूणा, गोदारों की ढाणी जाब (जालोर) निवासी रामनिवास पुत्र भैराराम विश्नोई कारोला सरकारी विद्यालय में तैनात है।
रीट के सिलेबस से राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान, तीसरी कैटेगरी का भी विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
बीएड डिग्रीधारियों ने उठाई मांग, रीट के सिलेबस में शामिल हो राजस्थान का सामान्य ज्ञान, रीट की तीसरी कैटेगरी का भी विरोध
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।
गाइडलाइन : रीट में पास होने के लिए जरूरी होंगे 60% अंक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जयपुर. शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइन में यह प्रावधान है। प्रदेश में संभवत यह पहली बार होगा जब किसी भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक टेट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है। रीट और आरटेट की परीक्षा का स्तर समान है। इसको देखते हुए सरकार ने रीट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा