Advertisement

Good news 7th pay commission Highlights : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-rajasthan.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

आठवीं कक्षा के नियमो में संशोधन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

आठवीं कक्षा के नियमो में संशोधन
जयपुर । आठवीं कक्षा तक फेल नहीं करने की व्यवस्था बदलें शिक्षा अधिकार कानून (आरटीई) के पहली कक्षा से आठवीं तक छात्र को फेल नहीं करने के नियम में संशोधन होना चाहिए। तभी जाकर स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही छात्रों की नींव मजबूत हो सकती है। बैठक में प्रदेश के 17 जिलों के शिक्षा अधिकारी, शिक्षाविद,उच्च शिक्षा के विशेषज्ञ, बीईईओ, डाइट प्राचार्य,एनसीईआरटी के प्रतिनिधि समेत अन्य विशेषज्ञों ने देश की शिक्षा नीति के निर्धारण में इन बातों को शामिल करने के सुझाव दिए।

अब प्रोबेशनर ट्रेनी को मिलेंगे नियमित कर्मचारी के समान वेतन-भत्ते : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अब प्रोबेशनर ट्रेनी को मिलेंगे नियमित कर्मचारी के समान वेतन-भत्ते
जयपुर हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को दो साल तक प्रोबेशन अवधि के दौरान स्थाई मानदेय देने के नियम असंवैधानिक मानकर निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने सरकार को नियमित व तदर्थ आधार पर नियुक्त होने वाले सभी कर्मचारियों को दो साल की प्रोबेशन अवधि में नियमित कर्मचारियों के समान वेतन व सभी भत्ते देने के आदेश दिए हैं।

विद्यालय सहायक भर्ती के आवेदन में आई अड़चन, अब 8 से शुरू होंगे आवेदन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

विद्यालय सहायक भर्ती के आवेदन में आई अड़चन, अब 8 से शुरू होंगे आवेदन
जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने विद्यालय सहायक भर्ती की तैयारी समय पर पूरी नहीं की। ऐसे में विभाग को इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ गई। पहले 5 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे, लेकिन अब 8 अगस्त से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर रहेगी।
विद्यालय सहायक के 33,493 पदों के लिए भर्ती होगी

विद्यालय जल्दी लें गैस कनेक्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

विद्यालय जल्दी लें गैस कनेक्शन
जैसलमेर | एबीइइओपंचायत समिति जैसलमेर बंशीलाल सोनी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से गैस कनेक्शन लेने के लिए पाबंद किया। जिन संस्था प्रधानों ने गैस कनेक्शन का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा नहीं करवाया। वो गैस कनेक्शन लेकर तत्काल जमा कराए। राज्य सरकार के अनुसार 1 जुलाई से कुकिंग कीमत में वृद्धि की गई हैं। प्राथमिक के लिए 3.76 एवं उच्च प्राथमिक के लिए 5.64 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रति दिन कर दी गई हैं।

आरएएस प्री 2013 : कब खत्म होगा चार लाख अभ्यर्थियों का इंतजार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अजमेर। राजस्थानलोक सेवा आयाेग द्वारा पूर्व में निरस्त की गई अारएएस प्री 2013 के आयोजन की गेंद सरकार के पाले में डाल दी गई है। कार्मिक विभाग ने आयोग के अध्यक्ष और दोनों सदस्यों के पत्रों के बारे में सरकार को जानकारी दे दी है। सरकार ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे यह तय माना जा रहा है यह परीक्षा के लिए प्रदेश की प्रतिभाओं को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

छात्रवृति के आवेदन पत्र नोडल पर उपलब्ध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

छात्रवृति के आवेदन पत्र नोडल पर उपलब्ध
करौली|माध्यमिकशिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी पीआर सैनी ने बताया है कि सत्र 2015-16 में वितरित की जाने वाली छात्रवृति के आवेदन पत्रों के प्रारुप मय निर्देश नोडल केंद्रों पर भेजे जा चुके हैं। इस सत्र उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवदेन आॅनलाइन होंगे। अतः जिले के समस्त माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, राजकीय एवं अराजकीय विद्यालय अपने ब्लाॅक नोडल केन्द्रों पर जाकर आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का प्रारुप प्राप्त कर नियत दिनांक तक आवेदन पत्र आॅनलाईन करें एवं छात्रवृति प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय में जमा कराएं।

शिक्षकों को फिर ट्रांसफर में सुनवाई की उम्मीद : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिक्षकों को फिर ट्रांसफर में सुनवाई की उम्मीद
बांसवाड़ा माध्यमिकशिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर-प्रमोशन होने के बाद असंतुष्ट शिक्षकों से परिवेदना मांगी है। ऐसे शिक्षकों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है। इसके जरिए फिलहाल सरकार ने नाराज शिक्षकों को एक मौका दे दिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिकाॅर्ड तबादले हुए हैं। जिसमें 90 फीसदी तबादले विधायकों ओर मंत्रियों की डिजायरों से हुए हैं। जहां से शिक्षक ने तबादला लिया है, सामने वाली जगह से किसी किसी को अन्य जगह के लिए हटाया है। डिजायर वाले शिक्षक को तो मनचाही पोस्टिंग मिली, लेकिन जिसे हटाया है, वह असंतुष्ट हो गया है। ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों से 10 अगस्त तक परिवेदना देने काे कहा है। हालांकि परिवेदनाओं पर कितना अमल होगा और कहां तक देखी जाएगी, यह बाद की बात है।

कैसी व्यवस्था, कहीं एक नहीं और कहीं सैकड़ों स्कूलों में दो-दो संस्था प्रधान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

कैसी व्यवस्था, कहीं एक नहीं और कहीं सैकड़ों स्कूलों में दो-दो संस्था प्रधान
अलवर राज्य के 1400 से अधिक राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक विद्यालय में दो-दो संस्था प्रधान हो गए हैं। नगर पालिका की आचार संहिता के चलते इनका पदस्थापन अधर में है। नव नियुक्त प्रधानाचार्यों ने अपना चार्ज ले लिया है जिसके चलते प्रधानाध्यापकों का वेतन कहां से मिलेगा, इसके कोई आदेश नहीं है। अलवर जिले में एेसे सीनियर माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 54 है। इसमें बहुत से प्रधानाध्यापक पातेय वेतन वाले हैं जिनकी डीपीसी 20 दिसम्बर 2013 से अटकी हुई है।

2015-16 से 8वी बोर्ड अनिवार्य : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

2015-16 से 8वी बोर्ड अनिवार्य कर दी गई है।

मैग्जीन पढ़ते और टीवी देखते लो मार्कशीट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

मैग्जीन पढ़ते और टीवी देखते लो मार्कशीट
अजमेर। शिक्षा बोर्ड कार्यालय में अंकतालिका एवं अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि लेने आने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों और अभिभावकों को बोर्ड परिसर मे आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी। सुविधायुक्त कमरे में टीवी लगाने के अलावा पत्र-पत्रिकाएं रखवाई जाएंगी। विद्यार्थियों को खुले में इधर-उधर वक्त नहीं बिताना पड़ेगा।

हाईटेक नकल नेटवर्क : इधर पेपर आया, उधर हल किया : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बाड़मेर/उदयपुर। जिले में राज्य स्तरीय नकल गिरोह पिछले एक दशक से सक्रिय है। सुनियोजित तरीके से व्यवसायिक रूप ले चुके इस गिरोह के सरगना जगदीश ढाका से जुड़े सक्रिय लोगों की संख्या 40 से अधिक है।
जो राज्य के एक दर्जन से अधिक जिलों में फैले हुए हैं। जगदीश ढाका बीते एक दशक से प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल का नेटवर्क चला रहा है। जगदीश स्वयं सरकारी शिक्षक रह चुका है।

पुरस्कृत होंगे सरकारी स्कूल : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

पुरस्कृत होंगे सरकारी स्कूल
बीकानेर । प्रदेश में उत्कृष्ट परिणाम और शैक्षणिक गुणवत्ता वाले सरकारी विद्यालयों को पुरस्कृत करने के लिए मंडल उपनिदेशकों व जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।
प्रथम तीन स्थान प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रस्ताव को दो-दो प्रतियों में जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित मंडल उपनिदेशकों को भेंजेगे जो इनकी समीक्षा कर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजेगा।
एक बार राज्य, जिला व मंडल स्तर पर पुरस्कृत हो चुके विद्यालय अगले सालों के लिए पुरस्कार के पात्र नहीं होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल ने इस प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

जर्जर स्कूलों की सूचना भिजवाने के निर्देश : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जर्जर स्कूलों की सूचना भिजवाने के निर्देश
जालोर | भारीबारिश और पानी के भराव के कारण क्षतिग्रस्त हुए सरकारी स्कूलों की सूचना तीन दिन के भीतर संस्था प्रधानों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि जालोर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ जिले में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालयों में भारी बरसात के कारण पानी के भराव हो जाने के कारण कक्षा

15 किलोमीटर दूर सरकारी स्कूल, बेटियों ने पॉकेट मनी खर्च कर लगाई स्कूल बस : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15 किलोमीटर दूर सरकारी स्कूल, बेटियों ने पॉकेट मनी खर्च कर लगाई स्कूल बस
पाटन. सरकारी स्कूलों के बेटे-बेटियों की इस पहल को शिक्षा के लिए क्रांति ही कहेंगे। पाटन के जमुना देवी पांडेय राजकीय स्कूल की बेटियों ने पॉकेट मनी से स्कूल बस लगाई है। पाटन के जमुना देवी स्कूल में करीब 15 किमी के एरिया से बेटियां पढ़ने आती हैं। परिवहन का साधन नहीं होने से छेड़छाड़ के अलावा दूसरी मजबूरी है कि निजी स्कूल का रास्ता अख्तियार करना। जाहिर सी बात है इसमें ज्यादा रुपए खर्च होते हैं। इसलिए शिक्षकों ने प्रेरित किया तो स्कूल की बेटियों ने तय किया कि वे अपने दम पर स्कूल बस लगाएंगी। बस मालिक को हर महीने 35 हजार रुपए किराया देना होता है। किराया आपस में बेटियां हर महीने बस मालिक को करीब 18 हजार रुपए का पेमेंट करती हैं।

100 विद्यार्थी पर एक शिक्षक, जड़ा ताला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

100 विद्यार्थी पर एक शिक्षक, जड़ा ताला
भास्कर न्यूज. अरनोद | उपखंडक्षेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत के खजूरी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर सोमवार को ग्रामीणों विद्यालय के छात्रों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल आठवीं तक है, जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन लंबे समय से स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला संभाग स्तर के अधिकारियों से रिक्त पद भरने की मांग की। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। बच्चों का भविष्य अंधकार में देख कर अभिभावकों में रोष है।

आधे से भी कम बैठे परीक्षा में परीक्षार्थियों की उम्मीद दोगुनी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

आधे से भी कम बैठे परीक्षा में परीक्षार्थियों की उम्मीद दोगुनी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 रविवार को 24 केंद्रों पर दो पारियों में संपन्न हुई। इस परीक्षा में 50 फीसदी से कम अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। जिला परीक्षा समन्वयक हरिराम मीणा ने बताया कि परीक्षा के दौरान निगरानी बरतने के लिए सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई गई।

बीईईओ पदों पर वंचितों के साक्षात्कार कल से : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर| बीईईओ के पदों पर वंचित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पांच और छह अगस्त को होंगे।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बी.एल.मीणा ने वंचित रहे अभ्यर्थियों के लिए सोमवार को मंडलवार साक्षात्कार की नई तिथियां घोषित कर दी है। चूरू, जयपुर, कोटा और उदयपुर मंडल से संबंधित साक्षात्कार पांच अगस्त तथा भरतपुर, अजमेर एवं जोधपुर मंडल से संबंधित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार छह अगस्त को शिक्षा संकुल जयपुर में होंगे।

चार वर्ष की सभी परीक्षाओं में नकल : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

चार वर्ष की सभी परीक्षाओं में नकल
उदयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गत चार वर्ष में हुई लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जोधपुर संभाग से नकल कराए जाने का खुलासा हुआ है। यही नहीं हाल में थानेदारों की भर्ती में बाड़मेर, जालोर व इसके पास के क्षेत्रों से चयनित हुए 42 अभ्यर्थियों के चयन पर भी सवाल उठ गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि इस भर्ती में भी नकल कराने वाले गिरोह ने अभ्यर्थियों की पूरी मदद की। आयोग की रविवार को आयोजित कनिष्ठ व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद यह सच सामने आया है।

एक करोड़ में खरीदा था सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

दो दर्जन से ज्यादा सरकारी भर्तियों में कराई थी नकल
गिरोहअभ्यर्थियों से वाटसएप पर पेपर मंगवाता। उसे एक्सपर्ट से उसे हल करवाता। अभ्यर्थी को नकल किट से अटैच खास बनियान पहनाई जाती है, जिसके जरिए एक्सपर्ट जवाब देते थे।
प्रिंटिंग प्रेस से पेपर खरीदते , जिस प्रेस में पेपर प्रिंट होता था, वहां से ही पेपर खरीद लिया जाता। परीक्षा से ठीक पहले अभ्यर्थियों की बाड़ेबंदी कर उन्हें हल किए हुए पेपर की फोटो कॉपी दी जाती थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts