^मुझेदो दिन में दो बार हटा और लगा दिया। मुझे समझ नहीं आता मैं क्या करूं? मैं जॉइन करने जाऊं या दूसरी स्कूल के लिए रिलीव होने जाऊं? -जयकिशन पंचारिया, पीड़ित शिक्षक
पहले एक को भी तरसते थे, अब दो-दो प्रिंसिपल
डीपीसीसे पहले जिन सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूलों में बच्चे एक प्रिंसिपल को भी तरसते थे, वहां अब दो-दो प्रधानाचार्य लगाए हैं। कुछ जगहों पर पहले से ही प्रिंसिपल के कार्यरत होने के बाद भी पहले को हटाए बिना दूसरे को लगा दिया, तो कई जगह एक साथ दो प्रिंसिपल को लगा दिया। अब इन स्कूलों में दोनों प्रिंसिपल काम कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला राबाउमावि सरदारपुरा में है, जहां रामप्यारी सांखला अर्चना शर्मा, राउमावि बुड़किया में अशोक कुमार देवाराम विश्नोई, राउमावि कोकुंदा में चंद्रकिशोर रॉय ओमाराम चौधरी को लगाया है। इसके अलावा बिरामी, आसोप, भटियानाडी सहित दस स्कूलों में दाे-दो प्रिंसिपल लगाए गए हैं।