Advertisement

एनटीटी के 1148 पदों पर जल्द होगी भर्ती : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

राज्य में एनटीटी के 1148 पदों पर जल्द होगी भर्ती
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं। इन फैसलों के अनुसार राज्य में एनटीटी के 1148 पदों पर भर्ती जल्द ही की जाएगी। यह भर्ती 2014 से लंबित चल रही थी। इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 1999 के पहले बनी कृषि भूमि पर आवासीय योजनाओं के मकानों का नियमन करने का फैसला किया गया है।

फर्जीवाड़े से आरएसी में भर्ती हो गया था छात्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

फर्जी अंक तालिका बनाने के आरोप में प्रधानाध्यापक पकड़ा
अलवर| कोतवालीथाना पुलिस ने मंगलवार को ज्ञान भारती स्कूल किशनगढ़बास के प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव को आठवीं की फर्जी अंक तालिका बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव निवासी काका हेड़ी थाना किशनगढ़बास ने छात्र लोकेश की फर्जी अंक तालिका बना दी और लोकेश इस अंक तालिका के माध्यम से आरएसी में भर्ती हो गया।

फर्जी बिलों से पोषाहार राशि उठाने का आरोप : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

फर्जी बिलों से पोषाहार राशि उठाने का आरोप
बाड़मेर | रामसरक्षेत्र के मदरसा फैजाने अलीशाह बुक्कड़ के मदरसा पैराटीचर्स पर फर्जी बिलों से पोषाहार का भुगतान उठाने का खुलासा हुआ है। एबीईईओ इंद्रसिंह राजपुरोहित ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट में बताया कि 5 जुलाई को मदरसे का निरीक्षण किया गया। पैराटीचर बावल खां उपस्थित पाया गया। कुक-कम हेल्पर में जूली अमेदी के नाम दर्ज है। जबकि जूली ने बताया कि उसे तीन साल पूर्व 1700 रुपए दिए थे। बाद में पैराटीचर्स ने कहा कि मदरसा बंद हो गया। जांच में पाया कि हेल्पर के फर्जी हस्ताक्षर कर लगातार भुगतान उठाया गया।

स्कूलों को पहले से दोगुना मिलेगा वार्षिक अनुदान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सरकारके माध्यमिक स्कूलों को इस बार विद्यालय वार्षिक अनुदान की राशि गत सालों की तुलना में दुगुनी से अधिक मिलेगी। इससे सालभर में अस्थाई सामग्री की खरीद में स्कूलों को सहूलियत मिलेंगी। संभवतया बुधवार को ही यह राशि जिले के 385 स्कूलों के एसडीएमसी खातों में जमा हो जाएगी। जिले के लिए कुल एक करोड़ 92 लाख 50 हजार का बजट जारी हुआ है।

सरकारी स्कूल में एक छात्र पर सालाना एक लाख से अधिक खर्च : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सरकारी स्कूल में एक छात्र पर सालाना एक लाख से अधिक खर्च
सीकर। आठवीं तक के सरकारी स्कूल में एक बच्चे की पढ़ाई का खर्चा एक लाख रुपए से भी अधिक आ रहा है। मामला दांता के जलिंद्रा की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इसमें मात्र 34 छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकार 36 लाख रुपए से अधिक का सालाना खर्च कर रही है। इस विद्यालय में 34 के नामांकन पर लगे छह अध्यापकों को करीब तीन लाख रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशनरी, पोषाहार बिजली व पानी सहित अन्य खर्च अलग से है। दांतारामगढ़ क्षेत्र में ऐसा यह एकमात्र स्कूल नहींं है, बल्कि और ऐसे कई स्कूल हैं। कहीं 51 और कहीं 76 के नामांकन पर सात अध्यापक लगा रखे हैं। इतना ही नही विद्यालयों में अध्यापकों की संख्या पूरी होने के बाद भी कई अध्यापक प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं। 

मंत्री की बेटी को पदोन्नति, बनी प्रधानाचार्य : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

मंत्री की बेटी को पदोन्नति, बनी प्रधानाचार्य
प्रतापगढ़ | जनजातिविकास मंत्री नंदलाल मीणा की पुत्री सुमन मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में प्राध्यापक से पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनी हैं। सुमन मीणा विगत 7-8 साल से इसी विद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका पद पर है। पदोन्नत होकर इसी विद्यालय में पहली महिला प्रधानाचार्य बनी। इस विद्यालय में पिछले एक माह से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा था। पदभार ग्रहण समारोह में विद्यालय स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया।

स्कूलों का बुरा हाल , बच्चों की छुट्टी करना मजबूरी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

टपकने लगी सरकारी स्कूलों की छतें, बच्चों की छुट्टी करना मजबूरी
प्रतापगढ़/अवलेश्वर | जिलेमें मानसून सक्रिय होते ही सरकारी स्कूलों की छतें टपकने लगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी शुरू हो गई है। जिले के अधिकांश स्कूलों में मानसून पूर्व स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं कराने से जिले में विगत चार दिन से हो रही बारिश के साथ स्कूल की छतें टपकना शुरू हो गई हैं। कई स्कूलों के खेल मैदान में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। जिले में प्राथमिक उच्च प्राथमिक कुल 1220 विद्यालय हैं। इनमें 14 स्कूल भवन विहीन हैं। 1206 स्कूलों में से 60 फीसदी स्कूल की छतें हर साल बारिश में टपकती है। वहीं जिले के पांचों ब्लॉक के 44 स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है। जिन्हें नया बनाने की सख्त जरूरत है।

33 हजार 493 पदों पर विद्यार्थी सहायकों की भर्ती विज्ञप्ति 5 अगस्त से : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

33 हजार 493 पदों पर विद्यार्थी सहायकों की भर्ती होगी
अजमेर । प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय सहायक के 33 हजार 493 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति कर दी गई है। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 30 हजार 522 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 2971 विद्यालय सहायक के पद सम्मिलित हैं। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यालय सहायक के पदों की भर्ती लम्बे समय से लम्बित थी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी सहायकों को लगाए जाने से विद्यालयों में मिड-डे मील, स्वच्छ भारत अभियान आदि विभिन्न गैर शैक्षिक कार्यों को भी प्रभावी रुप में क्रियान्वित किया जा सकेगा।

आज से शुरू करेंगे स्कूली वाहनों पर नजर रखने के लिए मुहिम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

स्कूली वाहनों पर नजर रखने के लिए मोबाइल टीमें बनाईं
नियमोंको ताक में रखकर बच्चों को ढो रही बाल वाहिनियों पर पुलिस परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। जिले के सभी थाना क्षेत्र में बालवाहिनियों की जांच की जाएगी। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर मोबाइल टीम बनाकर जांच करेंगे। एसपी एसके गुप्ता ने बताया कि जिले में स्कूल बस एवं वैनों की तादाद काफी बढ़ गई है। कई संस्थाएं नियमों को ताक में रखकर बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

समय वृद्धि व स्टॉफिंग पैटर्न के विरोध में 29 जुलाई को महारैली : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

महारैली के लिए विद्यालयों में सम्पर्क
बीकानेर । स्कूल समय वृद्धि व स्टॉफिंग पैटर्न के विरोध में 29 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित महारैली में अधिकाधिक भागीदारी के लिए राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने मंगलवार को यहां सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फोर्ट स्कूल, पाबू पाठशाला,लेडी एल्गिन बालिका विद्यालय में शिक्षकों से सम्पर्क किया। मोर्चे के प्रवक्ता गुरूचरण सिंह मान ने बताया कि समय बढ़ोतरी से सर्वाधिक परेशान शिक्षिकाएं हैं।

चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन को लेकर असमंजस में शिक्षा विभाग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

असमंजस में शिक्षा विभाग
चित्तौडग़ढ़ । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) से चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से शिक्षा विभाग असमंजस की स्थिति में है।
विभागीय वेबसाइट पर सूची जारी होने के कुछ देर बाद स्थगन आदेश की सूचना से विभागीय अधिकारी निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि पदस्थापित शिक्षकों को ज्वाइन कराना है या नहीं। विभागीय अधिकारी स्थगन आदेश की प्रति मिलने की प्रतीक्षा में है।
शिक्षा विभाग के अनुसार आरपीएससी से चयनित 19 विषयों के व्याख्याताओंं के पदस्थापन आदेश सोमवार को अपराह्न बाद निदेशालय बीकानेर की ओर से दिए थे।

607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा पर होगी नियुक्ति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा पर होगी नियुक्ति
जयपुर | प्रदेशभरके सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों के रिक्त पड़े 607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। लेक्चरर्स की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

33493 विद्यालय सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

विद्यालय सहायक के लिए आवेदन शुरू
जयपुर। कार्मिकविभाग की ओर से विद्यालय सहायकों के सेवा नियमों से संबंधित अधिसूचना जारी करने के बाद मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 33 हजार 493 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सूचना जारी कर
दी है। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 30 हजार 522 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 2971 विद्यालय सहायक के पद शामिल हैं।

सेटअप परिवर्तन के लिए सूची भेजी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सेटअप परिवर्तन के लिए सूची भेजी
शिक्षाविभाग में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सैटअप परिवर्तन के लिए डीईओ प्रारंभिक ने 1 हजार 620 शिक्षकों की सूची डीईओ माध्यमिक को भेज दी। अब डीईओ माध्यमिक द्वारा विषयवार अध्यापकों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद उन्हें पदस्थापन किया जाएगा। पिछले माह प्रारंभिक शिक्षा में 2 हजार 45 पद समाप्त कर दिए थे। माध्यमिक शिक्षा में सैटअप परिवर्तन के लिए अब प्रारंभिक शिक्षा से 1 हजार 620 अध्यापकों की सूची डीईओ माध्यमिक को भेजी गई है।

बीजेपी ऑफिस के बाहर बेरोजगार बने मुर्गा, अर्द्ध-नग्न होकर किया प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीजेपी ऑफिस के बाहर बेरोजगार बने मुर्गा, अर्द्ध-नग्न होकर किया प्रदर्शन
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा रहा। यहां अंदर कार्यकर्ताओं की सुनवाई चलती रही और बाहर प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बेरोजगारों ने खान विभाग में भर्ती, शारीरिक शिक्षक भर्ती करने की मांग पर प्रदर्शन किया। खान विभाग की भर्ती में चयनित तो नौकरी की मांग को लेकर इतने आक्रोशित हो गए कि वे पहले तो भाजपा कार्यालय के बाहर मुर्गा बन गए। इसके बाद भी अंदर से वार्ता का बुलावा नहीं आया तो उन्होंने अर्द्ध-नग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया।

25 तक शाला दर्पण की ऑनलाइन फीडिंग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

25 तक शाला दर्पण की ऑनलाइन फीडिंग
जालोर | राजस्थानमाध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उमावि रामावि का शाला दर्पण तैयार करने के लिए विद्यालय संस्था प्रधान से संबंधित सूचना डीईओ कार्यालय की ओर से अपलोड करने के साथ संस्था प्रधानों को पासवर्ड आवंटित कर दिए गए हैं। डीईओ माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी ने यह जानकारी दी।

शिक्षक ने की सुरक्षा की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिक्षक ने की सुरक्षा की मांग
जैसलमेर| जिलेके धोलिया गांव में राउमावि धोलिया में कार्यरत शिक्षक ने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पत्र में अध्यापक राजाराम ने लिखा है कि गत होली को हुई लड़ाई के बाद गांव में गुट बनाकर उसे उसके परिवार का जीना दुश्वार कर दिया गया है।

इंजीनियरिंग की 63 फीसदी सीटें खाली, आवंटन सूची जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

प्रदेश में इंजीनियरिंग की 63 फीसदी सीटें खाली, आवंटन सूची जारी
जोधपुर। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों पर प्रवेश के लिए राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के तहत पहली आवंटन सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। ऑप्शन भरने के आधार पर सीटें आवंटित की गईं। इनमें करीब 63 फीसदी सीटें तो ऑप्शन नहीं भरे जाने की वजह से खाली रह गई हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 41 हजार 551 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की की जानी थी, लेकिन ऑप्शन भरने वालों की संख्या 14 हजार 284 ही होने की वजह से 26 हजार 267 सीटों पर प्रवेश ही नहीं हो पाया। आवंटित सीटों पर स्टूडेंट्स को 25 जुलाई तक रिपोर्ट करना है।

नौ सूत्रीय मांग पत्र के साथ शिक्षकों ने दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना
जोधपुर । राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर राज्य सरकार के शिक्षक विरोधी नितियों के खिलाफ भारी बरसात में सैकड़ों शिक्षकों ने धरना देकर विरोध प्रकट किया।
संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी ने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नितियों, समय वृद्धि, न्यू स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड सहित नौ सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार के नकारात्मक रवैए को लेकर शिक्षकों को भारी रोष है।

सब्जी में नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
चौमहला. । क्षेत्र के कोल्वी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात खाने में नमक की जगह वाशिंग पाउडर डालने से 15 छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। देर रात सभी बालिकाओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि रविवार रात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं खाना खा रही थी। इसी दौरान सब्जी में नमक कम होने के कारण कुछ छात्राओं ने गलती से नमक की कटोरी में रखे वाशिंग पाउडर को सब्जी में डाल लिया। इसको खाने के बाद थोड़ी ही देर में करीब 15-16 बालिकाओं की तबियत बिगडऩे लगी। घटना के दौरान प्रधानाचार्या व वार्डन में भी वहां मौजूद नहीं थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts