The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग: रीट परीक्षा

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot
Showing posts with label रीट परीक्षा. Show all posts
Showing posts with label रीट परीक्षा. Show all posts

Friday 11 September 2015

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ RTET , आज कोर्ट ने ये किया

11:57:00 0
Rtet से सम्बंधित सभी slp को किया मर्च...
जो भी 2012 वाले व् अन्य नहीं करा रहे रहे थे नॉटिस तामील उनके लिए प्रमुख् अख़बारों में जरी की जाएगी विज्ञप्ति......
लगभग एक माह की अगली डेट मिलने की सम्भावना
अगली डेट पे संभावित सभी slp का हो जायेगा निपटारा
Read More

Thursday 10 September 2015

Good news for RTET

11:57:00 0
good news for RTET 
सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में आज RTET पर SLP 23508-23513 2013 की सुनवाई 10.09.2015 को है और SLP 31109 पर सुनवाई 11.09.2015 को होगी। अतः हम सभी को आशा और विश्वास है कि फैसला विज्ञापति के अकोडिंग ही होगा। ताकि बेरोजगारो को नौकरी मिल सके और आगे आने वाली VACANCY के द्वार खुल सके ,इसके लिए हम सब 'GOD' से प्रार्थना करे की फाइनल डिसीजन 11.09.2015 को होना ही चाहिए।
Read More

Thursday 20 August 2015

नकल मामला : तीन शिक्षक व एक पटवारी गिरफ्तार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:02:00 0
राजसमंद लेखा परीक्षा में हाइटैक नकल के मामले में पुलिस ने तीन शिक्षकों व एक पटवारी को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपित को उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन जालोर से पकड़ा गया। आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद दो और शिक्षकों व एक छात्र को नामजद किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक ओम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोला, सांचौर (जालोर) निवासी मनोहर पुत्र रूपाराम सुथार चितलवाना (जालोर) में शिक्षक है। दूसरा आरोपित भादरूणा, गोदारों की ढाणी जाब (जालोर) निवासी रामनिवास पुत्र भैराराम विश्नोई कारोला सरकारी विद्यालय में तैनात है।
Read More

रीट के सिलेबस से राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान, तीसरी कैटेगरी का भी विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:40:00 0
बीएड डिग्रीधारियों ने उठाई मांग, रीट के सिलेबस में शामिल हो राजस्थान का सामान्य ज्ञान, रीट की तीसरी कैटेगरी का भी विरोध
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।
Read More

गाइडलाइन : रीट में पास होने के लिए जरूरी होंगे 60% अंक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:40:00 0
जयपुर. शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइन में यह प्रावधान है। प्रदेश में संभवत यह पहली बार होगा जब किसी भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक टेट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है। रीट और आरटेट की परीक्षा का स्तर समान है। इसको देखते हुए सरकार ने रीट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया है।
Read More

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती को चुनौती देने वाली 25 याचिकाएं खारिज : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:31:00 0
जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी न्यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली 25 याचिकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही दो अन्य याचिकाओं को स्वीकार कर सफल अभ्यर्थियों से जवाब तलब किया है। इन दोनों याचिकाओं की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को मुकर्रर की गई है। याचिकाकर्ता मनीषा जैन अन्य की ओर से कोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2012 में जेएनवीयू में विभिन्न विषयों के पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें उन्होंने भी आवेदन किया था। उनके पास पीएचडी की योग्यता थी, लेकिन विवि ने अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग कर दी, जिससे वे बाहर हो गए। विवि द्वारा शॉर्ट लिस्टिंग किया जाना अनुचित है।
Read More

जोधपुर - JNVU का बहुचर्चित शिक्षक भर्ती मामला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:30:00 0
हाईकोर्ट ने 2 को छोड सभी याचिकाएं ख़ारिज की
सीजे सुनील अम्बवानी की खंडपीठ ने कहा याचिकाकर्ता खुद योग्यता नहीं रखते
न ही चयनित अभ्यर्थियों को पक्षकार बनाया गया
Read More

एकीकरण में मर्ज हुए स्कूल के शिक्षकों को वेतन का टोटा, तीज-त्यौहार का झंझट मोटा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:25:00 0
अलवर, 19 अगस्त। शिक्षा विभाग के एकीकरण में मर्ज सरकारी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को गत माह का वेतन नहीं मिला। जिसके चलते तीज का त्यौहार फीका रहा। वहीं आगामी दिनों में आने वाले रक्षा बंधन के त्यौहार पर शिक्षक भाई अपनी बहन की मान-मनुहार कर्ज की राशि लेकर मजबूर होंगे वहीं ननद को विदा करने में भी शिक्षिकाओं को इधर-उधर से धन की व्यवस्था करनी पडेगी।
Read More

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती मामले में वंचित अभ्यर्थियों की याचिकाएं खारिज : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:24:00 0
हाईकोर्ट ने कहा ना तो याचिका कर्ता खुद योग्यता रखते हैं, और ना ही कोर्ट के निर्देश के बावजूद चयनित शिक्षकों को पक्षकार बनाया
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय में हुए बहुचर्चित शिक्षक भर्ती मामले में दो को छोड कर वंचित अभ्यर्थियों की वैयक्तिक याचिकाओं सहित शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति की ओर से दायर याचिका सहित कुल 27याचिकाओं को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी तथा वरिष्ठ न्यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ ने कहा कि सिर्फ पीएचडी की डिग्री धारक याचिकाकर्ता ना तो खुद चयन की योग्यता रखते हैं।
Read More

शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान की समस्या को लेकर हुई बैठक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:20:00 0
अरनोद। अरनोद क्षेत्र में नियुक्त 2012 के शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम में बैठक हुई। बैठक में शिक्षक शांतिलाल ने बताया कि 11 सितम्बर 2014 को नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त हो गया, लेकिन अगस्त 2015 तक भी भी शिक्षकों का वेतनमान, स्थायीकरण के आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं।
Read More

Wednesday 19 August 2015

शिक्षक लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:24:00 0
सांचौर। निकटवर्ती सैसावा स्थित सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सैसावा के ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन में बताया कि स्थानीय विद्यालय में 750 विद्यार्थी अध्ययनरत है प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं के सभी पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे है संघर्ष समिति के सचिव ताजाराम जाट ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं की तो सभी अभिभावक विद्यालय के समक्ष धरने पर बैठगें
Read More

प्रावि-उप्रावि में शिक्षण व्यवस्था के तहत लग सकेंगे शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:23:00 0
डूंगरपुर|प्राथमिक उच्चप्राथमिक स्कूलों में अब शिक्षण व्यवस्था के नाम पर शिक्षक लगाए जाएंगे। ऐसी स्कूल जहां पर शिक्षक कम हैं, वहां पर अब शिक्षण व्यवस्था के तहत अध्यापक लगाए जा सकेंगे। 

सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के बाद अब प्रारंभिक शिक्षा में भी शिक्षण व्यवस्था के आदेश कर दिए हैं। इस व्यवस्था के तहत किसी भी शिक्षक को उसी पंचायत समिति अथवा ग्राम पंचायत के नजदीकी स्कूल में शिक्षण व्यवस्था के तहत लगाया जा सकेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उपशासन सचिव बीआर चौधरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक से दूसरी पंचायत समिति में शिक्षक लगाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से अनुमोदन करवाना होगा।
Read More

213 शारीरिक शिक्षक से वरिष्ठ अध्यापक बने : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:20:00 0
उदयपुर| संभागके 213 शारीरिक शिक्षकों के थर्ड से ग्रेड सेकंड (वरिष्ठ अध्यापक) में प्रमोशन की डीपीसी 6 साल बाद आखिरकार सोमवार को हो गई। सचिवालय में उच्च शिक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में इस पर मोहर लगी। उपनिदेशक (माध्यमिक) भूपेन्द्र जैन ने बताया कि डीपीसी रुकने से कई शिक्षक सेवानिवृति के करीब पहुंच गए हैं। डीपीसी में वर्ष 2008-09 के 5, 2009-10 के 3, 2010-11 के 8, 2011-12 के 8, 2012-13 के 7, 2013-14 के 17 और 2014-15 के 165 शारीरिक शिक्षकों को शामिल किया है।
Read More

Tuesday 18 August 2015

यहां तीन शिक्षक पढ़ाते हैं पहली से बारहवीं कक्षा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:58:00 0
नागोला। कस्बे का राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मात्र तीन अध्यापक ो के भरोसे है। अध्यापकों की कमी के चलते विद्यार्थियों का सरकारी स्कूल से मोहभंग हो रहा है। नागोला का आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल, इतिहास,राजनैतिक विज्ञान व हिन्दी के व्याख्याता तथा संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापक, द्वितीय श्रेणी के चार व तृतीय श्रेणी के तीन अध्यापक व एक सहायक कर्मचारी के पद रिक्त है।
Read More

धरना-प्रदर्शन में 26 को जयपुर जाएंगे शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:47:00 0
अलवर| स्कूलोंमें समय परिवर्तन, वेतन विसंगतियों को दूर करने, स्टाफिंग पैटर्न, 2012 में नियुक्त शिक्षकों को नियमित करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की संघर्ष समिति की ओर से 26 अगस्त को जयपुर के उद्योग मैदान में रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोहरा में शनिवार को जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखाओं की संयुक्त बैठक हुई
Read More

कम शिक्षकों वाले स्कूलों से प्रस्ताव मांगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:39:00 0
राजसमंद| जिलेके राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने के लिए 81 रामावि उमावि में 151 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा विभाग से लगाए गए हैं। डीईओ प्रारंभिक युगल बिहारी दाधीच ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था के लिए लगाया है। जिन राउमावि रामावि में व्याख्याताओं की कमी है, वे प्रधानाचार्य प्रस्ताव बनाकर संबंधित ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को प्रस्तुत कर सकते हैं। 
Read More

Sunday 16 August 2015

नियमितिकरण की मांग को लेकर गोयल से मिले शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

09:47:00 0
पाली| नियमितिकरणमांग काे लेकर 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने पंचायतराज मंत्री सुरेंद्र गोयल से मुलाकात की। नवनियुक्त शिक्षक संघ नाटो के अध्यक्ष भगवानसिंह ने बताया कि परीवीक्षा काल पूरा हाेने के एक साल बाद भी शिक्षकों का वेतन नियमितिकरण नहीं किया जा रहा है, इसके चलते शिक्षकों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार विभागीय अधिकारियों प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
Read More

Saturday 15 August 2015

शिक्षक अभ्यर्थी आज वेबसाइट पर देख सकेंगे आवेदन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:32:00 0
देवघर : शिक्षकों नियुक्ति के लिए आवेदनों की जांच प्रक्रिया को अभ्यर्थी अब वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर मेहता ने कहा कि आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुक्रवार को लगभग पूरी कर ली गई है। 15 अगस्त को इसे वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। आवेदनों की जांच को लेकर जिन अभ्यर्थियों को किसी तरह की आपत्ति हो तो वह 16, 17 व 18 अगस्त को आपत्ति दर्ज करा सकते हैं,
Read More

जयपुर में क्रमिक अनशन पर बैठे जिले के 51 शिक्षक, सैकडो ने लिया भाग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:23:00 0
बाड़मेर।  राजकीय विद्यालयों में समय वृद्धि,स्टाफिंग पैटन सहित शिक्षक,शिक्षा,शिक्षार्थी विरोधी नीतियों को लेकर राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की ओर से किये जा रहे आन्दोलन व क्रमिक अनशन के बाद शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की ओर से बार बार शिक्षकों के संबंध में की जा रही अपमान जनक टिप्पणियों व शिक्षा मंत्री के तानाशाह व हठधर्मिता पूर्ण रवैये के विरोध में राज्य भर में शिक्षकों का
Read More

कब होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:15:00 0
कार्यालय संवाददाता | शाहपुरा प्रदेश में भाजपा सरकार बने हुए 18 माह का समय हो गया, लेकिन सरकार के चुनाव में युवाओं से 15 लाख नौकरियां देने का किया वादा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे करीब 11 लाख बीएड एवं बीएसटीसीधारी बेरोजगार अभ्यर्थी भी दो साल से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
Read More
Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved