NEET : टॉप थ्री पर कोटा में पढ़ रहे छात्र काबिज, यह रही कट ऑफ की मार्क्स रेंज - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 19 August 2016

NEET : टॉप थ्री पर कोटा में पढ़ रहे छात्र काबिज, यह रही कट ऑफ की मार्क्स रेंज

जयपुर/कोटा/अजमेर. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट फेज 1 और 2 के परिणाम सीबीएसई ने तय तारीख से एक दिन पहले मंगलवार को घोषित कर दिए। परिणाम में इस बार कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों की धाक रही। नीट के टॉप 10 में से टॉप थ्री के अलावा अन्य 6 छात्र भी कोटा में पढ़ने वाले हैं।

ऑल इंडिया में पहली रैंक 99.999863 पर्सेंटाइल के साथ हेत शाह की रही। एकांश गोयल ने दूसरा और निखिल बाजिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप टेन छात्रों में कोटा कोचिंग से जुड़े द्विती शाह छठे, जपनूर कौर सातवें और उत्कर्ष आनंद दसवें स्थान पर रहे। 15 ट्रांसजेंडर भी नीट के लिए रजिस्टर्ड थे। इनमें से नौ परीक्षा बैठे। कुल 4 ट्रांसजेंडर ने एग्जाम क्वालीफाइड किया गया। एक आल इंडिया 15% कोटे में शामिल था।

7,31,223 बच्चों ने नीट दिया था।
4,09,477 बच्चे क्वालीफाइड हुए।
3,69,649 लड़के
4,32,930 लड़कियां
15 ट्रांसजेंडर
नीट फर्स्ट, 1 मई को और नीट सैकंड 24 जुलाई को कंडक्ट किया गया था।
कुल इतनी सीटों पर हाे सकती है काउंसलिंग
अभी तक नीट का काउंसलिंग शिड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 53380 सीटों पर काउंसलिंग कॉल आया जा सकता है। एक्सपर्ट मानते हुए काउंसलिंग में सही तरीके से भाग लेने पर एक लाख रैंक वाले स्टूडेंट्स वाले को कॉलेज अलॉट हो सकते हैं। 27490 सरकारी सीटों, 22840 ट्रस्ट की सीटों, 1150 गवर्नमेंट सोसायटी की सीटों, 750 प्राइवेट सीटों, 750 सोसायटी सीटों 400 यूनिवर्सिटी की सीटों के लिए काउंसलिंग कॉल किया जा सकता है।
एक्सपर्ट
अगर कुल परिणामों पर नजर डालें तो इस बार सलेक्शन रेशो बढ़कर 20 से 22 प्रतिशत हो गया है। इसका कारण ऑल इंडिया मेडिकल सीटों के लिए कॉमन टेस्ट कंडक्ट करवाने से स्टूडेंट्स का ध्यान कई एग्जाम में नहीं बंटना रहा। एक्सपर्ट्स के अनुसार नीट 1 की दावेदारी छोड़ नीट 2 देने वाले को नुकसान हुआ है। नीट फर्स्ट की तुलना में नीट सैकंड पेपर बहुत ही टफ रहा था।
एक्सपर्ट ने इसका कारण बताते हुए कहा कि नीट 2 की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को दो से ढाई महीने मिले थे। इसलिए दोनों फेज के परिणामों को संतुलित करने के लिए नीट 2 पेपर टफ रहा। दूसरा जिन स्टूडेंट्स ने नीट 1 के पेपर के अनुसार ही नीट 2 की तैयारी की तो ऐसे में उनको नुकसान उठाना पड़ गया। इस बारे में नीट 1 छोड़ नीट 2 देने वाली रूपेश शेखावत कहती हैं कि मेरे नीट 1 में 425 मार्क्स बन रहे थे और अब नीट 2 में 419 मार्क्स बने हैं ऐसे में मुझे 6 नंबरों का नुकसान हो गया।
नोट : एनालिसिस एक्सपर्ट्स विवेक अग्निहोत्री, आरए शर्मा, आशीष अरोड़ा और अनिरुद्ध गौतम ने किया है।
जयपुर से पांच छात्र टॉप 100 में रहे हैं। इनमें आयुष जैन ने 23वीं रैंक हासिल कर शहर में टॉपर रहे।
रैंक नाम स्कोर जगह1हेत शाह 685 नदियाड़, गुजरात2एकांश गोयल 682 राऊकेला, ओडिसा3निखिल बाजिया 678 झुंझूनूं, राजस्थान4अशांक खेतान 677 गुडगांव5आरुषि 676 6द्विती शाह 675 करनाल हरियाणा7जेपनूर कौर 672 चड़ीगढ़8ध्रीत्रिमान चटर्जी 671 9अमित कुमार 669 10उत्कर्ष आनंद 668 गोंडा, उत्तरप्रदेश
यह रही कट ऑफ की मार्क्स रेंज
- जनरल केटेगरी में 685 से 145 अंक हासिल करने वाले 171329 छात्रों को नीट क्वालीफाइड माना गया है।
- ओबीसी में 678 से 118 अंक हासिल करने वाले 175226
- एससी में 595 से 118 अंक हासिल करने वाले 47183
- एसटी वर्ग में 599 से 118 अंक हासिल करने वाले 15710
- शारीरिक विकलांग वर्ग में सामान्य श्रेणी में 474 से 131 अंक लाने वाले 437
- ओबीसी में 510 से 118 के बीच 597
- एससी में 415 से 118 के बीच 143
- एसटी वर्ग में 339 से 118 अंक हासिल करने वाले 36 स्टूडेंट्स को नीट क्वालीफाइड माना गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved