About Us

Sponsor

विद्यालयों में कम्प्यूटर दक्षता के लिए चलेगी ‘क्लिक’ योजना : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

जयपुर, 8 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर में दक्ष करने के लिए आगामी शिक्षा सत्र से कम्प्यूटर लिटरेसी एनिशिएटिव फॉर कॉप्रीहेंसिव नॉलेज (क्लिक) योजना प्रारंभ की जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षण की इस महत्वाकांक्षी योजना का संचालन राज्य के विद्यालयों के विकास के लिए बनी विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से स्ववित्त पोषित योजना के रूप में किया जाएगा। विद्यार्थियों को योजना के तहत राजस्थान नॉलेज कॉपरपोरेशन लिमिटेड (आर.के.सी.एल) के अधिकृत सूचना प्रौद्योगिकी ज्ञान केन्द्रों के सहयोग से कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का मूल उद्देश्य ‘डिजिटल इंडिया’ संकल्पना को साकार करते हुए राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भावी डिजिटल युग की मांग के अनुरूप कौशल संपन्न करना है।
प्रो. देवनानी ने बताया कि प्रथम चरण में ऎसे राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों का चयन किया जाएगा जिनमें कक्षा 6 से 10 तक न्यूनतम 200 का नामांकन है एवं वहां आवश्यक संसाधनों युक्त कम्यूटर लैब उपलब्ध है। प्रशिक्षण योजना में पंजीकरण संख्या 200 से कम रहने की स्थिति में कक्षा 5 के विद्यार्थियों को भी पंजीकृत किया जा सकेगा तथा कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 10 के लिए पृथक-पृथक पाठ्यक्रम आर.के.सी.एल. के सहयोग से निर्धारित किया गया है। निर्धारित प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों के ज्ञान का मूल्यांकन व मान्य प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। कम्प्यूटर लिटरेसी इनिशिएटिव फॉर कॉप्रीहेंसिव नॉलेज (क्लिक) योजना की क्रियान्विति स्थिति, गुणवत्ता आदि की सुनिश्चितता के लिए राज्य स्तर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् ‘रमसा’ द्वारा, जिला स्तर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् की जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय निष्पादक समिति द्वारा तथा विद्यालय स्तर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति अथवा विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग की जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयाें में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कम्प्यूटर में दक्ष कर उन्हें भविष्य की व्यवसाय तकनीकी चुनौतियों से निपटने के योग्य बनाने और विद्यालय स्तर पर अकादमिक विषयवस्तु के ज्ञानार्जन के साथ समानान्तर रूप से कम्प्यूटर ज्ञान कौशल का विकास करने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इस संबंध में कुछ समय पहले ही बीकानेर प्रवास के दौरान घोषणा की थी। इसकी अनुपालना में ही विभाग द्वारा ‘क्लिक’ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts