जो बीएसटीसी की तैयारी कर रहे हैं वे बीएड करें ताकि सभी ग्रेड की शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सेकें: बोहरा - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 27 April 2018

जो बीएसटीसी की तैयारी कर रहे हैं वे बीएड करें ताकि सभी ग्रेड की शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सेकें: बोहरा

कॅरिअर की उलझनों को सुलझाने के लिए स्टूडेंट्स ने भास्कर संवाद में गुरुवार को काफी उत्सुकता दिखाई। राउमावि. मीठड़ा के व्याख्याता एवं आरएएस चयनित जितेंद्र बोहरा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना बेस मजबूत करना होगा।
सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और विषय की तैयारी 12 वीं कक्षा पास करते ही शुरू कर देनी चाहिए। नियमित रूप से अखबार पढ़ने के साथ ही मुख्य जानकारी के नोट्स भी बनाने चाहिए। कोचिंग से महत्वपूर्ण है कि आप सेल्फ स्टडी को कितना समय देते हैं। सक्षम बच्चे बीएसटीसी की बजाय बीएड करें ताकि कई शिक्षक भर्तियों में भाग्य आजमाने का मौका मिल सके। बीएसटीसी से केवल थर्ड ग्रेड शिक्षक ही बन सकते हैं।

जितेंद्र बोहरा

विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देने के लिए भास्कर कार्यालय पहुंचे आरएएस बोहरा

परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स बताए

सवाल: राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहा हूं, 4 माह में पूरा सेलेबस पढ़ लिया है। याद कम रहता है, कैसे पढूं ताकि याद भी रहे? अशोक राजपुरोहित, लखा

जवाब : याद नहीं रहने की समस्या अधिकांश लोगों में रहती है। हमें आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। ये समझे जो पढ़ रहे हैं वो याद हो रहा है। पूर्ण मनोयोग के साथ पॉइंट बनाकर बार-बार पढ़े। योजनाबद्ध तरीके से पढ़े, भूलेंगे नहीं।

सवाल: साइंस का स्टूडेंट हूं। सिविल सर्विसेज में जाना चाहता हूं, आर्ट्स को कैसे कवर कर सकता हूं?

-टीकमाराम, बाड़मेर

जवाब : साइंस का स्टूडेंट 8-10 घंटे एक ही जगह बैठकर स्टडी करता है। चार्ट्स बनाकर लिखकर याद करें। आजकल आरएएस में साइंस के स्टूडेंट का ज्यादा सलेक्शन होता है। आरएएस में इतिहास, अर्थव्यवस्था, भूगोल व राज व्यवस्था की भूमिका ज्यादा रहती है। नीति शास्त्र में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

सवाल: मैं सेकंड ग्रेड की तैयारी कर रहा हूं, पिछली बार भी सेकंड ग्रेड का एग्जाम दिया था, फस्ट पेपर कमजोर रहा था, इस वजह से चूक गया। इस बार कैसे तैयारी करें, ताकि सलेक्शन हो जाए? -बनाराम, होडू

जवाब : सेकंड ग्रेड के फस्ट पेपर की तैयारी के लिए भारत, राजस्थान के सामान्य ज्ञान, शिक्षा मनोज्ञान पर अत्यधिक ध्यान दें। सामान्य ज्ञान में पहले सीधे सवाल आते थे, अब काफी कठिन सवाल आते है जिससे अभ्यर्थी चकमा जाते हैं।

सवाल: बीए पूर्ण कर ली है। रीट में 111 नंबर आ रहे है, आरएएस की तैयारी करना चाहता हूं, मार्गदर्शन करें?-मंगलाराम, केसुंबला

जवाब : आपने बीए में राजनीति विज्ञान, इतिहास और मनोविज्ञान विषय लिए है। इसके साथ ही अभी से रीजनिंग और जीके, भूगोल की तैयारी भी करते रहिए। आरएएस के लिए एनसीआरटी की बुक्स भी पढ़ते रहे। इससे आपका नॉलेज बढ़ेगा।

सवाल: एलडीसी करुं या रेलवे की तैयारी, फॉर्म दोनों भर्तियों के भरे हुए है? -चुतराराम, राजबेरा

जवाब : जिसमें आपकी रूचि ज्यादा है, उसे चुने और मन लगाकर पूरी मेहनत से पढ़े। अगर एलडीसी में रूचि है तो अच्छी तैयारी करें। दोनों भर्तियों में कई सेलेबस समान है। एक लक्ष्य तय करें, दोनों हाथों में लड्डू रखेंगे तो गिरने की संभावना ज्यादा रहती है।

सवाल: मैं एमए जियोग्राफी स्टूडेंट हूं, इसरो ज्वाइन करनी है अभी से किस तरह तैयारी करूं? - रमेश, बाड़मेर

जवाब : एमए जियोग्राफी पूर्ण होने के बाद इसरो की विज्ञप्ति निकलने पर फॉर्म भर दें। साइंस का कॉन्सेप्ट क्लियर करना चाहिए। बीएसी की बजाय बीए कर रखा है तो काफी परेशानी भरा सफर है,नेट के साथ जेआरएफ क्लियर करें।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved