Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों में हर महीने होगी पेरेन्ट टीचर मीटिंग – प्रो. देवनानी

अजमेर, 30 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को जयपुर के गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक-अभिभावक परिषद् की बैठक में भाग लिया। उन्होंने बैठक में अभिभावकों एवं बच्चों से संवाद भी किया तथा कहा कि अब से हर माह राजकीय विद्यालयों में इस तरह की बैठकों का नियमित आयोजन किया जाएगा।

632 Posts : यहां है टीचरों की बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन करने का तरीका

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 632 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 18 से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि एससी-एसटी जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

सरकारी स्कूलों में पहली बार आयोजित हुई पेरेंट टीचर मीट

अजमेर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शुक्रवार को पहली बार पेरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। अजमेर में भी सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी। भिनाय बड़ली गांव के राजकीय विधालय में अभिभावक बच्चों की टेबल पर बैठे दिखे।

इंग्लिश' की स्पेलिंग नहीं बता सके आठवीं के छात्र

भीलवाड़ा/ सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बुधवार को फिर निरीक्षण में पता चला। सातवीं आठवीं के छात्र 'इंग्लिश' की स्पेलिंग नहीं बता सके। एडीईओ (प्रारंभिक) अशोक पारीक ने बुधवार को बनेड़ा ब्लॉक की स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें बच्चों का शैक्षणिक स्तर बहुत कमजोर मिला।

महिला शिक्षक ने अभिभावक के खिलाफ कराया मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़ | प्रतापनगरफव्वारा चौक क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने सदर पुलिस थाने में एक छात्र के अभिभावक के विरुद्ध लज्जा भंग करने का मामला दर्ज करवाया।

अस्पताल स्कूलों का समय कल से बदलेगा

जिले में सरकारी अस्पतालों स्कूलों का समय एक अक्टूबर से बदल जाएगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राजीव गांधी सामान्य अस्पताल एवं शहरी डिस्पेंसरियों में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा।

पीटीआई पर स्कूल में शराब पार्टी का आरोप, छात्रों का दो घंटे तक हंगामा

राजकीय माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में गुरुवार को स्टूडेंट्स परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों स्कूली बच्चों का आरोप है कि शारीरिक शिक्षक एक अन्य शिक्षक स्कूल में रोजाना शराब पीकर आते हैं।

सरकारी नौकरी क्या लगी, शिक्षक ने दहेज के लिए पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया, अब सजा

कोटा. दहेज प्रताड़ना के मामले में एडीजे क्रम 5 अदालत ने गुरुवार को एक शिक्षक की अपील खारिज कर अधीनस्थ अदालत द्वारा दी गई दो साल की सजा को बहाल रखा है।

स्कूल में शिक्षक की शराब पार्टी, बच्चों ने मचाया हंगामा

धौलपुर। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में गुरुवार को शारीरिक शिक्षक को शराब के नशे में देख स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। स्कूली बच्चो और ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर शारीरिक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सरकारी कॉलेज में सिर्फ दो व्याख्याता, 21 पद रिक्त

कस्बेके आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो साल से संचालित महाविद्यालय दो व्याख्याताओं के भरोसे संचालित हो रहा है। 316 विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था मात्र दो व्याख्याताओं पर चल रही है, जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन का उदासीनता विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

अधिकारी-कर्मचारियों ने 2 अक्टूबर तक उपवास रख ओडीएफ का लक्ष्य हासिल करने का ले रखा है प्रण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। कहीं छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो कहीं सहरिया परिवार स्वयं गढ्ढा खोदकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

सभी सरकारी स्कूलों में आज होगी पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग

जिले के सभी सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर गुरुवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके तहत शिक्षक अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उनके बच्चों की प्रगति से अवगत करावाएंगे।

सरकारी स्कूलों में अब ग्रीन बोर्ड पर पढ़ाएंगे शिक्षक

चित्तौड़गढ़ | सरकारीस्कूलों में बच्चों को ग्रीन बोर्ड पर पढ़ाया जाएगा। 15 अक्टूबर से सभी स्कूलों में इन्हीं बोर्ड पर पढ़ाई होगी। कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड का माप आठ गुणा चार माप होगा।

छात्रावास में अल्पसंख्यक छात्रों को प्रवेश की मांग

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय पर संचालित छात्रावास में कक्षा आठ से उच्च शिक्षा तक के अल्पसंख्यक छात्रों को प्रवेश देने की मांग की है।

निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आज अध्यापक-अभिभावक संवाद

सरकारीस्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावक अपने बच्चे की प्रोग्रेस को लेकर चिंता नहीं करें। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकार ने इस दिशा में नया प्रयास करते हुए अभिभावक-अध्यापक संवाद कराने का निर्णय लिया है।

दो अक्टूबर को पंचायतों के लिए रवाना होगा स्वच्छता रथ

सवाईमाधोपुर | स्वच्छभारत अभियान के तहत पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता रथ 2 अक्टूबर से ग्राम पंचायतों में जाएगा। स्वच्छता रथ का कार्यक्रम जारी किया गया है।

आभानेरी महोत्सव कल से, कई कार्यक्रम होंगे

कासं | दौसा  पर्यटनविभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आभानेरी में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चांद बावड़ी के उद्यान में आभानेरी महोत्सव का आयोजन 1 2 अक्टूबर को किया जाएगा।

250 बाबूओं के नौकरी से हटने का खतरा

आयोग ने आरएससीआईटी प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए कहा
पॉलिटिकल रिपोर्टर| जयपुर  सचिवालय सहित विभिन्न विभागों में 250 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। आरपीएससी ने 2012 में कनिष्ठ लिपिक संयुक्त परीक्षा के जरिए चयनित हुए अभ्यर्थियों से सात दिन के भीतर आरएससीआईटी प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए कहा है।

आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 का सिलेबस जारी, यहां देखिए क्या है नया पाठ्यक्रम

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वाराइआरएएस मुख्य परीक्षा 2016 का पाठ्यक्रम गुरुवार दोपहर में जारी कर दिया। आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 26 व 27 दिसंबर करने जा रहा है।

जनता ही नहीं, ब्यूरोक्रेसी और सरकार सब बीमार; मौसमी बीमारियों से पीडि़त

जयपुर.जनता की सेहत का क्या कहें, राजस्थान में मौसमी बीमारियों ने ऐसे हाल कर दिए हैं कि ब्यूरोक्रेसी से लेकर सरकार तक जहां देखो बीमार ही बीमार हैं। खुद प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केरल से लौटने के बाद तेज बुखार चल रहा है।

आरपीएससी-आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 का सिलेबस जारी

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2016 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।

RPSC Lecturer Exam Hindi Latest cut-off : कटऑफ हिंदी

RPSC Lecturer Exam Hindi Latest cut-off : कटऑफ हिंदी

विधार्थी मित्रो की सूचना नही भिजाने पर 27 DEEO को नोटिस

विधार्थी मित्रो की सूचना नही भिजाने पर 27 DEEO को नोटिस

5 अक्टूबर को अवकाश पर रहेंगे व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य

5 अक्टूबर को अवकाश पर रहेंगे व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य

RAS का पाठ्यक्रम जारी, 26 व 27 दिसम्बर को दो पारियों में होगी मुख्य परीक्षा

आरएएस का पाठ्यक्रम जारी, 26 व 27 दिसम्बर को दो पारियों में होगी मुख्य परीक्षा। कुल पद 725

RPSC Results : स्कूल व्याख्याता हिंदी का परिणाम जारी

RPSC Results : स्कूल व्याख्याता हिंदी का परिणाम जारी

Protest : सड़कों पर उतरेंगे व्याख्याता

Protest : सड़कों पर उतरेंगे व्याख्याता

आगनवाड़ी केन्द्रो का समय कल से बदलेगा, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी

आगनवाड़ी केन्द्रो का समय कल से बदलेगा, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी

CBSE की कवायद : अगले साल से कक्षा 6 से मिलेगी व्यवसायिक शिक्षा

CBSE की कवायद : अगले साल से कक्षा 6 से मिलेगी व्यवसायिक शिक्षा

Recruitment : 3948 ग्राम सेवक और छात्रावास पदों पर होगी भर्ती

Recruitment : 3948 ग्राम सेवक और छात्रावास पदों पर होगी भर्ती

वापस प्रारंभिक को सौपे शिक्षक , चित्रकला व उद्योग विषय के लेवल प्रथम के शिक्षक

वापस प्रारंभिक को सौपे शिक्षक , चित्रकला व उद्योग विषय के लेवल प्रथम के शिक्षक

अब CBSE तय करेगा स्कूलों की फीस

अब CBSE तय करेगा स्कूलों की फीस

RAS Mains के पाठ्यक्रम के राजस्थानी विषय हटाया

RAS Mains के पाठ्यक्रम के राजस्थानी विषय हटाया

RAS मुख्य परीक्षा 2016 पाठ्यक्रम में आंशिक बदलाव

RAS मुख्य परीक्षा 2016 पाठ्यक्रम में आंशिक बदलाव

स्कूल व्याख्याता हिंदी का परिणाम घोषित , सामान्य की कट ऑफ सर्वाधिक

स्कूल व्याख्याता हिंदी का परिणाम घोषित , सामान्य की कट ऑफ सर्वाधिक

सेना भर्ती के पहले दिन उत्साह, 2932 युवाओं ने दिखाया दमखम

बाड़मेर. । जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गुरूवार से सेना भर्ती रैली प्रारंभ हुई। पहले दिन सात जिलों के 2932 अभ्यर्थियों ने सेना में भर्ती होने के लिए दमखम दिखाया। सेना भर्ती को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सेना की ओर से माकूल प्रबंध किए गए।

वाह रे शेखावाटी विश्वविद्यालय ! ऐसे अंधेरे में ही जारी कर दिया 17 कॉलेजों का परीक्षा परिणाम

डॉ. सचिन माथुर सीकर. । इसे लापरवाही कहें या सांठगांठ का खेल...। जिस राजस्थान विश्वविद्यालय की सम्बद्धता नहीं होने पर सीकर व झुंझुनूं के कॉलेजों के परिणाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने रोक दिए हैं, खुद राजस्थान विश्वविद्यालय ने ही उन कॉलेजों का सेकंड व फाइनल ईयर का परिणाम जारी कर दिया है।

अधूरी गणित में उलझे गुरुजी , दस साल पुराना लागू कर दिया पाठ्यक्रम

कोटा. । अभिषेक गुप्ता. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से वैदिक गणित पाठ्यक्रम तो लागू कर दिया, लेकिन शिक्षकों को प्रशिक्षित नहीं किया। कोटा जिले में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के करीब 300 स्कूल हैं, जिसमें 9वीं कक्षाएं संचालित हैं।

आरएएसस इन्टरव्यू,15 नवम्बर से शुरु होगा चौथा चरण

अजमेर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती 2013 में साक्षात्कार का चौथा चरण 15 से 17 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।  आयोग के सचिव गिरिराज सिंह कुशवाह ने बताया कि साक्षात्कार दो-दो बोर्ड में सुबह 9 और दोपहर 1.30 बजे लिए जाएंगे।

आरपीएससी न्यूज स्टूडेंट ब्लाॅग में गंदे कमेंट्स पोस्ट की, लड़कियां भी पीछे नहीं

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के नाम का गलत इस्तेमाल कर बनाए गए आरपीएससी न्यूज स्टूडेंट ब्लाॅग में अश्लील टिप्पणियां लिखी गई हैं। छात्र-छात्राओं के अलावा भर्ती की कतार में लगे बेरोजगार युवक-युवतियां इन्हें पढ़कर शर्मसार होते रहे। यह ब्लॉग इन दिनों पूरे प्रदेश में खास चर्चा में हैं।

अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर-एलडीसी भर्ती 2011 का रिजल्ट घोषित

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ लिपिक प्रतियोगी परीक्षा 2011 में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश से नवीनतम परिणाम घोषित किया है।

आरएएस प्री-2016 के तीन प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट का आरपीएससी को नोटिस, अगली सुनवाई 17 को

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायाधीश जयश्री ठाकुर ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2016 की आंसर-की के अनुसार तीन प्रश्नों के उत्तर को लेकर दायर याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को मुकर्रर की गई है।

पहले अफसर के खींचे बाल, मंत्री के लिए झुक गई सरकार

अजमेर। महिला आरएएस अधिकारी और नगर सुधार न्यास की तत्कालीन विशेषाधिकारी के साथ बदसलूकी करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ दर्ज मुकदमा राज्य सरकार ने वापस ले लिया है।

1947 पदों की भर्ती : पहले मेरिटोरियस का परिणाम जारी, अब 2.4 लाख का ऑनलाइन होगा

स्वायत्तशासन विभाग द्वारा छह माह पहले की गई 1947 पदों की भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन स्थानीय निकाय निदेशालय ने सवालों के साथ ही अभ्यर्थियों को जवाब देने के लिए गली निकाल ली है। इसी माह जारी परिणाम में पहले केवल पदों की संख्या के बराबर चयनित अभ्यर्थियों के ही परसेंटाइल जारी किए और उनको चयनित घोषित किया गया।

सामान्य वर्ग से ओबीसी की ज्यादा कट ऑफ होने को हाईकोर्ट में चुनौती

लीगल रिपोर्टर. जोधपुर| आरएएसप्री परीक्षा 2016 के परिणाम में सामान्य वर्ग से ओबीसी वर्ग की कट ऑफ ज्यादा रहने को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर आरपीएससी से 2 नवंबर तक जवाब तलब किया है।

cut off marks RPSC : स्कूल लेक्चरर भूगोल का रिजल्ट जारी कट ऑफ मार्क्स

cut off marks RPSC : स्कूल लेक्चरर भूगोल का रिजल्ट जारी कट ऑफ मार्क्स

28/09/2016 - Press Note Regarding Interview Dates For RAS/RTS (Mains) Exam 2013

28/09/2016 - Press Note Regarding Interview Dates For RAS/RTS (Mains) Exam 2013

RPSC : ललित के. पवांर ने आज स्थिति स्पष्ट की ... कि किसी परिणाम में कोई गडबड़ी नहीं हुई

RPSC : ललित के. पवांर ने आज स्थिति स्पष्ट की ... कि किसी परिणाम में कोई गडबड़ी नहीं हुई

अफवाह फैलाने वालों पर कसी जायेगी नकेल : आरपीएससी

अफवाह फैलाने वालों पर कसी जायेगी नकेल : आरपीएससी , राजस्थान लोक सेवा आयोग आईटी एक्ट में दर्ज करवाएगा मुकदमा

अध्यापक की सर्विस बुक गायब

अध्यापक की सर्विस बुक गायब

RPSC Result : स्कूल व्याख्याता भूगोल का परिणाम घोषित, मदस विवि के विभिन्न परिणाम घोषित

RPSC Result : स्कूल व्याख्याता भूगोल का परिणाम घोषित, मदस विवि के विभिन्न परिणाम घोषित

नेट व जेआरफ में शामिल हुआ योग, सिलेबस तैयार, पाठ्यक्रम में 100वा विषय होगा

नेट व जेआरफ में शामिल हुआ योग, सिलेबस तैयार, पाठ्यक्रम में 100वा विषय होगा

तबादलों में छूट की मियाद 10 अक्टूबर तक बढ़ी

तबादलों में छूट की मियाद 10 अक्टूबर तक बढ़ी

नगर निगम देगा 110 मृतक आश्रितों को नौकरी , दस साल से अटके हुए थे प्रस्ताव

नगर निगम देगा 110 मृतक आश्रितों को नौकरी , दस साल से अटके हुए थे प्रस्ताव

BreakingNews: राजस्थान में तबादलों की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर तक बढ़ाई

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर स्कूल शिक्षा विभाग को छोड़कर राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन की अवधि को बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दी है।

शिक्षा अधिकारी एक सप्ताह में दो स्कूलों का निरीक्षण कर स्वच्छता संबंधी जानकारी दें : स्वर्णकार

एजुकेशनरिपोर्टर | जोधपुर  माध्यमिकशिक्षा निदेशक बीएल स्वर्णकार ने कहा कि शिक्षा अधिकारी एक सप्ताह में दो स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दें। इसके अलावा अभिभावक-शिक्षक परिषद को मजबूत बनाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें।

विद्यार्थियों के लिए शिक्षक जो नया करता है वह अनुसंधान है

टोंक|डाइट केआईएफआईसी प्रभाग द्वारा डाइट परिसर में बुधवार को क्रियात्मक अनुसंधान प्रशिक्षण हुआ। इसमें डाइट प्राचार्य धर्मपाल ने कहा कि शिक्षकों के लिए शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान आवश्यक है। प्रतिदिन शिक्षक कुछ कुछ विद्यार्थियों के लिए नया करना चाहता है और उसका आधार अनुसंधान है।

समतुल्यता कार्यक्रम ः सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवेदन मांगे

बांसवाड़ा,साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप् में समतुल्यता कार्यक्रम जिले में प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत 15 से अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षर, विद्यालय ड्रोप आउट एवं

सरकारी स्कूलों में 30 सितंबर सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक

भीलवाड़ा | सरकारी स्कूलों में 30 सितंबर सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक शिक्षक-अभिभावक परिषद की बैठक होगी। इसके लिए संस्था प्रधान अभिभावकों को आमंत्रित कर रहे हैं।

लालारामकापुरा स्कूल पर लटका मिला ताला

टोडाभीम | उपखंडक्षेत्र के कई विद्यालयों को बुधवार को बीईईओ वीरसिंह मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय लालारामकापुरा पर ताला लगा मिला।

स्पिनिंग मिल|बकाया वेतन 3 दिन में देने पर सहमति आठवें दिन रात 10 बजे टूटी हड़ताल

श्रीगंगानगर| राजस्थानशिक्षक संघ प्रगतिशील की बैठक बुधवार को हुई। इसमें भोजेवाला के सरकारी स्कूल में टीचर से हुई मारपीट और अपहरण के प्रयास की घटना पर रोष जताया गया।

व्याख्याता(स्कुल शिक्षा) राजनीति विज्ञान के कार्मिकों द्वारा चाही गई परीक्षा/पद विज्ञप्ति भर्तियों /साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु अनापत्ति आदेश

व्याख्याता(स्कुल शिक्षा) राजनीति विज्ञान के कार्मिकों द्वारा चाही गई परीक्षा/पद विज्ञप्ति भर्तियों /साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु अनापत्ति आदेश

1 अक्टूबर से विद्यालय समय परिवर्तन

1 अक्टूबर से विद्यालय समय परिवर्तन, 01-10-2016 से 31-03. 2017 तक संस्थाप्रधान हेतु प्रातः 9.20 से 3.40 व अन्य शिक्षको हेतु 9.30से 3.40 तक

भूमि रूपांतरण पर निजी स्कूलों को मिलेगी मान्यता, छुट केवल इसी शिक्षण सत्र हेतु

भूमि रूपांतरण पर निजी स्कूलों को मिलेगी मान्यता, छुट केवल इसी शिक्षण सत्र हेतु

973 परिचालक भर्ती का परिणाम नये सिरे से जारी करें : हाइकोर्ट

973 परिचालक भर्ती का परिणाम नये सिरे से जारी करें : हाइकोर्ट

महत्वपूर्ण सुचना : अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति फार्म 30 तक

महत्वपूर्ण सुचना : अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति फार्म 30 तक

शाला दर्शन अपडेट नहीं करने पर 23 संस्था प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही

शाला दर्शन अपडेट नहीं करने पर 23 संस्था प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही

नेट/ सेट की कक्षा अगले माह से

नेट/ सेट की कक्षा अगले माह से

266 प्रधानाचार्यों के कार्यग्रहण आदेश जारी

266 प्रधानाचार्यों के कार्यग्रहण आदेश जारी , 21सितम्बर की काउंसलिंग* Iसात अक्टूबर तक करना होगा कार्यग्रहण

सीबीएसई पूरी तरह चैंज न करे पैटर्न

सीबीएसई पूरी तरह चैंज न करे पैटर्न

केवल पूरक परीक्षा 2016 में उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण हेतु आवेदन पत्र 2017 हेतु अंतिम तिथियाँ

केवल पूरक परीक्षा 2016 में उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण हेतु आवेदन पत्र 2017 हेतु अंतिम तिथियाँ

1 से बदलेगा समय & तबादलों का अंतिम दिन आज

1 से बदलेगा समय & तबादलों का अंतिम दिन आज

आरपीएससी ने घोषित किया , स्कूल व्याख्याता वाणिज्य का परिणाम घोषित : ये रही कट ऑफ

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत छात्र और छात्रा संस्थाओं में वाणिज्य विषय के स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है।

प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) / असिस्टेंट टीचर- 42,949 पद : सरकारी नौकरी: यहाँ निकली 42949 पदों पर वेकैंसी, Apply Soon

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षक (PRT) के 42,949 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी-2014 क्वालिफाइड उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, शिकायत पर थमाई टीसी

भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र की शारीरिक शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जब पिटाई की शिकायत पुलिस में की गई तो छात्र की स्कूल से टीसी काटकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

नशे की लत ने शिक्षक और छात्र को बना डाला चोर

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने संगीत विद्यालय से चोरी करने के मामले में दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बीडीएस की पढ़ाई कर रहा है और दूसरा एक निजी स्कूल में शिक्षक है।

आंदोलन की राह पर व्याख्याता : 5 अक्टूम्बर को जयपुर में होगी महारैली

आंदोलन की राह पर व्याख्याता : 5 अक्टूम्बर को जयपुर में होगी महारैली :- व्याख्याता पद पर पदोन्नत शिक्षको को मिले नवीन पद का वेतन। :- शिक्षा विभाग में हल ही में द्वितीय श्रेणी से पदोन्नति पर व्याख्याता बने शिक्षको को वेतन निर्धारण में विसंगति के कारण नव पदोंन्नत व्याख्याताओ को कम वेतन मिलेगा।

बीएड में 5 माह की इंटर्नशिप जरुरी

बीएड में 5 माह की इंटर्नशिप जरुरी

व्याख्याताओ को पदस्थापन देने की मांग

व्याख्याताओ को पदस्थापन देने की मांग

इतिहास-राजनीती विज्ञान के 587 व्याख्याताओ को पोस्टिंग नही

इतिहास-राजनीती विज्ञान के 587 व्याख्याताओ को पोस्टिंग नही

RAS 2016 : प्री परीक्षा परिणाम को हाई कोर्ट में चुनोती

RAS 2016 : प्री परीक्षा परिणाम को हाई कोर्ट में चुनोती

स्कूल व्याख्याता राजनीती विज्ञानं के परिणाम को लेकर विवाद

स्कूल व्याख्याता राजनीती विज्ञानं के परिणाम को लेकर विवाद

RPSC से मांगा जबाब @ RAS प्री 2016 मामला

RPSC से मांगा जबाब @ RAS प्री 2016 मामला

ग्रामीण भत्ते अन्य शिक्षक समस्याओं को प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा

फलौदी|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल काला ने रविवार को फलौदी क्षेत्र का दौरा कर शिक्षकों से मुलाकात की। इस अवसर पर काला ने बताया

शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

जैसलमेर| कलेक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे।

व्याख्याता(स्कुल शिक्षा) राजनीति विज्ञान के कार्मिकों द्वारा चाही गई परीक्षा/पद विज्ञप्ति भर्तियों /साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु अनापत्ति आदेश

व्याख्याता(स्कुल शिक्षा) राजनीति विज्ञान के कार्मिकों द्वारा चाही गई परीक्षा/पद विज्ञप्ति भर्तियों /साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु अनापत्ति आदेश

केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2016 : डायरेक्ट अप्लाई लिंक

केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2016 : डायरेक्ट अप्लाई लिंक

बीकानेर के 166 स्कूलों में अभी तक नहीं दिया गया इंटरनेट कनेक्शन

शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद जिले की 166 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों में अब तक इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं हुई है. सरकारी स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और कम्प्यूटर प्रिंटर उपलब्ध करवाने के आदेश शिक्षा विभाग ने पिछले शिक्षा सत्र में जारी किए थे. एक साल बाद भी इन आदेशों की शत-प्रतिशत क्रियान्वति नहीं हो पाई है.

कोटा में निजी स्कूल संचालकों ने DEO कार्यालय पर जमकर काटा हंगामा

कोटा में आरटीई पोर्टल से जुड़ी समस्याओं से नाराज निजी स्कूल संचालकों ने डीईओ माध्यमिक कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. तकनीकि कर्मचारी के अभाव में बंद पड़े इस पोर्टल को लेकर संचालकों ने कार्यालय का गेट बंद करके ताला जड़ने का प्रयास किया और फिर सफल नहीं होने पर धरना देकर नारेबाजी करना शुरू कर दी.

RPSC results : कॉमर्स के 247 लेक्चरर का चयन, 197 छात्र और 50 छात्राएं चयनित

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा कॉमर्स छात्र व छात्रा संस्थाओं का परिणाम सोमवार शाम को घोषित कर दिया। कुल 197 छात्र और 50 छात्राएं चयनित की गई हैं।

पहली बार राजस्थान के सरकारी स्कूलों में होगी पेरेंट टीचर मीटिंग

जयपुर। राजस्थान की सरकारी स्कूलों में पहली बार तीस सितम्बर को निजी स्कूलों की तर्ज पर पेरेंट टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी।

नोटिस के जवाब में छिपी थी 6700 पेंशनर्स की खुशियाँ, राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने किया सरकारी विभागों से जबाब तलब

नोटिस के जवाब में छिपी थी 6700 पेंशनर्स की खुशियाँ, राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने किया सरकारी विभागों से जबाब तलब

सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा जयपुर की विज्ञप्ति जारी

सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा जयपुर की विज्ञप्ति जारी

स्कूल में शिक्षक नहीँ, 60 बच्चों को प्रार्थना कराती है अशिक्षित कुक

स्कूल में शिक्षक नहीँ, 60 बच्चों को प्रार्थना कराती है अशिक्षित कुक

200 स्कूलों में 38 शिक्षाधिकारी करेंगे शैक्षणिक मूल्यांकन

200 स्कूलों में 38 शिक्षाधिकारी करेंगे शैक्षणिक मूल्यांकन

अनुकम्पा नियुक्ति व फैमिली पेंशन ले रहे कर्मियों को अब डीए की तैयारी, सेवा नियमो में बदलाव की तैयारी

अनुकम्पा नियुक्ति व फैमिली पेंशन ले रहे कर्मियों को अब डीए की तैयारी, सेवा नियमो में बदलाव की तैयारी

वेतन विसंगति दूर करने को सौंपा ज्ञापन, राजस्थान शिक्षक एवम पंचायती राज कर्मचारी संघ

वेतन विसंगति दूर करने को सौंपा ज्ञापन, राजस्थान शिक्षक एवम पंचायती राज कर्मचारी संघ

स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीँ

स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीँ

वेदाध्यापक सरकार के खिलाफ जायेंगे कोर्ट

वेदाध्यापक सरकार के खिलाफ जायेंगे कोर्ट

बाडमेर के परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने वाले 130 अभ्यर्थी स्कूल व्याख्याता मे चयनित

बाडमेर के परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने वाले 130 अभ्यर्थी स्कूल व्याख्याता मे चयनित

पासपोर्ट हेतु विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किये जाने के सम्‍बन्‍ध में

पासपोर्ट हेतु विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किये जाने के सम्‍बन्‍ध में

बीएड विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में भी ले सकेंगे क्लाश

बीएड स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण के दौरान अब सरकारी स्कूलों में ही लेसन देने होंगे। सरकारी स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार यह प्रयास करने जा रही है। इस प्रकार के संकेत शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग नरेशपाल गंगवार ने दिए।

सरकार में मंत्रियों का हाल रबर स्टेंप जैसा, सब के सब ठप्पा मंत्री : तिवाड़ी

जयपुर.दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन में भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी ही सरकार पर फिर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में ​मंत्रियों का हाल रबर स्टेंप जैसा है, सब के सब ठप्पा मंत्री हैं। सारा प्रशासनिक अमला ठप है और भ्रष्टाचार में सक्रिय है।

दस सालों से गरीब परिवार के बच्चों को दे रहे निशुल्क शिक्षा

सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद, शिक्षकों के जिम्मे कई कार्य, कार्यरत शिक्षकों की पढ़ाने में कम रुचि लेने आदि कारणों को लेकर पिछड़ी और दम तोड़ती प्रतिभाओं को सहारा देने के लिए जागरूक लोग व स्वयं छात्र आगे आने लगे हैं.

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के 3050 पदों पर होगी भर्तियों

जयपुर/शिमला। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है कि हिमाचल में नौकरियों की बहार है। सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अपनी मांगों को लेकर पांच अक्टूबर को जयपुर में ताकत दिखाएंगे व्याख्याता

जयपुर. अपने सात सूत्री मांगपत्र को लेकर लम्बे समय से रेसा पी के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा एवं रेसला के अध्यक्ष मोहन सिहाग  की अगुवाई में संघर्षरत रेसला एवं रेसा पी ने गत  23  सितम्बर से जयपुर के शिक्षा संकुल के बाहर धरना लगाकर आरपार की लडाई का मानस बना लिया हैं

सरकारी स्कूलों में भी अब पहली बार पैरेंट्स टीचर मीटिंग, तीन घंटे चलेगी मीटिंग

अजमेर.राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली बार 30 सितंबर को निजी स्कूलों की तर्ज पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग होगी। इसके तहत शिक्षक विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूल बुलाएंगे और उन्हें उनके बच्चे की प्रगति से अवगत कराएंगे। शिक्षक अभिभावकों को बच्चे की शिक्षा एवं व्यवहार से संबंधित सलाह भी देंगे तथा स्कूल के उन्नयन से संबंधित सुझाव आमंत्रित करेंगे।

जयपुर में पांच अक्टूबर को महारैली करेंगे प्रदेश के व्याख्याता

बांसवाडा,। सात सूत्री मांगपत्र को लेकर समूचे राज्य के व्याख्याता 5 अक्टूबर को जयपुर में महारैली का आयोजन करेंगे। अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलन कर रहे व्याख्याताओं के दोनों संगठनों रेसा-पी के जिला अध्यक्ष विमल चौबीसा एवं रेसला के जिला अध्यक्ष विजयकृष्ण वैष्णव ने रविवार को बांसवाड़ा में यह घोषणा की। 

कोई भी सरकारी कर्मचारी शराब या अन्य कोई भी व्यसन करता है तो इस आदेश के अनुसार उसके 50 प्रतिशत वेतन में से कटोती करके परिवार को दे दी जायगी

कोई भी सरकारी कर्मचारी शराब या अन्य कोई भी व्यसन करता है तो इस आदेश के अनुसार उसके 50 प्रतिशत वेतन में से कटोती करके परिवार को दे दी जायगी। इसके लिए कोई भी शिकायत करता है तो उसकी जाच करने पर वो शिकायत सही पायी जाती है तो ये नियम लागू होगा

सीबीएसई 10वीं में सीसीई होगा खत्म

सीबीएसई बोर्ड 10वीं में सेमेस्टर सिस्टम या सीसीई (कॉन्टीनुअस एंड कॉ्पि्ररहेंसिव इवेल्यूएशन) सिस्टम खत्म करके दोबारा सालाना एग्जाम लेने पर विचार कर रही है। इसके लिए सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकों व अभिभावकों से सुझाव मांगा गया है।

67 टीमों में 1100 खिलाड़ी, बजट 42 हजार, सिर्फ एक दिन के नाश्ते-खाने जितना

शिक्षा विभाग की ओर से शहर में इन दिनों अंडर-14 हॉकी क्रिकेट के छह दिवसीय स्टेट टूर्नामेंट चल रहे हैं। हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 38 क्रिकेट की 29 टीमें आई हैं। इनमें 1100 के करीब तो खिलाड़ी ही हैं, कोच मैनेजर आदि अलग।

फलौदी क्षेत्र की 25 स्कूल में चलाए जाएंगे सत्य भारती लर्निंग सेंटर

भारती फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण फलौदी बाप क्षेत्र की 25 स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लर्निंग सेंटर चलाए जाएंगे। संस्थान द्वारा 5 सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी की उपस्थिति में भारती फाउण्डेशन और शिक्षा विभाग के मध्य एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया है

व्याख्याताओं के पदस्थापन आदेश जारी नहीं करने पर रोष जताया

जोधपुर | राजनीतिविज्ञान इतिहास के डीपीसी से चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन के आदेश नहीं करने पर राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के जिलाध्यक्ष इंद्रविक्रमसिंह चौहान सभाध्यक्ष पदमाराम जाखड़ ने शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी को ज्ञापन देकर रोष जताया।

अधिकारियों ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

बांसवाड़ा / जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर शुक्रवार को बतौर एडोप्टर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित विद्यालयों में जाकर इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों द्वारा आकस्मिक जांच का कार्य किया गया। इसके तहत विद्यालय प्रारंभ होने के साथ वहां स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच की।

माध्यमिक शिक्षा के हाल,एक लाख 16 हजार कार्मिकों के पद रिक्त

बिन गुरु स्कूलों में कैसे हो पढ़ाई शुरू, माध्यमिक शिक्षा के हाल,एक लाख 16 हजार कार्मिकों के पद रिक्त

जल्द नियुक्त होंगे 13 हज़ार व्याख्याता, पात्रता जांच के लिए निदेशालय से टीम अजमेर पहुची

जल्द नियुक्त होंगे 13 हज़ार व्याख्याता, पात्रता जांच के लिए निदेशालय से टीम अजमेर पहुची

नवोदय विद्यालय समिति में 2072 पद पर नौ अक्टूबर तक करें आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति में 2072 पद पर नौ अक्टूबर तक करें आवेदन

587 व्याख्याताओं को पदस्थापन का इंतज़ार

587 व्याख्याताओं को पदस्थापन का इंतज़ार

CTET Result : नवम्बर मे आयेगा CTET का परिणाम

नवम्बर मे आयेगा CTET का परिणाम

RPSC स्कूल व्याख्याता इतिहास का परिणाम जारी

RPSC स्कूल व्याख्याता इतिहास का परिणाम जारी

दसवीं बोर्ड पूरक परीक्षा का 29.67% रहा परिणाम

अजमेर|राजस्थानमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 29.67 प्रतिशत रहा है। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरक परीक्षा में 64 हजार 800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पूरक परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है।

कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार पुन: भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आरपीएससी वेबसाइट पर अपलोड

आरपीएससी परीक्षा: प्रवेश पत्र अपलोड, अभ्यर्थी कर सकते हैं डाउनलोड
जयपुर. कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार पुन: भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आरपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर 4 अक्टूबर को यह परीक्षा होगी। परीक्षा दो पारियों में होगी।

परीक्षाओं मे परीक्षको का पैनल बनाने के लिए मांगे आवेदन

परीक्षाओं मे परीक्षको का पैनल बनाने के लिए मांगे आवेदन

शाला दर्शन पोर्टल पर विद्यार्थियो के विस्तृत प्रविष्टियो के संबंध मे

शाला दर्शन पोर्टल पर विद्यार्थियो के विस्तृत प्रविष्टियो के संबंध मे

582 पदों पर राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड ने निकाली भर्ती

#breaking अजमेर-पाली के बांकली गांव से आई छात्राओं ने मा.शि.बोर्ड कार्यालय पर किया प्रदर्शन.एक ही स्कूल की 29 छात्राओं को फेल करने का मामला

राजस्थान बोर्ड परीक्षा से पहले उदयपुर के विद्यार्थी देंगे एक और इम्तिहान!

उदयपुर । राजस्थान बोर्ड की कक्षा दस के परीक्षा परिणामों को सुधारने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर कार्य करेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर पहली बार टेस्ट करवाए जाएंगे। 5 से 7 अक्टूबर तक जिला स्तर पर कक्षा 10 के द्वितीय टेस्ट होंगे, जिसके प्रश्न पत्र छपवाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना @ प्रेस नोट

मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना @ प्रेस नोट

शाला दर्शन पोर्टल पर विद्यार्थियों की विस्तृत प्रविष्ठियों एवं प्रपत्र 1 व 3 के अपडेशन के क्रम मे

शाला दर्शन पोर्टल पर विद्यार्थियों की विस्तृत प्रविष्ठियों एवं प्रपत्र 1 व 3 के अपडेशन के क्रम मे

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर का कार्यालय 24 व 25 सितम्बर को भी खुला रहेगा

23/09/2016 - Press Note Regarding Submission of Detailed Form on Govt. Holiday(24 & 25-09-2016) At RPSC Office For School Lecturer (School Education) Exam 2015

Digital learning solution Room के माध्यम से दिनांक 29 सितम्बर को होगी आरटीई के लिए होगा प्रशिक्षण

Digital learning solution Room के माध्यम से दिनांक 29 सितम्बर को होगी आरटीई के लिए होगा प्रशिक्षण

शालादर्पण का काम शिक्षकों से करवा रहे हैं जो नियम विरुद्ध हैं , शिक्षक और विद्यार्थी हित में जरूर फॉरवर्ड करे

शिक्षक बंधुओं,आजकल यह देखने में आ रहा हैं कि कई विद्यालयों में संस्था-प्रधान विद्यालय में एल डी सी/यू डी सी के होते हुए भी शालादर्पण का काम शिक्षकों से करवा रहे हैं जो नियम विरुद्ध हैं।

24 हजार विद्यार्थी मित्रों के लिए 27 हजार पद सृजित, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

सुनील सिंह सिसोदिया/जयपुर गुरुजी (विद्यार्थी मित्र) को अब राज्य सरकार मल्टी टास्क वर्र्किंग (बहुकार्य कार्यकर्ता) के पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। राज्य में करीब 24 हजार विद्यार्थी मित्रों को नौकरी देने के लिए 27 हजार पद सृजित किए जा रहे हैं।

खाने की व्यवस्था ना ठहरने की तो कैसे दिखाएं खिलाड़ी दम

शिक्षा विभाग की ओर से इस बार 17 19 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए गोटन का चयन किया गया है। 27 सितम्बर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाडिय़ों को पहले दिन ही समस्या से दो चार होना पड़ा।

प्रथम नियुक्ति तिथि से मिलेगा चयनित वेतनमान का लाभ : हाईकोर्ट

जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण द्वारा पारित निर्णय को उचित ठहराते हुए राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया।

जब अधिकारियों ने किया परहेज तो एक साल में 20 पर लगाया आर्थिक जुर्माना

अलवर. सूचना का अधिकार कानून की सरकारी अधिकारियों को कतई परवाह नहीं है। अलवर जिले के ग्राम सचिव से अतिरिक्त जिला कलक्टर तक के आला अफसरों ने आम-आदमी की ओर से मांगी गई सूचना देने के बजाय जुर्माना देने में ही रुचि दिखाई।

हर माह 15 से 20 तारीख तक आता है एसएसए शिक्षकों का वेतन

सर्वशिक्षा अभियान के शिक्षकों की प्रचलित बजट आबंटन एवं वेतन भुगतान की व्यवस्था में शिक्षकों की लगातार मांग के बावजूद भी बदलाव नहीं हो रहा है। इसके चलते हर महीने शिक्षकों को वेतन का इंतजार करना पड़ता है और निर्धारित तिथियों से काफी विलंब से वेतन मिल पाता है।

स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू

माउंट आबू| राजस्थानराज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में स्काउट गाइड स्टेट ट्रेनिंग सेंटर माउंट आबू पर कब स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।

समय पर स्कूल नहीं आने वाले 3 शिक्षकों को नोटिस

भास्कर न्यूज | राजसमंद राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोदावली के शिक्षकों का देरी से आने पर राजसमंद बीईईओ ने गुरुवार को तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। तीनों शिक्षकों को अलग-अलग नोटिस जारी करके बिंदुवार जबाव मांगा गया।

डीडी माध्यमिक के आदेश का विरोध

बीकानेर | माध्यमिकशिक्षा के बीकानेर मंडल उपनिदेशक के निजी सहायक की ओर से मंडल कार्यालय में चस्पा नोटिस का विरोध शुरू हो गया है।

चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की जाए

बीकानेर | राजस्थानतृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2006 चयनित शिक्षक संघ ने गुरुवार को 72वें दिन धरना जारी रख शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। संघ के बजरंग लाल ने बताया कि राजस्थान हाइकोर्ट जोधपुर द्वारा आठ सितंबर, 2015 को 2006 के शेष अभ्यर्थियों के नियुक्ति देने के आदेश के बावजूद और कोर्ट में पेशियों मानकर 356 थर्ड ग्रेड शिक्षकों को सरकार ने ने नियुक्ति नहीं दी है।

शिक्षकों ने महीनेभर पहले दी आपत्तियां, फिर भी गड़बड़ियां

भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा  शिक्षाविभाग उदयपुर मंडल की ओर से तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति के लिए जारी अस्थाई पात्रता सूची पर असंतोष बढ़ रहा है।

बनना चाहते हैं सरकारी टीचर तो तुरंत करें यहां अप्लाई, वैकंसी हैं- 6205, इससे अच्छा मौका अब नहीं मिलेगा

नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शिक्षकों और प्रिंसपल के 6205 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां पिंसिपल, प्रोजेक्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमेरी टीचर के पदों पर की जाएंगी. 

बदलेगा नैक ग्रेडिंग पैटर्न,यूजीसी ने शुरू की तैयारी

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद(नैक)अब अपना ग्रेडिंग सिस्टम बदलने जा रहा है। यानि अब कॉलेजों को ए,बी,सी डी नैक ग्रेड नहीं मिलेगा। बल्कि नए पैटर्न में ए++,ए+,ए,बी++,बी+,सी डी ग्रेड दिया जाएगा। जिसमें ए++सर्वाधिक स्कोर करने वाले कॉलेज को दिया जाएगा और डी पहले की ही तरह निम्न स्कोर करने वाले संस्थान को दिया जाएगा।

आरपीएससी परीक्षा: प्रवेश पत्र अपलोड, अभ्यर्थी कर सकते हैं डाउनलोड

आरपीएससी परीक्षा: प्रवेश पत्र अपलोड, अभ्यर्थी कर सकते हैं डाउनलोड
जयपुर. कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार पुन: भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आरपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर 4 अक्टूबर को यह परीक्षा होगी। परीक्षा दो पारियों में होगी।

कैसे हो छात्रवृत्तियों के ऑनलाइन आवेदन

बीकानेर । शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्तियों के आवेदन ऑनलाइन करने के आदेश तो जारी कर दिए लेकिन 'नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल' पर राज्य की स्कूलों का रजिस्ट्रेशन कराना ही भूल गए।
विभाग की अनभिज्ञता के कारण राज्य की स्कूलों का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने में भारी परेशानी आ रही है।

2 लाख बेरोजगारों को 3 साल भटकाया , अब 8 बी की मेरिट से होगी भर्ती

2 लाख बेरोजगारों को 3 साल भटकाया , अब 8 बी की मेरिट से होगी भर्ती

मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2016-17 के तहत जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना से सम्बन्धित निर्देश

मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2016-17 के तहत जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना से सम्बन्धित निर्देश

Result and Cut off Marks for Investigator Exam_2016

Result and Cut off Marks for Investigator Exam_2016

मण्डल उपनिदेशक का तुगलकी फरमान साथ लानी होगी शिक्षक डायरी, आईआईटी कार्यकर्त्ता ने मांगी नियमो की जानकारी

मण्डल उपनिदेशक का तुगलकी फरमान साथ लानी होगी शिक्षक डायरी, आईआईटी कार्यकर्त्ता ने मांगी नियमो की जानकारी

नामांकन घटने वाले स्कूलो पर होगी कार्यवाही

नामांकन घटने वाले स्कूलो पर होगी कार्यवाही

RPSC भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

RPSC भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

स्कूलो के रजिस्ट्रेशन ही नही, कैसे हो ऑनलाइन आवेदन

स्कूलो के रजिस्ट्रेशन ही नही, कैसे हो ऑनलाइन आवेदन

Teachers Vacancies : केंद्रीय विद्यालय में बने शिक्षक

Teachers Vacancies : केंद्रीय विद्यालय में बने शिक्षक

सरकारी स्कूल बताएँगे आज आपके बच्चे ने क्या पढ़ा

सरकारी स्कूल बताएँगे आज आपके बच्चे ने क्या पढ़ा

मल्टीटास्क के पदों पर भर्ती होंगे विद्यार्थी मित्र

मल्टीटास्क के पदों पर भर्ती होंगे विद्यार्थी मित्र

नौकरी के लिए 3 साल भटकाया अब 8वी मेरिट वालो की इंटरव्यू से भर्ती

नौकरी के लिए 3 साल भटकाया अब 8वी मेरिट वालो की इंटरव्यू से भर्ती

सीनियर सेकेंडरी पूरक में 63.62 फीसदी उत्तीर्ण

सीनियर सेकेंडरी पूरक में 63.62 फीसदी उत्तीर्ण

पद्दोनत्ति के नाम पर फिर लॉलिपोप

पद्दोनत्ति के नाम पर फिर लॉलिपोप

महिलाकर्मी लगातार दो साल छुट्टी की हकदार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बच्चों की देखभाल के लिए तय छुट्टियों में कोई अड़चन नहीं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महिला कर्मचारी अब अपने बच्चों की देखभाल के लिए लगातार दो साल तक छुट्टी ले सकती हैं। वे सिर्फ उनके पालन-पोषण के लिए ही नहीं बल्कि बीमारी में सेवा और परीक्षा की तैयारियां करवाने के लिए भी छुट्टी ले सकती हैं।

राजनीतिक सिफारिश से तबादला कराने पर सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई का प्रावधान, फिर भी धड़ल्ले से डिजायरों से ही तबादले

जयपुर। प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक के हटने से एक बार फिर तबादला सीजन शुरू हो चुका है और नेताओं—मंत्रियों के यहां तबादला चाहने वालों की भीड़ लग रही है। राजस्थान सिविल सेवा आचरण नियमों में साफ प्रावधान के बावजूद राजनीतिक सिफारिश से ही तबादले हो रहे हैं।

तबादलों का मौसम, हटेंगे सालों से जमे हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी

जयपुर। शासन सचिवालय में इन दिनों तबादलों का सीजन चलते हुए काफी भीड़ देखी जा सकती है। हर कोई सरकारी कर्मचारी मनचाही पोस्टिंग को लेकर विधायक और मंत्री की डिजायर लेकर यहां पर घूमता हुआ नजर आ जाता है। चिकित्सा विभाग, शिक्षा और विद्युत विभाग में तो तबादलों पर रोक लगी हुई है, लेकिन बाकी सभी विभागों में तबादलों का सीजन चल रहा है।

350 शिक्षकों का वेतन अटका

चित्तौड़गढ़ / प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ढिलाई का खामियाजा चित्तौड़गढ़ ब्लाक के 350 शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। महीने की 21 तारीख हो गई, लेकिन अभी तक वेतन जारी नहीं हो सका। शिक्षकों के मेडिकल एवं यात्रा भत्ता के बिल भी अटक गए है।

बीकानेर में प्रिंसिपल और प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग के लिए हुई काउंसलिंग

माध्यमिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2016-17 की रिव्यू रिवीजन सूचि से चयनित प्रिंसिपल और प्रधानाध्यापकों को पोस्टिंग के लिए बुधवार को काउंसलिंग हुई.

नाराज शिक्षकों का डीईओ से वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त

बाड़मेर/ राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से सिणधरी बीईईओ कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन से पूर्व सोमवार को प्रथम दौर की वार्ता के बाद मंगलवार को

डूंगरपुरः सरकारी विद्यालयों में मिड-डे मील के लिए किया घटिया गेहूं सप्लाई

राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले के राजकीय विद्यालयों में मिड-डे मील के तहत घटिया गेहूं की सप्लाई कर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

मंत्रियों के घरों-दफ्तरों में कतार..एक ही गुहार- तबादला करा दो

जयपुर.तबादलों से रोक हटाने के बाद मंत्रियों के बंगलों और सचिवालय के दफ्तरों में हर रोज मेला-सा लग रहा है। सरकार ने स्कूल शिक्षा और चिकित्सा विभाग को छोड़कर 28 सितंबर तक तबादलों से रोक हटा रखी है।

शिक्षा के क्षेत्र में विकसित देशों से बहुत पीछे भारत, बराबरी करने में लगेंगे 126 साल

नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में भारत के सुधार की रफ्तार यदि ऐसी ही रही तो उसे विकसित देशों की तरह अपनी शिक्षा के स्तर को शीर्ष पर ले जाने में 126 साल का समय लगेगा। उद्योग संगठन एसोचैम ने मंगलवार को जारी एक अध्ययन पत्र में यह बात कही है।

स्मार्ट सिटी अजमेर में बनेंगे 41 स्मार्ट स्कूल -प्रो. देवनानी

अजमेर 20 सितम्बर। केन्द्र सरकार द्वारा अजमेर को स्मार्ट सिटी की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार ने भी शहर को तोहफा दिया है। अजमेर राज्य का पहला जिला बनेगा जहां शहर के 41 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

प्रदर्शन स्थगित, जिला शिक्षा अधिकारी से आज मिलेगा प्रतिनिधि मडंल

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की और से सिणधरी बीईईओ कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओ के विरोध में २० सितम्बर होने वाले प्रदर्शन से एक दिन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.)

पेपर लीक, केवीएस ने रद्द की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।

स्थाईकरण और एरियर के लिए सडक़ों पर उतरे शिक्षक

अजमेर। जिला परिषद द्वारा सितम्बर 2012 में नियुक्त किए गए शिक्षकों के स्थाईकरण व बकाया एरियर के भुगतान के लिए बुधवार को सैंकड़ों शिक्षक सडक़ पर उतरे और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षक संघ युवा के बैनर तले शिक्षकों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। 

लेखाकार भर्ती-2011 में ग्रेस अंक वालों की नियुक्ति पर रोक

जोधपुर| हाईकोर्ट ने लेखाकार कनिष्ठ लेखाकार भर्ती-2011 में ग्रेस अंकों के आधार पर पास किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर रोक लगा दी है।

Good News : अगले दस दिन में 11091 स्कूल लेक्चरर का चयन कर लेगी आरपीएससी

अजमेर।राजस्थान लोक सेवा आयोग अगले दस दिनों में 11091 स्कूल लेक्चरर का चयन कर लेगा। विभिन्न विषयों के 11 हजार स्कूल लेक्चरर की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ यह प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद कर सकेगा। अब तक आयोग 2 हजार से अधिक लेक्चरर का चयन कर चुका है।

ढाई वर्ष में नौ बार बदली इस परीक्षा की तिथि, अभ्यर्थी 2013 से कर रहे इंतजार

उदयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से होने वाली लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुन: परीक्षा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

RPSC selected : आरपीएससी चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन पूर्व जाँच हेतु जाँच दल गठित

RPSC selected : आरपीएससी चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन पूर्व जाँच हेतु जाँच दल गठित

प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की कॉउंसलिंग आज

प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की कॉउंसलिंग आज

आधार से लिंक होने पर ही छात्रवृति

आधार से लिंक होने पर ही छात्रवृति

शिक्षकों को वर्ष 2012 से स्थाई करने की मांग पर निकाली रैली

शिक्षकों को वर्ष 2012 से स्थाई करने की मांग पर निकाली रैली

तृतीय श्रेणी शिक्षको ने एरियार् भुगतान व् स्थायीकरण की मांग पर रैली निकाली

तृतीय श्रेणी शिक्षको ने एरियार् भुगतान व् स्थायीकरण की मांग पर रैली निकाली

अब न हार्डकॉपी देनी होगी न इंटरव्यू के लिए आना होगा : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

अब न हार्डकॉपी देनी होगी न इंटरव्यू के लिए आना होगा : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

उदयपुर में खुलेगा स्किल डवलपमेन्ट सेंटर

उदयपुर में खुलेगा स्किल डवलपमेन्ट सेंटर

RPSC result : चित्रकला व् समाजशास्त्र के परिणाम घोषित@आरपीएससी

RPSC result : चित्रकला व् समाजशास्त्र के परिणाम घोषित@आरपीएससी

वर्ष 2016-17 के यू-डाईस प्रपत्र भरने तथा 22 सितम्बर 2016 को आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्बंध में आदेश

वर्ष 2016-17 के यू-डाईस प्रपत्र भरने तथा 22 सितम्बर 2016 को आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्बंध में आदेश

शिक्षक लगे बाबूगिरी मे, पढाएगा कौन.....

शिक्षक लगे बाबूगिरी मे, पढाएगा कौन.....

RS-CIT Exam 18 Se 2016 Answer Key

RS-CIT Exam 18 Se 2016 Answer Key

REET 2015 result: सरकार व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जबाब तलब , रीत 2015 के परीक्षा परिणाम के क्रम में

REET 2015 result: सरकार व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जबाब तलब , रीत 2015 के परीक्षा परिणाम के क्रम में

शिक्षा मित्रों ने दिया चिकित्सा मंत्री राठौड़ को ज्ञापन

शिक्षा मित्रों ने दिया चिकित्सा मंत्री राठौड़ को ज्ञापन

RPSC News : प्राध्यापक गृह विज्ञान की परीक्षा में 229 अभ्यर्थीयो का चयन, वरीयता सूचि जारी

RPSC News : प्राध्यापक गृह विज्ञान की परीक्षा में 229 अभ्यर्थीयो का चयन, वरीयता सूचि जारी

RPSC News : गृह विज्ञान में भी सामान्य की कट ऑफ अधिक

RPSC News : गृह विज्ञान में भी सामान्य की कट ऑफ अधिक

अब बिना आधार कार्ड के भी मिलेगी सकॉलेर शिप , यूजीसी नेट के लिए 15 अक्टूबर तक होंगे आवेदन

अब बिना आधार कार्ड के भी मिलेगी सकॉलेर शिप , यूजीसी नेट के लिए 15 अक्टूबर तक होंगे आवेदन

पीएफ पेंसन घोटाला , एक सीडी में 12 हजार पेंशनर्स के नाम , किसी ने जोड़ दिए गंगानगर के दो फर्जी खाते। 44 लाख का घोटाला

पीएफ पेंसन घोटाला , एक सीडी में 12 हजार पेंशनर्स के नाम , किसी ने जोड़ दिए गंगानगर के दो फर्जी खाते। 44 लाख का घोटाला

अच्छे नंबर लाओगे तो घूमने भेजेगी सरकार

अच्छे नंबर लाओगे तो घूमने भेजेगी सरकार

REET News :रीट के विवादित प्रश्नों की जाँच विशेषज्ञ कमेटी से कराए :- हाई कोर्ट

REET News :रीट के विवादित प्रश्नों की जाँच विशेषज्ञ कमेटी से कराए :- हाई कोर्ट

मदरसे का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी

मदरसे का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी

रीट 2015 मामला : क्यों न विशेषज्ञ कमेटी से कराये विवादित प्रश्नों की जाँच

रीट 2015 मामला : क्यों न विशेषज्ञ कमेटी से कराये विवादित प्रश्नों की जाँच

CBSE करेगा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, ऑनलाइन पंजीयन अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

CBSE करेगा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, ऑनलाइन पंजीयन अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

RET : 973 में से 425 अभ्यर्थी उतीर्ण* @mdsu, 30 अगस्त को हुई थी परीक्षा, 19 दिवस में निकाला परिणाम

RET : 973 में से 425 अभ्यर्थी उतीर्ण* @mdsu, 30 अगस्त को हुई थी परीक्षा, 19 दिवस में निकाला परिणाम

महिला ITI में नए कोर्सेज व् खाली सीटों पर प्रवेश 25 सितम्बर को

महिला ITI में नए कोर्सेज व् खाली सीटों पर प्रवेश 25 सितम्बर को

2 साल में राजस्थान के स्कूलों में 15 लाख नए बच्चों का हुआ एडमिशन

अजमेर.नई पीढ़ी को संस्कारयुक्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सोच से सरकारी स्कूलों में शिक्षा की तस्वीर को बदला है। शहर हो या गांव, हर जगह श्रेष्ठ व संस्कारित शिक्षा की किरण पहुंचाने के लिए सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव किए हैं। नवाचार, सुधार, आधार, संस्कार व संवाद के जरिए सरकारी शिक्षण संस्थाओं की छवि बदली है।

RPSC : 4,50,000 अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतज़ार, 35 से अधिक भर्तियो के परिणाम लम्बित, राजस्थान लोक सेवा आयोग

साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतज़ार, 35 से अधिक भर्तियो के परिणाम लम्बित, राजस्थान लोक सेवा आयोग

शिक्षा मे बदलाव: हिन्दी व अंग्रेजी मे पास होना जरूरी वरना डिग्री नही मिलेगी

शिक्षा मे बदलाव: हिन्दी व अंग्रेजी मे पास होना जरूरी वरना डिग्री नही मिलेगी

RSCIT exam ki answer key

RSCIT exam ki answer key

सीबीएसई ने बढ़ाई पंजीकरण और परीक्षा फीस, रजिस्ट्रेशन शुल्क अब 100 की जगह 150 हुआ

सीबीएसई ने बढ़ाई पंजीकरण और परीक्षा फीस, रजिस्ट्रेशन शुल्क अब 100 की जगह 150 हुआ

कॉउंसलिंग 21 को , प्रधानाचार्यो एवम प्रधानाध्यापकों के रिव्यू रिवीजन सूचि

कॉउंसलिंग 21 को , प्रधानाचार्यो एवम प्रधानाध्यापकों के रिव्यू रिवीजन सूचि

12 बार हुयी सीटेट और इधर टेट 3 बार वो भी विवादों में* शिक्षक भर्ती परीक्षा

12 बार हुयी सीटेट और इधर टेट 3 बार वो भी विवादों में* शिक्षक भर्ती परीक्षा

RSCIT परीक्षा में 91 फीसदी उपस्थिति

आर एस सी आई टी परीक्षा में 91 फीसदी उपस्थिति

शिक्षण संस्थानों में लगाने होंगे सीसीटीवी

शिक्षण संस्थानों में लगाने होंगे सीसीटीवी

Planning : रिटायरमेन्ट के लिए बड़ी रकम कैसे एकत्रित हो

रिटायरमेन्ट के लिए बड़ी रकम कैसे एकत्रित हो

RPSC News : प्राध्यापक परीक्षा में सामान्य की कटऑफ ज्यादा

RPSC News : प्राध्यापक परीक्षा में सामान्य की कटऑफ ज्यादा

शाला दर्पण पोर्टल ने मिलाया बिछुड़े दोस्तों को , पोर्टल पर प्रत्येक शिक्षक की प्रोफाइल

शाला दर्पण पोर्टल ने मिलाया बिछुड़े दोस्तों को , पोर्टल पर प्रत्येक शिक्षक की प्रोफाइल

CTET Exam : मनोविज्ञान के प्रश्नो ने उलझाया

CTET Exam : मनोविज्ञान के प्रश्नो ने उलझाया

रिजल्ट सुधारने कलेक्टर हर माह लेती है बोर्ड जैसी परीक्षा

रिजल्ट सुधारने कलेक्टर हर माह लेती है बोर्ड जैसी परीक्षा

न पद ना योग्यता पूरी फिर भी दे दी नौकरी

न पद ना योग्यता पूरी फिर भी दे दी नौकरी

शारीरिक शिक्षकों का धरना 98 वे दिन भी जारी

शारीरिक शिक्षकों का धरना 98 वे दिन भी जारी

स्कूली खेलो में बढ़ेगा खिलाडियो का दैनिक भत्ता

स्कूली खेलो में बढ़ेगा खिलाडियो का दैनिक भत्ता

शिक्षा में लागू हो एकेडमिक ऑडिट सिस्टमःडॉ.लाल

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडया विष्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. एस.बी.लाल ने कहा कि जिस प्रकार हम किसी भी संस्था द्वारा वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले कार्यो का सलाना ऑडिट करवायी जाती है

12वीं के दो छात्रों ने गांव में खोला प्री स्कूल, कॉपी-स्लेट और ड्रेस तक देते हैं फ्री

उदयपुर।आदिवासी क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार करोड़ों का बजट खर्च कर रही है, फिर भी शिक्षा के हालात नहीं सुधर पाए हैं। वहीं काया की झाड़ा अडुवा बस्ती में बारहवीं और फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले दो छात्र सरकारी एजुकेशन सिस्टम के लिए भी मिसाल हैं।

यहां प्राइवेट स्कूलों पर क्यों भारी हैं 'सरकारी'?

सरकारी स्कूलों में शिक्षण की बिगड़ती हालत किसी से छिपी नहीं है. यही वजह है कि प्राइवेट स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ रही है. मगर इसके ठीक विपरीत छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्य में प्राइवेट स्कूलों के नेटवर्क को तोड़ हुए कुछ सरकारी शिक्षक कमाल कर रहे हैं.

लेखाकार भर्ती-2011 में ग्रेस अंक वालों की नियुक्ति पर रोक

जोधपुर| हाईकोर्टने लेखाकार कनिष्ठ लेखाकार भर्ती-2011 में ग्रेस अंकों के आधार पर पास किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर रोक लगा दी है। साथ ही वित्त विभाग के सचिव और निदेशक, आरपीएससी सचिव सहित चार को जवाब तलब किया है।

सबऑर्डिनेट प्री परीक्षा परिणाम घोषित

उदयपुर | राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने 28 अगस्त को हुई आरएएस सबऑर्डिनेट सर्विसेज की प्री परीक्षा-2016 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है।

अधिकार के लिए करना पड़ेगा संघर्ष

अधिकार के लिए करना पड़ेगा संघर्ष
मुख्य वक्ता प्रदेश कांग्रेस सचिव उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष होगा। लोकतंत्र में सिर कटाने की नहीं सिर गिनाने की जरूरत है, समाज के नाम पर अब तक दूसरे लोगों ने जमकर फायदा उठाया है।

मोदी के जन्मदिन पर देवनानी ने ली क्लास

अजमेर। पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। इधर अजमेर में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने मोदी के जन्मदिन पर बच्चों की क्लास ली। सावित्री स्कूल में देवनानी ने बारहवीं कक्षा की बच्चियों को पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन और डिजिटल इंडिया मिशन की जानकारी दी।

सीटेट का 10वां चरण आज, रिस्ट वॉच भी नहीं पहन सकेंगे अभ्यर्थी

अजमेर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के 10वें संस्करण का आयोजन होगा। राजस्थान के 10 शहरों समेत देश के 92 और विदेश के दुबई और रियाद 2 शहरों समेत कुल 94 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दो पारियों में यह परीक्षा ली जाएगी।

RPSC Result : स्कूल लेक्चरर परिणाम यहां देखें, 799 अभ्यर्थियों का चयन

अजमेर।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक रसायन शास्त्र (छात्र संस्थाएं) (स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2015 का परिणाम शनिवार शाम को घोषित कर दिया। आयोग ने 799 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से चयनित किया है।

प्रोफेसर एग्जाम में सामान्य की कट आॅफ सर्वाधिक रही, SC में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्राध्यापक रसायन शास्त्र (छात्र संस्थाएं) (स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2015 में सर्वाधिक कट आॅफ मार्क्स सामान्य वर्ग का 270.35 रहा है। ओबीसी इस परीक्षा में पिछड़ गए हैं। ओबीसी वर्ग का कट आॅफ मार्क्स 255.69 रहा है।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय को ए ग्रेड, जिजीसीए को बी ग्रेड, नेक ने जारी की ग्रेडिंग सूचि

केन्द्रीय विश्वविद्यालय को ए ग्रेड, जिजीसीए को बी ग्रेड, नेक ने जारी की ग्रेडिंग सूचि

केमिस्ट्री में सामान्य वर्ग की कटऑफ सबसे ज्यादा, स्कूली व्याख्याता भर्ती- 2015 में एक और परिणाम जारी

केमिस्ट्री में सामान्य वर्ग की कटऑफ सबसे ज्यादा, स्कूली व्याख्याता भर्ती- 2015 में एक और परिणाम जारी

इसी माह होगी अध्यापको की पद्दोन्नतिया, तृतीय से द्वितीय श्रेणी में

इसी माह होगी अध्यापको की पद्दोन्नतिया, तृतीय से द्वितीय श्रेणी में

सरकार ने विद्यार्थी मित्रो की सुचना मांगी

सरकार ने विद्यार्थी मित्रो की सुचना मांगी

सीटेट परीक्षा आज, जाँच के पुख्ता इंतजाम, जयपुर में 30 हज़ार 40 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

सीटेट परीक्षा आज, जाँच के पुख्ता इंतजाम, जयपुर में 30 हज़ार 40 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

ट्रांसजेंडर को स्कूल में दाखिले के लिए नही कर सकते आनाकानी, राज्य सरकार के आदेशनुसार इनकार पर होगी कार्यवाही

ट्रांसजेंडर को स्कूल में दाखिले के लिए नही कर सकते आनाकानी, राज्य सरकार के आदेशनुसार इनकार पर होगी कार्यवाही

http://e-rajasthan.blogspot.com/

डॉक्टरेट" से कोसो दूर पत्रकारिता- मदस विश्विद्यालय के क्षेत्राअधिकार में एक भी गाइड नहीं, 29 साल में एक भी नहीं हुई पीएचडी

अब प्रदेश भर में एक साथ होगी बीएड परीक्षा , उच्च शिक्षा विभाग ने तय किया केलेंडर

अब प्रदेश भर में एक साथ होगी बीएड परीक्षा , उच्च शिक्षा विभाग ने तय किया केलेंडर

साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतज़ार, 35 से अधिक भर्तियो के परिणाम लम्बित, राजस्थान लोक सेवा आयोग

साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतज़ार, 35 से अधिक भर्तियो के परिणाम लम्बित, राजस्थान लोक सेवा आयोग

बीईओ को बंद मिले स्कूल, शिक्षकों का वेतन रोकने के दिए निर्देश

बीईओ को बंद मिले स्कूल, शिक्षकों का वेतन रोकने के दिए निर्देश

RPSC exam : पहले सम्मेलन अब त्योहारी छुट्टियो से टकराई तिथि

RPSC exam : पहले सम्मेलन अब त्योहारी छुट्टियो से टकराई तिथि

Court update : पटवारी की सुनवाई 19 सितम्बर 2016 को

Court update : पटवारी की सुनवाई 19 सितम्बर 2016 को

Court update : 3rd Grade भर्ती 2016 केस की सुनवाई 20 सितम्बर 2016 को कोर्ट न 6

Court update : 3rd Grade भर्ती 2016 केस की सुनवाई 20 सितम्बर 2016 को कोर्ट न 6

सीटेट परीक्षा कल , नकल रोकने के लिए किए पुख्ता इंतजाम

सीटेट परीक्षा कल , नकल रोकने के लिए किए पुख्ता इंतजाम

आज जोधपुर में cw 15143 रिट की सुनवाई के बाद जज जयश्री ठाकुर ने hm के 33% पदों पर किसी भी रूप से व्याख्याता को पोस्टिंग पर रोक लगाई है

आज जोधपुर में cw 15143 रिट की सुनवाई के बाद जज जयश्री ठाकुर ने hm के 33% पदों पर किसी भी रूप से व्याख्याता को पोस्टिंग पर रोक लगाई है

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा-2015,रसायन शास्त्र विषय का नतीजा घोषित,हाईकोर्ट निर्देश पर एक अभ्यर्थी का रोका गया परिणाम

अजमेर-प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा-2015,रसायन शास्त्र विषय का नतीजा घोषित,हाईकोर्ट निर्देश पर एक अभ्यर्थी का रोका गया परिणाम

एक क्लिक पर हुए JBT अध्यापकों के तबादले...किए मनपसंद स्टेशन अलॉट

हरियाणा: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कंप्यूटर के माऊस से एक क्लिक द्वारा 27103 जे.बी.टी. एवं हैड टीचर्स को उनके मनपसंद स्टेशन अलॉट कर दिए। पूर्व में मेवात से अंतरजिला तबादला करवाने वाले 1512 जे.बी.टी को भी पोस्टिंग स्टेशन दे दिए गए हैं।

उपनिरीक्षक ने किया संस्कृत स्कूलों का निरीक्षण

भास्कर संवाददाता | सागवाड़ा क्षेत्र में संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन संचालित स्कूलों का शुक्रवार को विभाग के संभागीय उपनिरीक्षक अभयसिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया गया।

एनएसएस शिविर में 100 स्वयंसेवकों ने लिया हिस्सा

पोकरण | राष्ट्रीयसेवा योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण में शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय की सेवा योजना इकाई के 100 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

ब्लाॅक और जिला स्तर पर स्कूलों में विधिक चेतना पर होगी प्रतियोगिता

प्रतापगढ़| जिलेमें संचालित माध्यमिक स्तर के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला शिक्षा विभाग माध्यमिक के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से 5 अक्टूबर तक निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं पोस्टर/पेंटिंग खेल प्रतियोगिता होगी।

अस्थायी पात्रता सूची सुधार बिना ही शिक्षक डीपीसी की तैयारी

जयपुर| शिक्षाउपनिदेशक कार्यालयों ने पात्रता सूचियों में खामियों को दूर किए बिना ही थर्ड ग्रेड के शिक्षकों की डीपीसी की तैयारी शुरू कर दी है। इससे बड़ी संख्या में शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं। जयपुर उपनिदेशक कार्यालय की ओर से पिछले दिनों जारी की गई 18 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की अस्थायी पात्रता सूचियों में ढेरो खामियां थीं, जिन्हें अब तक दूर नहीं किया गया है।

दुबई और रियाद में भी होगा सीटेट का Exam, नकल की रोकथाम के लिए विशेष इंतजाम

अजमेर।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) के 10वें संस्करण का आयोजन होगा। राजस्थान के 10 शहरों समेत देश के 92 और विदेश के दुबई और रियाद 2 शहरों समेत कुल 94 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दो पारियों में यह परीक्षा ली जाएगी।

कनिष्ठ लिपिक परीक्षा-2013: फिर बदली तारीख, अब 23 अक्टूबर को एग्जाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ लिपिक प्रतियोगी परीक्षा-2013 की तारीख एक बार फिर बदल दी गई है.जानकारी के अनुसार अब यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर तेईस अक्टूबर रविवार को आयोजित होगी.

अब 23 अक्टूबर को होगी कनिष्ठ लिपिक परीक्षा , ये परीक्षाएं भी होंगी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ लिपिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 का आयोजन अब 23 अक्टूबर को होगा। राज्य सरकार के विभिन्न अधीनस्थ विभागों और आरपीएससी के लिए संयुक्त रूप से 7,571 पदों के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

इन उदाहरणों से समझिए , कैसे स्टाफिंग पैटर्न का मखौल उड़ाया शिक्षा विभाग ने

इन उदाहरणों से समझिए , कैसे स्टाफिंग पैटर्न का मखौल उड़ाया शिक्षा विभाग ने
1.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, केरला - नामांकन - 32, वर्तमान में कार्यरत शिक्षक - 8

स्टाफिंग पैटर्न के बाद भी विसंगतियां- 32 छात्रों पर 8 तो 74 के नामांकन पर 17 शिक्षक कार्यरत

शिक्षाविभाग के अधिकारियों बाबुओं ने स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर इतने बड़े स्तर पर गड़बडिय़ां की हैं कि अब वे खुद भी समझ नहीं पा रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर जिले की पूरी शिक्षा व्यवस्था को लाचार बना दिया है। स्टाफिंग पैटर्न का उद्देश्य विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति करना था।

18 को होगा CTET, स्टूडेंट्स की होगी Metal Detetcor से जांच

अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) होगी। अजमेर में छह केंद्रों पर करीब 3 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी।

शिक्षक लगने तक ग्रामीणों ने बच्चों को नहीं भेजने की दी चेतावनी

बनेड़ा/ राक्षीगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी। नारेबाजी की प्रदर्शन किया। सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सालरिया कलां स्कूल के प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे।

शिक्षकों का हित सर्वोपरि : सिलौटिया

उपखण्ड में सुनकई के राउप्रावि में ब्लॉक के दो दिवसीय प्रधानाध्यापक वाक्पीठ संगोष्ठी का आयोजन गुरूवार को किया गया। दो दिवसीय वाक्पीठ संगोष्ठी में उप्रावि के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक नोडल केंन्द्र प्रभारीयों ने भाग लिया। जिसमें विषयानुसार सत्रवार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

अस्थायी पात्रता सूची सुधार बिना ही शिक्षक डीपीसी की तैयारी

जयपुर| शिक्षाउपनिदेशक कार्यालयों ने पात्रता सूचियों में खामियों को दूर किए बिना ही थर्ड ग्रेड के शिक्षकों की डीपीसी की तैयारी शुरू कर दी है। इससे बड़ी संख्या में शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं। जयपुर उपनिदेशक कार्यालय की ओर से पिछले दिनों जारी की गई 18 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की अस्थायी पात्रता सूचियों में ढेरो खामियां थीं, जिन्हें अब तक दूर नहीं किया गया है।

यूपीएससी : उम्र सीमा घटाने के प्रस्ताव के विरोध में सड़क पर उतरे संगठन

उदयपुर| संघलोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सामान्य वर्ग की आयु सीमा को 32 वर्ष से घटाकर 26 वर्ष करने के प्रस्ताव के विरोध में शुक्रवार को शहर में रैली निकाली गई। सामान्य वर्ग एकता मंच के बैनर तले टाउन हॉल से निकली रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्री तक पहुंची, जहां छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

आरएएस भर्ती परीक्षा (प्री)-2016 का परिणाम घोषित

आरएएस भर्ती परीक्षा (प्री)-2016 का परिणाम घोषित

Press Note : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त परीक्षा अब 21 अक्टूबर के स्थान पर रविवार 23 -10- 2016 को

Press Note : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त परीक्षा अब 21 अक्टूबर के स्थान पर रविवार 23 -10- 2016 को

व्याख्याता ओर सहायक आचार्य के साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित: राजस्थान लोक सेवा आयोग

व्याख्याता ओर सहायक आचार्य के साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित: राजस्थान लोक सेवा आयोग

अँधेरे जीवन में जगेगा शिक्षा का उजियारा

अँधेरे जीवन में जगेगा शिक्षा का उजियारा

डीपीसी में टीएसपी क्षेत्र बना गलफांस

डीपीसी में टीएसपी क्षेत्र बना गलफांस

Shikshak Bharti 2012 : अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई अधूरी

Shikshak Bharti 2012 : अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई अधूरी

आयोग ने फिर बदली लिपिक परीक्षा की तिथि

आयोग ने फिर बदली लिपिक परीक्षा की तिथि

UPSC यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रांरभिक के नतीजे किए घोषित

UPSC यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रांरभिक के नतीजे किए घोषित

सीटेट कल,सीबीएसई जुटा तैयारी में

सीटेट कल,सीबीएसई जुटा तैयारी में

बिना जॉच नहीं कर सकते प्रोबेशन पिरियड में बर्खास्त: हाईकोर्ट

बिना जॉच नहीं कर सकते प्रोबेशन पिरियड में बर्खास्त: हाईकोर्ट

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा अब 23 अक्टूबर को

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा अब 23 अक्टूबर को

लागु होगा 'वन नेशन वन एग्जाम

लागु होगा 'वन नेशन वन एग्जाम

एसएसए के शिक्षकों को नहीँ मिला अगस्त का वेतन

एसएसए के शिक्षकों को नहीँ मिला अगस्त का वेतन

निजी स्कूलो की क्रमोन्नति और मान्यता के आधे आवेदन निरस्त

निजी स्कूलो की क्रमोन्नति और मान्यता के आधे आवेदन निरस्त

कर्मचारी संघ के विरोध के बाद जारी हुयी पद्दोन्नति नीति

कर्मचारी संघ के विरोध के बाद जारी हुयी पद्दोन्नति नीति

आरएएस प्री 2016 की उत्तर कुंजी और प्राप्तांक जारी

आरएएस प्री 2016 की उत्तर कुंजी और प्राप्तांक जारी

RAS News : आरएएस प्री में तीन प्रश्नो के उत्तर बदले

RAS News : आरएएस प्री में तीन प्रश्नो के उत्तर बदले

RPSC News : 94 अभ्यर्थी अपात्र घोषित

RPSC News : 94 अभ्यर्थी अपात्र घोषित

सवाई सिंह : स्कूलों में नहीं लगी ‘गुरुजी’ की फोटो और दर्पण

बीकानेर|राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों की योग्यता,पद विषय संबंधित सूचनाएं फोटो सही स्कूल में चस्पा करने सहित विद्यार्थियों की छवि निहारने के लिए दर्पण लगाने के शिक्षा विभाग के आदेशों की शत-प्रतिशत क्रियान्विति स्कूलों में देखने को नहीं मिल रही है।

एमएड और एमफिल की परीक्षाएं 19 सितंबर से

बीकानेर|महाराजा गंगासिंह विवि की एमएड और एमफिल में इतिहास,राजनीति विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, शिक्षा, वाणिज्य,भूगोल,जूलॉजी एवं केमिस्ट्री आदि विषयों की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होगी।

स्कूलों को 31 दिसंबर तक जोड़ना होगा इंटरनेट से

बीकानेर/ शिक्षाविभाग के आदेशों के बावजूद जिले की 166 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों में अब तक इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं हुई है।

राजस्थान सरकार यूं ले रही बीएड के ज्यादा रुपए, छात्र कम फीस में ऐसे कर सकते हैं बीएड

सीकर. इंटीग्रेटेड कोर्स के नाम पर राज्य सरकार ने स्टूडेंट्स को लूटने की तैयारी कर ली है। क्योंकि कोर्स के लिए सरकार ने 26 हजार 880 रुपए सालाना फीस तय की है। यानी चार साल में बीए या बीएससी के साथ बीएड करने के लिए स्टूडेंट्स को एक लाख 7 हजार 520 रुपए अदा करने होंगे।

शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ के कई पदों पर वैकेंसी : अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2016

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, क्योंझर ने शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ, प्यून, साइंस अटेंडेंट एवं नाईटमैन कम स्वीपर के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 22 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

छात्रा से दुष्कर्म कर गर्भपात कराने वाले शिक्षक को उम्रकैद

भीलवाड़ा। विशिष्ट न्यायाधीश (यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम मामलात) रमेशचन्द्र मीणा ने स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका अवैध रूप से गर्भपात कराने के मामले में गुरुवार को दुष्कर्मी शिक्षक आसींद निवासी भुवनेश्वरसिंह तोमर को आजीवन कारावास और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

कला शिक्षा के बेरोजगार अभ्यर्थियों ने छेड़ी अब पत्र मुहिम

अजमेर.राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा कला शिक्षा की उपेक्षा किए जाने से खफा अभ्यर्थियों ने विरोध का फिर नया तरीका निकाला है। कला शिक्षा की राज्य सरकार द्वारा श्रद्धांजलि के चित्र बनाकर सुर्खियों में आए ये अभ्यर्थी अब सीधे प्रधानमंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र भेजने की मुहिम शुरू कर चुके हैं।

शिक्षकों की पदोन्नति इस महीने के अंत तक

पाली| माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीकानेर मंडल में कार्यरत ग्रेड थर्ड शिक्षकों को सैकंड ग्रेड पदों पर पदोन्नति की तैयारियां शुरू हो गई है। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक इन शिक्षकों की डीपीसी होने की संभावना है।

अक्टूबर में केवल 17 दिन ही खुले रहेंगे स्कूल

भास्करसंवाददाता | पाली अक्टूबरमें सरकारी कर्मचारियों और टीचर्स के लिए छुट्टियां ही छुट्टियां है। शिक्षा विभाग के अक्टूबर के शिविरा केलेंडर के अनुसार शिक्षकों को 31 दिन में महज 17 दिन ही स्कूल जाना होगा। एक अक्टूबर को नवरात्र स्थापना का अवकाश रहेगा।

राजे से रूठे घनश्याम तिवारी 25 सितंबर को कर सकते हैं बडा ऐलान

सीकर। पं.दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अंतिम दिन 25 सितम्बर को तय होगा कि भाजपा की वर्तमान कार्यप्रणाली में सुधार करें या अलग राजनीतिक दल बनाएं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने बुधवार को सीकर के पास गोरियां स्थित अपने फार्म हाउस में पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की।

संशोधित पात्रता सूची जारी करने के बाद ही डीपीसी करने की मांग

बयाना| शिक्षाविभाग की ओर से तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति के लिए संशोधित पात्रता सूची जारी किए बिना ही डीपीसी प्रक्रिया शुरू करने को लेकर शिक्षक संगठनों ने रोष जताया है।

सुधरेगा आईआईटी का छात्र शिक्षक अनुपात, 10 छात्रों और 5 शोध छात्रों पर होगा 1 शिक्षक

कोटा में आईआईटी की कोचिंग करने वाले छात्रों के लिए इंजीनियर्स डे पर अच्छी खबर यह है कि अब आईआईटी ने भी विश्व की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के समकक्ष खड़ा करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

शिक्षक संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

राज्यसभा सांसद रामकुंवार वर्मा तथा पूर्व मंत्री वीरेंद्र मीना का लालसोट आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह रोक कर स्वागत किया। इस अवसर पर जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए। इस अवसर पर उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों सहित राजकीय बालिका सी.स्कूल में सांसद का स्वागत किया गया।

शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित

स्वच्छगांव बनाने के लिए गांव को खुले से शौच मुक्त करें। घरों में शौचालय निर्माण करवाकर गांव को साफ सुथरा रखने में सहयोग करना होगा। तब जाकर स्वच्छ ग्राम बनेगा। यह बात बुधवार को गांव टांकला के रामावि में स्वच्छ भारत मिशन की कार्यशाला के दौरान विकास अधिकारी शर्मिला छल्लाणी ने कही।

बीईओ से की स्कूल क्रमोन्नत कराने की मांग

मोड़क गांव। सोहनखेड़ागांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का बीईओ रामेश्वर मेघ और उप प्रधान मोतीलाल अहीर ने निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि दो शिक्षक बच्चों को लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में में गए हैं। एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर हैं।

स्कूलों में खाली पदों पर टीचर आए ना आए, आईना जरूर लगेगा ताकि छात्र संवार सके अपने बाल

श्रीगंगानगर . सरकारी स्कूलों में अध्यापन कराने के लिए शिक्षकों की भले ही कमी हो। लंबे समय से खाली पदों पर शिक्षक आए या नहीं लेकिन इन स्कूलों में आईना जरूर लगेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने प्रत्येक माध्यमिक स्तर के सरकारी स्कूलों में अब दर्पण लगाने के आदेश जारी किए हैं।

स्कूल जांच प्रभारियों की बैठक आज दोपहर 3 बजे

बांसवाड़ा | शिक्षाका अधिकार अधिनियम अन्तर्गत प्रारंभिक शिक्षा विभाग के बांसवाड़ा-तलवाड़ा ब्लॉक में संचालित प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जांच के लिए बनाए गए जांच दलों के प्रभारियों की बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे बीईईओ कार्यालय में रखी गई है।

अब सरकारी स्कूलों का बोर्ड पर लिखा होगा लेखा-जोखा

कार्यालय संवाददाता | गंगापुर सिटी सरकारीस्कूल परिसर में अब स्कूल एक नजर बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि जनता आसानी से स्कूल को एक नजर में देख समझ सके। साथ ही स्कूलों में आइना लगा या नहीं इसकी भी मॉनिटरिंग सहित शिक्षा में नवाचार होंगे।

अगले माह दीवाली की छुट्‌टी में होंगे शिक्षा विभाग में तबादले : देवनानी

जयपुर | शिक्षाविभाग में तबादले खुलने का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अक्टूबर में राहत मिलेगी। स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इस कारण स्कूल दीपावली अवकाश के दौरान तबादले होंगे। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने इसके संकेत दिए।

सीबीएसई में बदलाव के लिए सीबीएसई ने शुरू किया सर्वे

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नौंवी व दसवीं में लागू समग्र सतत मूल्यांकन (सीसीई) में बदलाव करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। 

पात्रता सूची में विसंगतियों को दूर किया जाए

गंगापुर सिटी | तृतीयश्रेणी शिक्षक विज्ञान संकाय के शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा बीकानेर निदेशक से भरतपुर मंडल की सत्र 2016-17 की डीपीसी के जारी पात्रता सूची में से विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। शिक्षक प्रदीप बंसल, अरुण गर्ग, दिनेश गुप्ता, पवन शर्मा, राधा रानी गुप्ता, कल्पना तंवर, मो. इरशाद आदि ने बताया कि भरतपुर मंडल में जारी की गई सत्र 2016-17 की तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी विज्ञान विषय की डीपीसी के लिए पात्रता सूची में गणित विषय के शिक्षकों भी शामिल किया गया है।

व्याख्याता भर्ती : आरपीएससी ने दायर की केविएट

जोधपुर | स्कूल व्याख्याता भर्ती 2015 की परीक्षा के दो माह बाद भी कुछ विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के अब तक आरपीएससी ने रिजल्ट जारी नहीं किए हैं।

व्याख्याता परिणाम को लेकर आरपीएससी ने दायर की केविएट

लीगल रिपोर्टर. जोधपुर| स्कूलव्याख्याता भर्ती 2015 की परीक्षा आयोजित हुए दो महीने बाद भी इक्का-दुक्का विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के अब तक आरपीएससी ने रिजल्ट जारी नहीं किए हैं।

अक्टूबर में 11 लाख अभ्यर्थी देंगे, आरपीएससी के इतिहास की यह सबसे विवादित परीक्षा

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के इतिहास में सबसे विवादित रही कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 और कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा।

आरएएस इंटरव्यू में अभ्यर्थी को सम्मिलित करने के अादेश

जोधपुर | राजस्थान हाईकोर्ट ने एक याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए अभ्यर्थी को आरएएस 2013 के इंटरव्यू में सम्मिलित करने के आरपीएससी को आदेश दिए हैं।

शिक्षिका ने खुद के वेतन और बैंक से कर्ज लेकर बनाया वृद्धाश्रम

पाली.मारवाड़ जंक्शन शिक्षिका ऊषा सापेला ने एक दिन घर एक वृद्ध को भोजन मांगते देखा तो उन्होंने वृद्धाश्रम खोलने जैसा निर्णय ही ले लिया। हादसे में पति को खोने के बाद दो बच्चों की परवरिश करने के साथ ऊषा ने इतना बड़ा फैसला तो कर दिया, लेकिन इसके लिए राशि भी जुटानी थी।

उच्च और तकनिकी शिक्षा के लिए 22660 करोड़ मंज़ूर

उच्च और तकनिकी शिक्षा के लिए 22660 करोड़ मंज़ूर

कही शिक्षको की भरमार तो कही टोटा

कही शिक्षको की भरमार तो कही टोटा

स्कूल भवन खाली फिर भी किराये पर चल रहे दफ्तर, आदेश की विसंगति ने बढाई समस्या

स्कूल भवन खाली फिर भी किराये पर चल रहे दफ्तर, आदेश की विसंगति ने बढाई समस्या

मिसाल, छुट्टी के दिन सरकारी स्कूल में लग रही एक्स्ट्रा क्लास

लाधाराम चौधरी@सिणधरी सरकारी स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास। सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन सिणधरी चारणान के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से रविवार और अवकाश के अन्य दिनों में प्रधानाध्यापक, अन्य शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी तक एक्स्ट्रा क्लास ले रहे हैं।

UPSC CIVIL SERVICES: अब केंद्र तय करेगा सिविल सेवा परीक्षा की रूपरेखा

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा में सुधार को लेकर गठित बासवान समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। अब इसे लागू करने पर सरकार को अंतिम फैसला लेना है।

UPSC CIVIL SERVICES: अब केंद्र तय करेगा सिविल सेवा परीक्षा की रूपरेखा

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा में सुधार को लेकर गठित बासवान समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। अब इसे लागू करने पर सरकार को अंतिम फैसला लेना है।

स्कूलों में लगेगी शिक्षकों की फोटो सहित संस्थापन डिटेल

कोटा| अबसभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, मंत्रालयिक कर्मचारियों सहायक कर्मचारियों के फोटो सहित संस्थापन संबंधी विवरण सूचना पट्ट पर मिलेगा।

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में बधिर के लिए पद रिजर्व नहीं रखने को चुनौती

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में दिव्यांग श्रेणी में श्रवण बाधित (बधिर) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित नहीं रखने को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर आरपीएससी कार्मिक विभाग से जवाब तलब किया है। साथ ही याचिकाकर्ता के लिए एक पद रिजर्व रखने के लिए कहा है।

सरकारी नौकरी: शिक्षकों के 11278 पदों पर बंपर वैकेंसी, 30 सितम्बर लास्ट डेट

असम सरकार (डीईई) ने लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए सहायक शिक्षक, विज्ञान शिक्षक, हिंदी शिक्षक, अरबी शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

वित्त मंत्रालय ने व्याख्याता के 17 विषय पर निम्न पदो की स्वकृति जारी की

वित्त मंत्रालय ने व्याख्याता के 17 विषय पर निम्न पदो की स्वकृति जारी की ।
हिंदी 843
अंग्रेजी 732

6 से परीक्षा पास करनी जरुरी

6 से परीक्षा पास करनी जरुरी

सक्षम अधिकरी के सम्मुख भू रूपान्तरण आवेदन प्रस्तुत करने की देनी होगी रसीद निजी विद्यालयों को सत्र 2016-17 के लिए मान्यता

जयपुर, 12 सितम्बर। वर्ष 2015-16 के लिए मान्यता प्राप्त ऎसे निजी विद्यालय जिन्होंने भूमि रूपान्तरण हेतु सक्षम अधिकारी के सम्मुख आवेदन प्रस्तुत कर दिया है, उनके द्वारा यदि भू रूपान्तरण की रसीद प्रस्तुत कर दी जाती है तो उन्हें शैक्षिक सत्र 2016-17 हेतु अस्थाई मान्यता दे दी जाएगी।

दिव्यांगों को आरक्षण का उद्देश्य नौकरी का अवसर, हाईकोर्ट का अहम आदेश

हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश में कहा है कि संविधान में सामाजिक न्याय के उद्देश्य से एससी,एसटी व ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। वहीं,दिव्यांगों को आरक्षण का मूल उद्देश्य सरकारी नौकरियों में अवसर देना है। दोनों आरक्षण का उद्देश्य अलग-अलग है।

फीस एक्ट के तहत बनाए गए नियमों को दिया अंतिम रूप, राज्य में निजी विद्यालयों की फीस निर्धारण के नियम जल्द होंगे लागू - शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर, 12 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य सरकार ने निजी विद्यालयों के फीस निर्धारण के लिए बनाए कानून के तहत नियम तैयार कर उन्हें अंतिम रूप प्रदान कर दिया है। मंत्री मंडल से अनुमोदन के बाद इन्हें राज्य में लागू किया जाएगा।

व्याख्याता पदों पर रिव्यू डीपीसी कल

शिक्षा विभाग में सैकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों की रिव्यू डीपीसी 14 सितंबर को अजमेर में होगी। इस दौरान चयन वर्ष 2015-16,2014-15 और 2013-14 सहित इससे पहले के वर्षों में की गई व्याख्याता पदों की डीपीसी रिव्यू होगी। अनेक सैकंड ग्रेड टीचर ऐसे है जो वरिष्ठता और योग्यता से इन वर्षों में चयन के पात्र थे।

थर्ड ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति की तैयारी

माध्यमिकशिक्षा विभाग के बीकानेर मंडल में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षकों को सैकंड ग्रेड पदों पर पदोन्नति की तैयारियां शुरू हो गई है।

आयोगों के रिक्त पदों पर सुनवाई 4 सप्ताह टली, हाईकोर्ट

जयपुर. राज्य में रिक्त पड़े विभिन्न आयोगों के पदों के मामले में हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। बाद में कोर्ट ने सुनवाई 4 हफ्ते के लिए टाल दी। न्यायाधीश के एस झवेरी व न्यायाधीश बी एल शर्मा ने यह अंतरिम आदेश स्व: प्रेरणा से दर्ज जनहित याचिका पर दिए।

सेकेण्ड ग्रेड शिक्षक बनेंगे व्याख्याता

सेकेण्ड ग्रेड शिक्षक बनेंगे व्याख्याता

शिक्षा पर हुए खर्च से बचा सकते हैं टैक्स, आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत

शिक्षा पर हुए खर्च से बचा सकते हैं टैक्स, आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत

22 जनवरी को होगी नेट परीक्षा, विस्तृत कार्यक्रम 15 अक्टूबर को होगा जारी

22 जनवरी को होगी नेट परीक्षा, विस्तृत कार्यक्रम 15 अक्टूबर को होगा जारी

बेरोजगारों को भर्ती का इन्तजार, चहेते सम्भाल रहे दफ्तरों का काम

बेरोजगारों को भर्ती का इन्तजार, चहेते सम्भाल रहे दफ्तरों का काम

बोर्ड जारी करेगा नई योग्यता सूची, सिनीयर व सेकंडरी की बनेगी स्थाई मेरिट लिस्ट

बोर्ड जारी करेगा नई योग्यता सूची, सिनीयर व सेकंडरी की बनेगी स्थाई मेरिट लिस्ट

सेवानिवृत या तबादला हो चुके अधिकारियों से खाली कराओ सरकारी मकान और जुर्माना भी वसूलो, हाईकोर्ट का फैसला

सेवानिवृत या तबादला हो चुके अधिकारियों से खाली कराओ सरकारी मकान और जुर्माना भी वसूलो, हाईकोर्ट का फैसला

पेंशनरों की समस्या का समाधान 14से वेबपोर्टल पर

पेंशनरों की समस्या का समाधान 14से वेबपोर्टल पर

शिक्षक सेकंड ग्रेड की परीक्षा से 70 दिन पहले बदला हिंदी का 40% सिलेबस

भास्कर ने नए पुराने दोनों ही सिलेबस का अध्ययन किया तो सामने आया कि पूर्व के सिलेबस में गद्य पद्य में कुल 36 लेखक उनकी रचनाएं शामिल थी। नई किताबों में देखने पर सामने आया कि इस तरह की रचनाएं लेखक अब बढ़कर 81 हो गए हैं। लगभग सभी रचनाओं में बदलाव हुआ है।

प्रेरक को 15 माह से नहीं मिला मानदेय

भास्कर न्यूज|मारवाड़ जंक्शन निकटवर्ती बिठौडा कलां गांव में चार वर्षों से अधिक समय से लोक शिक्षा केंद्र पर महिला प्रेरक के पद पर कार्यरत कार्यकर्ता को पंद्रह महीनों का बकाया मानदेय नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिठौडा के अधीनस्थ भगवानपुरा गांव में लोक शिक्षा केंद्र पर कार्यरत रही महिला प्रेरक सुमनकंवर पुत्री सुरेंद्रसिंह राजपूत को वर्ष 2011 में निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा जयपुर के आदेशानुसार नियुक्ति दी गई।

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया में श्रवण बाधित अभ्यर्थी के लिए स्थान रिक्त रखने के निर्देश

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया में श्रवण बाधित अभ्यर्थी के लिए स्थान रिक्त रखने के निर्देश

शिक्षा विभाग में भी हटेंगी तबादलों पर लगी रोक

शिक्षा विभाग में भी हटेंगी तबादलों पर लगी रोक

शिक्षा सेवा प्राध्यापक और अधिकारी संघ करेगा पदोन्नति के लिए आंदोलन

शिक्षा सेवा प्राध्यापक और अधिकारी संघ करेगा पदोन्नति के लिए आंदोलन

इग्नू के स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

इग्नू के स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत करने के लिए शिक्षकों की डीपीसी पात्रता सूची जारी

जालोर|अध्यापक तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत करने के लिए शिक्षा विभाग ने डीपीसी पात्रता सूची जारी करके 15 सितंबर तक आपत्तियां मांगी गई है।

18 सितंबर को सीटेट कराएगा CBSE

ZEE Rajasthan News
अजमेर: 18 सितंबर को सीटेट कराएगा CBSE

सरकारी नौकरी चाहिए तो मैथ्स की यूं करें तैयारी, नुमरेकिल पर दे ज्यादा ध्यान, क्लास दसवी ही रहेगा बेसिक

नवभारत टाइम्स |  एक विषय के रूप में मैथ्स ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। पर कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए यह एक खेल भी है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं,

दिल्ली पुलिस में 4669 पदों पर कॉन्स्टेबल (एक्जिक्युटिव) की भर्ती शुरू : अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2016

दिल्ली पुलिस में 4669 पदों पर कॉन्स्टेबल (एक्जिक्युटिव) की भर्ती शुरू : अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2016
स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमिशन (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कान्स्टेबल पद पर बंपर वेकंसी जारी की है। 4669 पदों पर पुरुष और महिला अस्थाई कान्स्टेबल (एक्जिक्यूटिव) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अब भारत आ रहा है 5G, 5 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी पूरी फिल्म

बेंगलुरु. भारत को बाकी दुनिया के देशों के साथ 5जी मिलने की संभावना है। दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने बुधवार को कहा कि हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में इस बात की संभावना है कि देश को 5जी शेष दुनिया के साथ मिले।

कोई भी 2 अंको की संख्या का पहाड़ा बनाने की विधि

कोई भी 2 अंको की संख्या का पहाड़ा बनाने की विधि :
उदा: 97 का पाढ़ा

श्रम राज्यमंत्री की प्रेसवार्ता-8 लोगों को ही रोजगार उपलब्ध करवाने की बात निराधार-ढाई वर्ष में 9 लाख से अधिक युवाओं को मिला रोजगार

जयपुर, 11 सितम्बर। श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने कहा है कि प्रदेश में पिछले एक वर्ष में केवल 8 लोगों को ही रोजगार मिलने की बात पूरी तरह निराधार एवं असत्य है।

राज्य सरकार शिक्षक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- परिवहन राज्यमंत्री

राज्य सरकार शिक्षक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- परिवहन राज्यमंत्री
जयपुर, 11 सितम्बर। परिवहन राज्यमंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि शिक्षक वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धात्मक है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है, इसके लिए शिक्षक समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएं।

वेबपोर्टल बताएगा कहाँ कितने पद हैं रिक्त , नेशनल कॅरियर सर्विस नामक नया राजकीय वेबपोर्टल होगा इसी माह लांच

वेबपोर्टल बताएगा कहाँ कितने पद हैं रिक्त , नेशनल कॅरियर सर्विस नामक नया राजकीय वेबपोर्टल होगा इसी माह लांच

बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन कल तक , अब तक लगभग 17 लाख आवेदन, 13 के बाद लगेगा दोगुना परीक्षा शुल्क 21 सितम्बर तक

बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन कल तक , अब तक लगभग 17 लाख आवेदन, 13 के बाद लगेगा दोगुना परीक्षा शुल्क 21 सितम्बर तक

CTET Exam updates : सीबीएसई कराएगा 18 को सीटेट

CTET Exam updates : सीबीएसई कराएगा 18 को सीटेट

2017 से डिजिटल होंगी डिग्रीयां व सर्टिफिकेट्स , फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

2017 से डिजिटल होंगी डिग्रीयां व सर्टिफिकेट्स , फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

बंक किया तो अभिभावक को मिल जायेगी जानकारी

बंक किया तो अभिभावक को मिल जायेगी जानकारी

स्कूल में 100 % अटेंडेन्स के साथ खेलों में भी जीत लिए राज्य-राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड

स्कूल में 100 % अटेंडेन्स के साथ खेलों में भी जीत लिए राज्य-राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड

संस्कृत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन 15 तक

संस्कृत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन 15 तक

मेरिट में आने वाले प्रतिभाओं को नवाजेगी पुलिस

जैसलमेर|बोर्ड परीक्षाओं की वरीयता सूची में आने वाले विद्यार्थियों और खेलों में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को अब पुलिस भी सम्मानित करेगी। पुलिस महानिदेशक ने इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज कहा कि वे अपने जिले में शिक्षा खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों की जानकारी जुटाएं।

टास्क फोर्स ias अधिकारियों की वर्चस्व से चिंता

टास्क फोर्स ias अधिकारियों की वर्चस्व से चिंता

युग के साथ शिक्षकों को भी बदलना होगा, अध्यापन में करें तकनीक का इस्तेमाल

धौलपुर. जिले भर में शनिवार को शैक्षिक सम्मेलनों का समापन हुआ। इस दौरान राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के सम्मेलन में पहुंचे भरतपुर संभाग के शिक्षा उपनिदेशक गणेशकुमार धाकरे ने कहा कि वर्तमान में प्रोद्यौगिकी का युग है।

शिक्षक अपने आपको अपडेट रखे

बाडमेर वर्तमान का समय प्रतिस्पर्धा व टेक्नोलॉजी का जिसमें ६ाक्षक दायित्व व रोल उत्तरोतर बदलता जा रहा है। प्रतिदिन अपने आप अपडेट रखे तथा अपने दायित्वों का निर्वाह करे ये उद्गार राजस्थान ६ाक्षाक सेवा परिषद् (प्रधानाचार्य) के शैक्षिक सम्मेलन में डाईट प्रधानचार्य खेताराम चौधरी ने व्यक्त किये।

भीलवाड़ा में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने अन्नपूर्णा भंडार का किया लोकार्पण

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शनिवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा दौरे पर रहे. यहां मेघवाल ने पहले भीलवाड़ा रोड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भंडार का लोकार्पण किया. इसके बाद मेघवाल ने अखिल राजस्थान प्रबोधक शिक्षक संघ के जिला सम्मेलन का उद्घाटन किया और बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन मे शिरकत की.

टीचर की नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए मौका, यहां है 2090 पदों की भर्ती

शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे और कई सालों से शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। नवोदय विद्यालय समिति ने दो हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है।

युग के साथ शिक्षकों को भी बदलना होगा, अध्यापन में करें तकनीक का इस्तेमाल

धौलपुर. जिले भर में शनिवार को शैक्षिक सम्मेलनों का समापन हुआ। इस दौरान राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के सम्मेलन में पहुंचे भरतपुर संभाग के शिक्षा उपनिदेशक गणेशकुमार धाकरे ने कहा कि वर्तमान में प्रोद्यौगिकी का युग है।

आरपीएससी : आवेदन पत्र जांच के लिए रोल नंबर जारी

उदयपुर | राजस्थानलोक सेवा आयोग की ओर से व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) के विभिन्न पदों पर हुई परीक्षा के लिए मेरिट के आधार पर रोल नंबर आवेदन पत्र जांच के लिए जारी किए गए हैं। साक्षात्कार के लिए आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : तीन सालों में तीन बार बदली प्रक्रिया, हर बार कोर्ट में अटकी

राज्यसरकार की लापरवाही के कारण भर्तियां कोर्ट में अटकती हैं। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में भी यही कारण है। साढ़े तीन साल में सरकारों ने तीन बार ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया बदली। नतीजा यह है कि इस साल की 13 हजार पदों की भर्ती कोर्ट में चली गई है।

RAS इंटरव्यू की अगली तिथियां घोषित

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 के साक्षात्कार के लिए अक्टूबर व नवम्बर का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस दौरान 945 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। आयोग इन पदों के लिए पिछले माह से इंटरव्यू ले रहा है।

RPSC : RAS-RTS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए पदों का संशोधित वर्गीकरण जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service commission – RPSC), अजमेर ने दिनांक 28 अप्रैल, 2016 के तहत विज्ञापित (विज्ञापन संख्या 01/परीक्षा/RAS-RTS/2016&17) ‘RAS-RTS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा– 2016’ के लिए पदों के वर्गीकरण में कार्मिक विभाग से प्राप्त पद की उपलब्धता सूची के अनुसार संशोधन किया है.

जल्द ही आने वाला है आरएएस प्री का एग्जाम

झुंझुनूं । आरपीएससी के सदस्य श्यामसुंदर शर्मा शुक्रवार को झुंझुनूं के दौरे पर रहे। इस मौके पर सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा तथा भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश सहल के नेतृत्व में श्यामसुंदर शर्मा का स्वागत किया गया।

राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी पर बेटी ने लगाए अश्लील हरकतें करने के आरोप

जयपुर। राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी ओपी मीणा पर उनकी बेटी ने ही सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। शनिवार को मीणा की पत्नी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बेटी की ओर से भेजे गए ईमेल का जिक्र करते हुए आरोप मीडिया के सामने रखे।

दीपावली पर हटेगा थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों से बैन!

हर वर्ष अपने स्थानांतरण की राह देख रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों को सरकार दीवाली पर तोहफा दे सकती है। लगभग आठ साल बाद इन शिक्षकों...

बड़ी खबर : अक्टूबर में हट सकता है शिक्षा विभाग में तबादलों से बैन

बड़ी खबर अक्टूबर में हट सकता है शिक्षा विभाग में तबादलों से बैन

शिक्षकों के बकाया प्रकरणों का निस्तारण होगा

कोटपुतली मैड़| स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र के बाण गंगा धाम पर राष्ट्रीय क्रान्तिकारी शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन शनिवार को महासंघ के जिला मंत्री कैलाश चन्द धानका के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ

शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर नवाचारों के लिए प्रस्ताव बनाए

भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़ जिलामुख्यालय सहित गंगरार, निम्बाहेड़ा में शिक्षक सम्मेलनों का शनिवार को समापन हुआ। इस मौके पर शिक्षक संगठनों ने शिक्षकों की विविध समस्याओं पर मंथन करने के साथ-साथ समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा मंत्री, प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने सहित रणनीति बनाई। सम्मेलनों में शिक्षा में नवाचारों के प्रस्ताव तैयार किए गए।

13 को होने वाली बीएड परीक्षा स्थगित

जैसलमेर| स्थानीय एसबीके राजकीय महाविद्यालय में आयोजित होने वाली जेएनवीयू जोधपुर की बीएड परीक्षा 13 सितंबर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

अपनी गलतियों पर परदा डालने के लिए आयोग ने लगाई स्कूल व्याख्याता भर्ती पर केविएट, 13098 पदो हेतु हुई थी परीक्षा

संवाददाता, अजमेर हाल ही में 13098 पदों के लिए आयोजित स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2015 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उच्च न्यायालय में केविएट दायर कर दी ताकि भर्ती पर आसानी से स्थगन आदेश ना आ सके और राज्य भर में खाली पडे व्याख्याता पदों पर समय पर नियुक्ति दी जा सके।

20 अक्टूबर को आरपीएससी द्वारा लिपिक ग्रेड सेकण्ड की भर्ती परीक्षा

20 अक्टूबर को आरपीएससी द्वारा लिपिक ग्रेड सेकण्ड की भर्ती परीक्षा

क्रीमीलेयर बढ़ाने की फाइल पीएमओ को भेजी , 8 लाख रूपये सालाना की सिफारिस्

क्रीमीलेयर बढ़ाने की फाइल पीएमओ को भेजी , 8 लाख रूपये सालाना की सिफारिस्

हो जाएं तैयार-20 सितम्बर तक आएगा RAS Pre का रिजल्ट

अजमेर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) का परिणाम 20 सितम्बर तक आ जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री 2016 की उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों का निस्तारण कर लिया है।

जयपुर-बीमारियों के मौसम में मर्ज बढ़ाएंगे तबादले.9से 28 सितम्बर तक के लिए तबादलों से हटी रोक

#breaking जयपुर-बीमारियों के मौसम में मर्ज बढ़ाएंगे तबादले.9से 28 सितम्बर तक के लिए तबादलों से हटी रोक
View details ·

RAS Pre result 15 के बाद

RAS Pre result 15 के बाद

Competitive Exam Preparations के लिए जोधपुर में खुली विजन लाइब्रेरी

जोधपुर । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए सुकून भरा माहौल देने के उद्देश्य से खेतानाडी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त विजन लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है।

विद्यार्थी ही नहीं शिक्षक भी मारते हैं बंक

पाली. सरकारी विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए शिक्षक सम्मेलन शुरू हुए थे। जो अब उद्देश्य से भटक गए हैं। सम्मेलनों में नाम मात्र के शिक्षक आते हैं। शेष महज दो दिन जिला स्तर के व दो दिन प्रांत स्तर के शैक्षिक सम्मेलन में अवकाश का आनन्द लेते हैं।

शिक्षकों को रास आई आरएएस परीक्षा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस परीक्षा 2012 में जिले से चयनित होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी शिक्षक पेशे से जुड़े हैं। जिले में अब तक सामने आए चयनित अभ्यर्थियों में 70 फीसदी शिक्षण कार्य से जुड़े हैं, जिन्होंने आरएएस परीक्षा की नैया पार की है।

आरपीएससी : आवेदन पत्र जांच के लिए रोल नंबर जारी

उदयपुर | राजस्थानलोक सेवा आयोग की ओर से व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) के विभिन्न पदों पर हुई परीक्षा के लिए मेरिट के आधार पर रोल नंबर आवेदन पत्र जांच के लिए जारी किए गए हैं।

कॉलेज लेक्चरर रसायन शास्त्र का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज लेक्चरर (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2014 के रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। आयोग ने 485 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है।

चूडि़यां पहनकर जनसुनवाई में पहुंच गया शिक्षक

जिला मुख्यालय पर गुरुवार को हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में कार्यवाहक जिला कलक्टर के सामने एक शिक्षक चूडि़यां पहनकर विरोध दर्ज करवाता हुआ आ गया। पिछली जनसुनवाई में दिए आश्वासन के बाद भी कार्य नहीं होने पर विरोध दर्ज करवाया और चेतावनी दी कि 2 अक्टूबर तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संपूर्ण स्त्रीवेष धारण कर यहां आएगा।

13 सितम्बर को अवकाश के लिए आदेश

13 सितम्बर को अवकाश के लिए आदेश

आदेश : जयपुर ज़िला अवकाश 12 सितम्बर की जगह 13 सितम्बर को

जयपुर ज़िला अवकाश 12 सितम्बर की जगह 13 सितम्बर को

शाला दर्पण में feeding को lock करने का कार्य संस्था प्रधानों द्वारा चल रहा है

शाला दर्पण में feeding को lock करने का कार्य संस्था प्रधानों द्वारा चल रहा है-
1- 3A व 3 B की प्रविष्टि पूर्ण पर click करने के बाद एक साथ lockहोंगे।
2-यदि किसी कार्मिक का transfer,retirement या death का केस है तो उसका नाम delete नहीं करना है,lock के बाद इससे सम्बंधित प्रविष्टि आरम्भ होगी और आदेश कर्ता,आदेश क्रमांक,दिनाँक जैसी entry के द्वारा process पूरी करनी होगी।

शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर की चर्चा

बाड़मेर|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा की समस्त उप शाखाओं के अध्यक्ष,मंत्री,महिला मंत्री कोषाध्यक्षों की बैठक गुरुवार को महावीर पार्क में हुई। जिसमें शुक्रवार को संकल्प क्लासेज,दृष्टि डेजर्ट कार्यालय के पास,आॅफिसर काॅलोनी के पीछे आयोजित होने वाले दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।

सरकारी स्कूलों में आज से पांच दिन की छुट्टियां

सरकारी स्कूलों में आज से पांच दिन की छुट्टियां, 9 व 10 को अधिवेशन,11 रविवार, 12 रामदेव मेला व 13 को ईद।
झुंझुनूं|सरकारीस्कूलों की शुक्रवार से पांच दिन की छुट्टियां हो जाएंगी।

शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में देर कर रही है सरकार : कोर्ट

शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में देर कर रही है सरकार : कोर्ट
जयपुर|हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी नहीं बनाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार पॉलिसी बनाने में देरी कर रही है।

राजस्थान में खत्म होगा चतुर्थ श्रेणी का कैडर, शुरू होगा एमटीएस ( मल्टी टास्क स्टाफ)

जयपुर|प्रदेश में जल्द ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कैडर खत्म हो जाएगा। उनकी जगह मल्टी टास्क स्टाफ यानी एमटीएस रखे जाएंगे। कार्मिक विभाग की ओर से नए कैडर के नियम का ड्राफ्ट तैयार कर वित्त विभाग को भेज दिया गया है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद कैबिनेट में ले जाने की तैयारी है।

RAS 2016 : आरएएस 2016 के पदों का वर्गवार वर्गीकरण जारी

राज्यसेवा के 334 व अधीनस्थ सेवा के 391 पद कुल 725 पद
अजमेर|आरपीएससीकी ओर से आरएएस 2016 के पदों का वर्गवार वर्गीकरण गुरुवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया। आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह विवरण जारी किया है। इस वर्ष 28 अप्रैल को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा,2016 की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography