Important Posts

Advertisement

अधिकारी-कर्मचारियों ने 2 अक्टूबर तक उपवास रख ओडीएफ का लक्ष्य हासिल करने का ले रखा है प्रण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। कहीं छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो कहीं सहरिया परिवार स्वयं गढ्ढा खोदकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में उत्साहपूर्वक माहौल के साथ कार्य कर लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ा जा रहा है। प्रभात फेरियों एवं रात्रि चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं तो कहीं समझाइश के बावजूद शौचालय नहीं बनवाने पर घरों पर शर्मसार करने वाले पर्चे चिपकाए जा रहे हैं। शाहाबाद एडीएम रामप्रसाद मीणा ने बताया कि पिछले दिनों खुशालपुरा एवं शुभघरा में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की समझाइश का ऐसा असर हुआ कि उनकी मौजूदगी में ही सहरिया परिवारों ने गढ्ढे खोदना प्रारम्भ कर दिया। अटरू ब्लॉक के प्रधान, सभी सरपंच एवं विकास अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने 2 अक्टूबर तक उपवास रखकर ओडीएफ का लक्ष्य हासिल करने का प्रण ले रखा है। परिणाम यह है कि 35 में से आधी से ज्यादा पंचायतें ओडीएफ हो चुकी हैं। बाकी 2 अक्टूबर से पहले हो जाएंगी।

हाथगाड़ी से पहुंचा रहे निर्माण सामग्री: बारिशके बाद आटोन गांव में कच्चे रास्तों के हाल खराब होने से घरों तक वाहन नहीं पहुंच पा रहे थे। जिसके कारण शौचालय निर्माण हेतु ईंट आदि सामग्री पहुंचाना मुश्किल हो रहा था। शौचालय निर्माण की लगन ऐसी थी कि ग्रामीणों ने समस्या का हल निकालते हुए हाथगाड़ी का निर्माण कर उसके माध्यम से ईंट आदि सामग्री पहुंचाई।

स्वच्छतापर्यावरण को लेकर रैली निकाली: अटरू. विज्ञानएवं प्रौद्योगिकी विभाग कोटा के निर्देश के अनुसार बुधवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल चरड़ाना की ओर से स्वच्छता पर्यावरण को लेकर गांव में रैली निकाली। विज्ञान प्रभारी मुकेश गोयल ने बताया कि जागरूक कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं की ओर से स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण आधारित नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण कर रैली का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामवासियों को छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने भी स्वच्छता को लेकर प्रेरित किया। साथ ही पर्यावरण के बारे में बताया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

ओडीएफको लेकर निकाली जागरूकता रैली: किशनगंज. पींजनापंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए गुरुवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के सभी बच्चे पंचायत भवन के पास एकत्रित हुए। यहां से सचिव रवि माथुर की अगुवाई में स्कूली बच्चों ने प्रमुख मार्गों से होते हुए जागरूकता रैली निकाली। सचिव माथुर ने बताया कि पंचायत की ओर से 50 परिवारों के शौचालयों के लिए गड्‌ढे खुदवाए गए और इन्हें जल्द शौचालय बनाने को कहा गया। अक्टूबर माह में पंचायत को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य रखा है। जागरूकता रैली में सरपंच मंजू बाई, लेखराज बैरवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सकर्मी, ग्रामीण आदि मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography