Important Posts

Advertisement

राजस्थान बोर्ड परीक्षा से पहले उदयपुर के विद्यार्थी देंगे एक और इम्तिहान!

उदयपुर । राजस्थान बोर्ड की कक्षा दस के परीक्षा परिणामों को सुधारने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर कार्य करेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर पहली बार टेस्ट करवाए जाएंगे। 5 से 7 अक्टूबर तक जिला स्तर पर कक्षा 10 के द्वितीय टेस्ट होंगे, जिसके प्रश्न पत्र छपवाए जा रहे हैं।

यहां टपकती छत और गिरते प्लास्तर के साथ बना रहता है दुर्घटना का डर, परेशान विद्यार्थियों ने जाहिर की नाराजगी
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि इस टेस्ट का विषयवार मूल्यांकन होगा। इसके आधार पर विद्यार्थियों की ग्रेडिंग की जाएगी। विद्यार्थियों की प्रगति के आधार पर स्कूल की भी ग्रेडिंग होगी। इसके बाद दिसम्बर में इसी पैटर्न पर अद्र्धवार्षिक परीक्षा भी होगी। इसके बाद फरवरी में तृतीय टेस्ट और प्री-बोर्ड की परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं में बच्चों के नंबर को देखते हुए इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाएगी।
जापान को रास आया मेवाड़ का लोक नाट्य गवरी, क्योटो विश्वविद्यालय ने किया शोध
यह निर्णय जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला निष्पादक समिति की बैठक में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिवजी गौड़, रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक इकबाल शेख, शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography