Important Posts

Advertisement

18 को होगा CTET, स्टूडेंट्स की होगी Metal Detetcor से जांच

अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) होगी। अजमेर में छह केंद्रों पर करीब 3 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी।

 क्षेत्रीय निदेशक कमल पाठक ने बताया कि रविवार को अजमेर में करीब 3 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। शहर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मालूम हो कि सीबीएसई पहली से आठवीं कक्षा तक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सीबीएसई प्रतिवर्ष दो बार केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कराता है।
सामान लाने पर प्रतिबंध
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर सामान लाने पर पाबंदी रहेगी। विद्यार्थियों को अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, कानों की बालियां, लौंग, धूप के चश्मे (गॉगल्स), पर्स/वॉलेट, बैग, पैन-पैंसिल, मोबाइल, घड़ी, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, हैल्थ बैंड, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, केलक्यूलेटर और अन्य सामान साथ नहीं लाने दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से करीब डेढ़ घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना हेागा। सुबह की पारी में 9.30 और दोपहर में 2 बजे बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography