Important Posts

Advertisement

शिक्षा अधिकारी एक सप्ताह में दो स्कूलों का निरीक्षण कर स्वच्छता संबंधी जानकारी दें : स्वर्णकार

एजुकेशनरिपोर्टर | जोधपुर  माध्यमिकशिक्षा निदेशक बीएल स्वर्णकार ने कहा कि शिक्षा अधिकारी एक सप्ताह में दो स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दें। इसके अलावा अभिभावक-शिक्षक परिषद को मजबूत बनाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें।
वे बुधवार को उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय सभागार में शिक्षा अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।

स्वर्णकार ने कहा कि 30 सितंबर को प्रदेश की सभी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) होगी। इसके लिए जरूरी है कि टीचर्स पेरेंट्स के प्रति पॉजिटिव सोच के साथ काम करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं और सरकारी कार्यों में आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित करे। इसके लिए शिक्षा अधिकारी स्कूलों की विजिट करें। उन्होंने कहा कि अनुकंपात्मक प्रकरणों को जल्द निपटाएं और जितना हो सकें न्यायालय के प्रकरण पेडिंग नहीं रखें। इससे विभाग को अवमानना नोटिस का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने सभी स्कूलों में दर्पण लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक निदेशक उपनिदेशक कार्यालय शिवमंगल सिंह, एडीईओ माध्यमिक विधि अशोक विश्नोई, रमसा एडीपीसी सोनिया शर्मा कार्यक्रम अधिकारी कार्तिकेय खत्री, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी उपनिदेशक कार्यालय विनीता सांखला आदि मौजूद थे।

निदेशकने उपनिदेशक कार्यालय का निरीक्षण किया : माध्यमिकशिक्षा निदेशक ने बुधवार को उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान वे विभिन्न सेक्शन में गए और वहां की कार्य प्रणाली को देख उसमें कुछ सुधार करने के निर्देश दिए।

निदेशकसे मिले शिक्षक संगठन : राजस्थानपंचायतीराज शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया प्रदेशमंत्री भंवराराम जाखड़ के नेतृत्व में शिक्षकों ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर उन्हें छह सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणदान चारण ने बताया कि ज्ञापन में बीईओ कार्यालय में कार्यालय सहायक, यूडीसी एलडीसी के रिक्त पदों को भरने, वरिष्ठ अध्यापकों के वेतन संशोधन में हो रही विसंगति को दूर करने के लिए न्यूनतम वेतन 14430 की बजाय 16290 करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों की पदोन्नति पूर्व अद्यतन सूची जारी करने, शाला दर्पण में की गई गड़बड़ी के लिए दोषी पर कार्रवाई करने, वरिष्ठ अध्यापक सामान्य के पदों में बढ़ोतरी करने तथा उप्रावि के पद कॉमन सीनियारिटी से भरने की मांग की गई। इसी प्रकार राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य ने प्रदेश सभाध्यक्ष डॉ.राजूराम चौधरी के नेतृत्व में निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें 31 अगस्त 2016 को सैकंड ग्रेड से व्याख्याता बनने वालों को नियुक्ति देने, डीपीसी से पदोन्नत व्याख्याताओं की न्यूनतम स्थरीकरण 18750 करने सहित विभिन्न मांगे रखी गई।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography