Important Posts

Advertisement

विद्यार्थियों के लिए शिक्षक जो नया करता है वह अनुसंधान है

टोंक|डाइट केआईएफआईसी प्रभाग द्वारा डाइट परिसर में बुधवार को क्रियात्मक अनुसंधान प्रशिक्षण हुआ। इसमें डाइट प्राचार्य धर्मपाल ने कहा कि शिक्षकों के लिए शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान आवश्यक है। प्रतिदिन शिक्षक कुछ कुछ विद्यार्थियों के लिए नया करना चाहता है और उसका आधार अनुसंधान है।
उन्हाेंने बताया कि प्रशिक्षण में कक्षा शिक्षण, विद्यार्थियों के अधिगम स्तर एवं विद्यालय में आने वाली विभिन्न समस्याओं का चयन कर अनुसंधान के वैज्ञानिक चरणों के आधार पर लघु शोध किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षण प्रभारी भंवरलाल कुम्हार, गणेश जाट, ओम प्रकाश यादव, मदनलाल बैरवा, सीताराम रैगर, रमेश चंद योगी, नोरती देवी, योगेश शर्मा, बनवारी लाल, बन्ना राम बैरवा, कविता पंचोली, दुर्गेश मीना, वहीद अंसारी, शंंकरलाल कुमावत सहित राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रूचिशील शिक्षक मौजूद थे।

सर्किलके पास अतिक्रमण से परेशानी

उनियारा|कस्बेकेसरदार सर्किल के चारों ओर अतिक्रमण होने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पालिका को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया। पालिका द्वारा इसकी सार संभाल नहीं हो पा रही है। सर्किल में लगी मूर्ति की टाईल नीचे गिर गई एवं काफी सालों से क्षतिग्रस्त हो गई। इस सर्किल की सार संभाल करने के लिए पालिका की आयोजित बैठक में पार्षद कन्हैयालाल ठाड़ा ने इसकी सुध लेने की आवाज सदन में उठाई थी। मगर करीब एक माह पहले हुई बैठक के बाद भी पालिका प्रशासन ने इस सर्कि की सुध नहीं ली।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography