Important Posts

Advertisement

आरपीएससी ने घोषित किया , स्कूल व्याख्याता वाणिज्य का परिणाम घोषित : ये रही कट ऑफ

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत छात्र और छात्रा संस्थाओं में वाणिज्य विषय के स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है।
सामान्य की कट ऑफ सर्वाधिक 242.23 अंक रही है जबकि सबसे कम कट ऑफ ओबीसी विधवा की 86.89 अंक रही है।
आयोग के सचिव गिरिराज सिंह कुशवाह ने बताया कि छात्र एवं छात्रा संस्थाओं में वाणिज्य के स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की गई थी। आयोग ने ओर से सोमवार को परिणाम जारी कर छात्र संस्थाओं में 197 और छात्रा संस्थाओं में अस्थायी रूप से चयनित 50 अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की है।

अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर 29 सितम्बर तक आयोग में जमा कराने होंगे। विस्तृत आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद भी पात्रता की जांच की जाएगी। ये रही कट ऑफ


वाणिज्य (छात्रा संस्थाएं)


सामान्य महिला - 235.84


सामान्य विधवा - 170.49
अनुसूचित जाति महिला - 185.56एससी विधवा - 115.55


अनुसूचित जनजाति महिला - 154.38


ओबीसी महिला - 223.35


ओबीसी विधवा -126.70


एसबीसी महिला - 202.69


(छात्र संस्थाएं)


सामान्य - 242.23, सामान्य महिला - 229.39, सामान्य विधवा - 133.08, सामान्य परित्यक्ता - 205.38


एससी - 219.86, एससी महिला - 193.66


एसटी - 197.15, एसटी महिला - 173.03, एसटी विधवा - उपलब्ध नहीं


ओबीसी - 234.99, ओबीसी महिला -218.69, ओबीसी विधवा - 86.89, ओबीसी परित्यक्ता -189.70


एसबीसी - 219.04, एसबीसी महिला - 195.60
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography