Important Posts

Advertisement

शिक्षक अपने आपको अपडेट रखे

बाडमेर वर्तमान का समय प्रतिस्पर्धा व टेक्नोलॉजी का जिसमें ६ाक्षक दायित्व व रोल उत्तरोतर बदलता जा रहा है। प्रतिदिन अपने आप अपडेट रखे तथा अपने दायित्वों का निर्वाह करे ये उद्गार राजस्थान ६ाक्षाक सेवा परिषद् (प्रधानाचार्य) के शैक्षिक सम्मेलन में डाईट प्रधानचार्य खेताराम चौधरी ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य हेमराज खत्री ने कहा कि बाडमेर में ६ाक्षा में बहुत बडा बदलाव हो रहे है। आज राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक क्षेत्र् में प्रतिभाऍ जा रही है बस आव६यकता है इन्हे ढूढने व तरासने की है। प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जो६ाी ने कहा कि हमे६ाा हमारा केन्द्र बिन्दु बालक होना चाहिए कि विद्यालयों में हम क्या-क्या नये नवााचर करे जिससे बालको के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हो सके। रेसा (पी) के जिलाध्यक्ष मलाराम चौधरी ने राज्य सरकार की योजनाओं व पदोन्नति के संदर्भ विस्तृत जानकारी देते हुए कि लगातार सघर्ष करना होगा। साथ ही अपने कार्यो को निष्ठा के साथ पूरा करने का कहा गया।
इस अवसर राजस्थान ६ाक्षा सेवा परिषद् (प्रधानाचार्य) बाडमेर के सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें डाईट प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी जिला संरक्षक, अतिरिक्त जिला ६ाक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बाडमेर मलाराम चौधरी अध्यक्ष ब्लॉक प्रा.६ाक्षा अधिकारी बालोतरा दयाराम पटेल जिलामंत्री, लंगेरा प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण जो६ाी सभाध्यक्ष, मानाराम पंवार उपसभाध्यक्ष, सिवाना बीईईओ हनुमानराम, मारूडी प्रधानाचार्य उपाध्यक्ष, कपूरडी प्रधानाचार्य र६मकान्त मेहता एवं भादरे६ा प्रधानाचार्य मिश्रीमल मौर्य संगठन मंत्री, बालिका चौहटन प्रधानाचार्य किरण चौधरी महिला मंत्री, कवास प्रधानाचार्य हरी६ा भाटी प्रवक्ता के रूप में चुने गये।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हेमराम खत्री, कप्तान कुमार शारदा, देवकुमार पोटलिया, रमे६ा जैन, हीरालाल खत्री, हीराराम चौधरी, लक्ष्मीनारायण सोनी, गजेन्द्रपुरी, सेणीदान चारण, महेन्द्र कुमार डऊकिया, राजकुमार तनसुखानी, जोगेन्द्र कुमार बेनिवाल, ब्लॉक प्रारम्भिक ६ाक्षा अधिकारी बालोतरा, दयाराम पटेल, सिवाना हनुमानराम, बीईईओ, पाटौदी मधाराम चौधरी, बीईईओ कल्याणपुर, बुद्धाराम चौधरी, बीईईओ धनाऊ, लतीफ खां, सहित सैकडो प्रधानाचार्य ने एकत्र्ति होकर सम्मेलन को सफल बनाया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography