Important Posts

Advertisement

जनता ही नहीं, ब्यूरोक्रेसी और सरकार सब बीमार; मौसमी बीमारियों से पीडि़त

जयपुर.जनता की सेहत का क्या कहें, राजस्थान में मौसमी बीमारियों ने ऐसे हाल कर दिए हैं कि ब्यूरोक्रेसी से लेकर सरकार तक जहां देखो बीमार ही बीमार हैं। खुद प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केरल से लौटने के बाद तेज बुखार चल रहा है। मुख्य सचिव ओपी मीणा चार-पांच दिन के बुखार से अभी पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं।
चिकित्सा मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़ राज्य की जनता के सेहत को लेकर अभियान छेड़ें हैं, लेकिन खुद चिकनगुनिया की चपेट में आ गए। अब भी जोड़ों में दर्द है। नगरीय विकास मंत्री राजपालसिंह शेखावत राजमहल पैलेस प्रकरण के बाद दिल्ली बुलाए जाने से पहले बुखार की चपेट में आ गए थे। चार-पांच मंत्री ऐसे हैं जो हल्के बुखार खांसी-जुकाम से ठीक हो गए। लेकिन एसी में बैठने वाले अफसरों को भी मच्छरों और मौसमी बीमारियों के जीवाणुओं ने नहीं छोड़ा। आरएएस से लेकर अन्य श्रेणी के अफसर तक डेंगू-चिकनगुनिया और वायरल की जद में आ चुके। कुल मिलाकर सितंबर माह सेहत के लिहाज से जनता पर ही नहीं सरकार और ब्यूरोक्रेसी के पावर सेंटर सचिवालय पर भी भारी रहा।
सचिवालय और आरएएस-आईएएस सेवा के ही 45 से ज्यादा अफसर और नेता सितंबर में बुखार के कारण परेशान हो चुके। अभी तक 20 से ज्यादा ने ही सचिवालय पहुंचकर छुट्टी की अर्जी दी या मेडिकल बिल जमा कराए हैं। 15 से ज्यादा अफसर बीमारी के कारण लंबी छुट्टी पर है।
बीमारी के कारण ये ले चुके छुट्टी
चीफ सेक्रेटरी ओपी मीणा, आईएएस कैलाश बैरवा ने सितंबर में बुखार के कारण छुट्टी ली। लोकायुक्त के असिस्टेंट सेक्रेटरी संजीव पांडे अब भी चिकनगुनिया से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया दो दिन 104 डिग्री बुखार में रहा। जोड़ों में भारी दर्द है। आरएएस और हाउसिंग बोर्ड के रिअल एस्टेट ऑफिसर अनिल कौशिक 20 दिन तक डेंगू से जूझे। दो दिन पहले ही ऑफिस ज्वाइन किया। उन्होंने बताया कि डेंगू ने झकझोर दिया, पता नहीं ऑफिस में या कहां मच्छर ने काटा?
गोपालन मंत्री ओटा राम देवासी के विशिष्ट सहायक आरएएस मनीष गोयल, खान विभाग के उप सचिव घनश्याम शर्मा, डीओपी के केसी फुलवारिया, गोपालन विभाग के सेक्शन ऑफिसर सुनील माथुर, श्रम व रोजगार की प्राइवेट सेक्रेटरी निर्मला नरूका, जांच विभाग के कमिश्नर के प्राइवेट सेक्रेटरी अजीत कुमार जैन, अशोक कुमार, नरेश कुमार, कमल किशोर, आलोक कुमार, शिव शंकर, अनिल कुमार शर्मा सहित 25 से अधिक सचिवालय के अफसर वायरल बुखार आदि के कारण छुट्टी ले चुके हैं या अभी भी बीमार है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography