RBSE: माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड (RBSE) की परीक्षाएं मार्च में ही कराई जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं
फरवरी में होना प्रस्तावित थीं। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने
संस्था प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
साथ ही कहा कि
एक जनवरी से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने की
व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। शिक्षक को अवकाश भी ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल
के माध्यम से लेने होंगे।
मंत्री डोटासरा से संवाद के दौरान
श्रीगंगानगर जिले के संगतपुरा स्कूल के संस्था प्रधान ने बोर्ड परीक्षा को
फरवरी की बजाय मार्च में करवाने का सुझाव दिया था। इस पर मंत्री ने मंच से
ही बोर्ड परीक्षा को मार्च में करवाने की घोषणा कर दी। एक अन्य प्रश्न के
जवाब में मंत्री ने शिक्षकों को अवकाश के लिए एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन
करने, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के लिए 80जी में पंजीयन की बाध्यता
समाप्त करने की बात कही।
पुराने स्कूल दोबारा खोलने की घोषणा भी
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि एकीकरण के तहत बंद पड़े 2685 स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की घोषणा जल्दी होगी। साथ ही शिक्षकों के तबादलों के लिए अलग से शिक्षा नीति बनेगी। चाइल्ड केयर लीव के संबंध में विचार किया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि एकीकरण के तहत बंद पड़े 2685 स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की घोषणा जल्दी होगी। साथ ही शिक्षकों के तबादलों के लिए अलग से शिक्षा नीति बनेगी। चाइल्ड केयर लीव के संबंध में विचार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment