About Us

Sponsor

RBSE 10th 12th Exam dates 2020 : जानें कब होगी BSER राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

RBSE 10th 12th Exam dates 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की परीक्षाएं अब मार्च 2020 में होंगी। सोमवार को बीकानेर में शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने यह घोषणा की। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। राजस्थान में हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं की और करीब 9 से 10 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम 79.85 फीसदी रहा था। लड़कियां 80.35 फीसदी और लड़के 79.45 फीसदी पास हुए थे।
वहीं 12वीं का रिजल्ट मई माह में ही घोषित कर दिया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा था। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा था। पिछले कुछ सालों से राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।

शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने "आओ चले विद्यालय की ओर" अभियान के तहत बीकानेर में संस्था प्रधानों एवम संभाग के अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान बोर्ड एग्जाम डेट के अलावा कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने बताया कि बीती सरकार द्वारा एकीकरण के नाम पर बंद 2685 स्कूलें फिर से खुलेंगी। बहुत जल्द ही थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की घोषणा होगी।
 आगामी 1 जनवरी से सभी शिक्षकों की शाला दर्पण पर ऑनलाइन उपस्थिति होगी। सरकार जल्द शिक्षक स्थानांतरण नीति बनाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts