About Us

Sponsor

हमारे स्कूलों को मिले 37 नए प्रधानाचार्य : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

हमारे स्कूलों को मिले 37 नए प्रधानाचार्य
पदोन्नतहुए प्रधानाचार्यों में भारती आचार्य सुंदनपुर, कमलेश सक्सेना बालिका स्कूल आनंदपुरी, निर्मला कुमारी बालिका बोरी, देवेन्द्र पंड्या तेजपुर, चेतनप्रसाद उपाध्याय आमजा, भैरुसिंह मछारासाथ, प्रवीण गुप्ता सियापुर, शिवशंकर वैष्णव माकोद, जसवंतसिंह दांतला लोहारिया, ब्रह्मदत्त जोशी महेशपुरा, कुंतला मेहता ओडवाड़ा, हंसा पंड्या नवाघरा, मनोज जोशी कलिंजरा,
विमल चैबीसा बोरवट, सूर्यसिंह चौहान मोटाटांडा, दिनेश जैन बिलौदा, मणिलाल यादव अरथूना, अंसार मोहम्मद बिलड़ी, बादरलाल मेरावत भूराकुंआ, रमेश पटेल इटाला, जयप्रकाश नागर डाईट गढ़ी में पदस्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार सुशील सोनी बुड़वा, देवेंद्र जैन चैपासाग, इकबाल परवेज निचला घंटाला, शेरसिंह नायक लसोड़िया, रणछोड़ सुवाला, रमेश द्विवेदी भीमपुर, नजमा पठान आसन, अनिल दोसी राखो, नीलिमा सेमसन पादेड़ीबड़ी, संगीता मालोत केसरपुरा, मणिलाल पारगी उपलापाड़ा मुंदड़ी, वालचंद भड़वेल, कन्हैयालाल बामनिया बैड़वा, रमेशचन्द्र मईड़ा, अंदेश्वर तथा सुमित्रा बामनिया बालिका गढ़ी की प्रधानाचार्य हाेगी। नवपदोन्नत प्रधानाचार्यों को 20 जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।
शेष 37 प्रधानाचार्यों की सूची शनिवार को अपलोड होगी। नवक्रमोन्नत स्कूलों को संस्थाप्रधान मिल जाने से शिक्षा विभागीय अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts