About Us

Sponsor

शिक्षकों को मिले दस फीसदी ग्रामीण और पीईईओ को हार्ड ड्यूटी भत्ता

 बांसवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने प्रान्तव्यापी आह्वान के अन्तर्गत सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

इसमें महानगर में कार्यरत कर्मचारी को देय शहरी भत्ते की तरह ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता देने और पीइइओ को हार्ड ड्यूटी भत्ता देने की मांग की गई।

जिला मंत्री नवीन जोशी ने बताया कि जिलाध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इसमें संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता देते, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को सेवाकाल में चार एसीपी परिलाभ देने, शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टीएसपी व प्रतिबंध जिला शब्द हटाने की मांग की गई। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में ललित आर पाटीदार प्रदेश मुख्य महामंत्री,अशोक शर्मा, सतीश जोशी, नवीन जोशी, खुशलता भट्ट, विमला‌ वैष्णव, प्रवीण पटेल, महिपाल भुता, डायालाल यादव, महिपाल भाटिया, लोकेश पण्डया, सुजीत सेठ, हेमन्त त्रिवेदी, पंकज द्विवेदी, नारायण सिंह, निलेश शाह, हिरालाल कटारा, करुणेश पण्डया, सोरभ रावल, प्रवीण सिंह चुण्डावत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संघ से जुड़े जिला और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts