About Us

Sponsor

सड़क पर काल बनकर दौड़ी बस, शिक्षक की दर्दनाक मौत, बस चालक मौके से फरार

जोधपुर । बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के तोलेसर गांव की सरहद में सोमवार सुबह एक शिक्षक बस से उतरा और उसी बस के पिछले चक्के के नीचे आ गया, जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षक की मौत से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। उन्होंने बस में तोड़-फोड़ करते हुए रास्ता जाम कर दिया।
उधर बस चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मामले में जांच भी शुरू हो गई है।
आगोलाई पुलिस चौकी प्रभारी पुखराज ने बताया कि जोधपुर से जैसलमेर के लिए एक निजी बस जोधपुर से रवाना हुई। बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के तोलेसर गांव की सरहद पर करीब आठ बजे ये निजी बस तोलेसर गांव में विश्नोईयों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पर रुकी। इस विद्यालय में अध्यापन करने वाले भगवतीप्रसाद रांकावत (40) बस से नीचे उतरे। जैसे ही रांकावत नीचे उतरे, बस चल दी और वे पिछले टायर की चपेट में आ गए। इससे भगवतीप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
लोगों ने जाम किया रास्ता
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 114 को जाम कर दिया। प्रदर्शन करते हुए लोगों ने बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों ने एनएच 114 पर ट्रैफिक जाम लगा दिया है, पुलिस क्षेत्रवासियों से समझाइश कर रही है।
बस में की तोड़-फोड़, पुलिस को घेरा
गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक के भाग जाने पर बस में तोड़-फोड़ की। बस के कांच फोड़ दिए। लोगों ने बस पर खूब पत्थरबाजी की। ग्रामीणों ने पुलिस को भी घेर लिया। सभी ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts