About Us

Sponsor

मेला ऐसा कि मिल गया रोजगार, सिरोही

जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग की ओर से बुधवार को शहर के नवीनभवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का शुभांरम जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा ने किया। शिविर में युवा रोजगार के सपने संजोए आए थे।
वहीं, इस बार कई निजी कम्पनियां भी आई थीं। जिला कलक्टर ने कहा कि युवाओं को शिविर में नियोजक, विभिन्नविभागों व प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं से संबंधित अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। योग्यता एवं रुचि अनुसार लक्ष्य का निर्धारण करें। उन्होंने विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की स्टॉलों का अवलोकन किया। सहायक निदेशक रोजगार विभाग उदयपुर के प्रेमाराम, अनुजा निगम के अधिकारियों ने मार्गदर्शन किया। रोजगार विभाग के देवाराम माली, भरत रावल, राजेन्द्रसिंह देवड़ा, जगदीश रावल ने सहयोग दिया।384 लाभांवितजिला रोजगार अधिकारी आनंद कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन 157, स्वरोजगारके आवेदन पत्र 16 भरवाए गए। प्रशिक्षण के लिए 211 प्राप्त हुए। इसी प्रकार 384 आशार्थियों को लाभांवित किया।ये हुए शामिलशिविर में जिला उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक, आरएसएलडीसी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आदर्श के्रडिट सोसायटी, आरसेटी, श्रम विभाग, नेहरु युवा केन्द्र के अलावा निजी क्षेत्र के नियोजकों में एलएण्डटी अहमदाबाद, नव भारत फर्टीलाइजर, उदयपुर, एसआईएस सिक्यूरिटी गुडग़ांव, यूरेका फोब्र्सजयपुर, कॉसमॉस सिक्यूरिटी अहमदाबाद, चेकमेट सर्विसेज अहमदाबाद, एयू फाइनेंस सिरोही, विश्वकर्मा आईटीआई बरलूट व भारतीय जीवन बीमा निगम सिरोही ने आशार्थियों को जानकारी दी तथा मार्गदर्शन दिया।पत्रिका ने उठाया था मुद्दागौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में 14 जून को 'नाम बड़े, दर्शन छोटेÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि रोजगार देने के लिए निजी कम्पनियां कम ही आती हैं। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते हैं। साथ ही इनसे मोहभंग भी होता है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts