About Us

Sponsor

आरएएस 2016 के लिए अब तक 3 लाख से अधिक आवेदन , आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली आरएएस 2016 के लिए अब तक प्रदेश के 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून है।
इधर, आयोग ने वेबसाइट पर एसएमएस सर्विस मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक प्रभावित रहने की सूचना जारी की है। आरएएस 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि निकट आने के साथ ही आवेदन करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। आरएएस 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला 10 मई से शुरू कर दिया गया था। लगभग एक माह बाद 11 जून तक आयोग को 1 लाख 95 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके थे। 11 जून से अब तक 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून तक है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस प्री 2016 के लिए 28 अगस्त तिथि प्रस्तावित कर रखी है। आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग इस परीक्षा का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी करेगा। एसएमएससर्विस प्रभावित आयोगकी वेबसाइट पर जारी मैसेज के मुताबिक मेंटिनेंस एक्टिविटीज के चलते मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक एसएमएस सर्विस प्रभावित रहेगी। अायोग ने अभ्यर्थियों को इस अवधि में ऑनलाइन आवेदन नहीं करने की सलाह दी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts