प्रारम्भिक से माध्यमिक शिक्षा में जाने वाले शिक्षकों की अंतिम सूची तैयार करने का काम अभी जारी है। इस सूची को लेकर विभागीय स्तर पर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं होने के कारण इस कार्य में देरी हो रही है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक सूची पर काम करने को लेकर मल्टीपरपज स्कूल में प्रारम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा के अधिकारी-कर्मचारियों कैम्प लगाया गया है। इस कैम्प में सूची को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रारम्भिक शिक्षा में लेवल-1 तथा लेवल-2 के अध्यापकों में से माध्यमिक शिक्षा मे शिक्षक जाएंगे।
कैम्प के दौरान इस पर चल रही मशक्कत के बीच प्रारम्भिक शिक्षा के सेटअप में प्राथमिक स्तर पर आरटीई नियम के अनुसार लेवल-1 के दो तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर लेवल-2 के तीन शिक्षक होने चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों शिक्षकों की सूची तैयार हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि लेवल दो के शिक्षकों की सूची विषयवार तैयार की जा रही है। इस सूची के तैयार होने के बाद माध्यमिक शिक्षा के स्तर पर मिलने वाली मांग के अनुरूप शिक्षक प्रारम्भिक से माध्यमिक शिक्षा में जाएंगे।
यह है असमंजस
विभागीय सूत्रों ने बताया कि प्रारम्भिक से माध्यमिक शिक्षा में जाने वाले शिक्षक कोनसे होंगे, इस सम्बंध में अभी स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर इस पर असमंजस है कि पंचायती राज से प्रारम्भिक में आने वाले या पहले से प्रारम्भिक शिक्षा में काम करने वाले शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा के लिए बनेगी।
3100 शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन
पंचायती राज से प्रारम्भिक शिक्षा में आने वाले शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की सूची जारी करने के बाद से शिक्षक कार्यालय पर चस्पा सूची को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
प्रारम्भिक कार्यालय की दीवार पर चस्पा की गई सूची में शिक्षक अपना नाम तलाशते नजर आ रहे हैं। प्रारम्भिक शिक्षा के एडीईओ सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सेटअप परिवर्तन के तहत कुल 3100 शिक्षकों की सूची जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि इसमें उन शिक्षकों को शामिल किया गया है, जिन्होंने मार्च 2009 तक पंचायती राज में ज्वाइनिंग ली है या इस दौरान दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए हैं।
प्रारम्भिक शिक्षा भरतपुर एडीईओ सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि प्रारम्भिक से माध्यमिक शिक्षा में जाने वाले शिक्षकों की सूची अभी अंतिम रूप से तैयार नहीं हो पाई है। इस पर काम जारी है।
No comments:
Post a Comment