Advertisement

किसी भी शैक्षणिक संस्था की जान शिक्षक ही होते हैं: डाॅ. गुप्ता

जोधपुर। मोगड़ा स्थित जीत ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के जोधपुर इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की एडवांसेज एनर्जी मैनेजमेंट विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ।


जीत समूह के रजिस्ट्रार डाॅ. राकेश कोठारी ने बताया कि काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन राजस्थान तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता ने किया। उन्होंने बदलते परिवेश में शिक्षकों को तैयार रहने का मंत्र दिया और कहा कि शिक्षक किसी भी शैक्षणिक संस्था की जान होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानिदेशक नवनीत अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के सचिव प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि एआईसीटीई लीडरशिप इवेंट्स, क्वालिटी सुधार, प्रोजेक्ट फंडिंग, वर्कशॉप, एड सुविधा के बारे में संस्थानों को जानकारी प्रदान करता है। इन कार्यक्रमो से ही देश में वर्तमान समय की समस्या हल करने के लिए हेकथाॅन जैसी प्रतियोगिता को बढ़ावा दिया जाता है। प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने ऊर्जा की आवश्यकता पर जोर दिया। आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने अनुसंधान में ईधन सैल, जैविक ऊर्जा के स्रोत व हाईब्रिड वाहन अनुसंधान के बारे में विचार प्रस्तुत किए। जहांगीर नगर विवि बांग्लादेश के प्रो. मोहम्मद सैफीउद्दीन और वाशिंगटन विवि अमेरिका के डाॅ. अनुराग श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो. धीरेंद्र माथुर, डाॅ. एसडी पुरोहित व डाॅ. हरीश शर्मा भी उपस्थित थे। प्रो. अवधेश शर्मा व डाॅ. जयश्री वाजपेयी ने भी विभिन्न तकनीकी सत्रों में भाग लिया। संयोजिका प्रो. कुसुम अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद 2 तकनीकी सत्र में करीबन 30 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts