Important Posts

Advertisement

द्वितीय श्रेणी से व्यख्याता हेतु सभी विषय की डीपीसी 30 जून को

सुचना : द्वितीय श्रेणी से व्यख्याता हेतु 2-3 विषयो को छोड़कर लगभग सभी विषय की डीपीसी 30 जून को अजमेर में होने की संभावना। करीब 4000 -5000 शिक्षकों की होगी व्याख्याता पद पर पदोन्नति।

पटवारी सीधी परीक्षा- 2015,सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 3 से 14 जुलाई तक

#Ajmer पटवारी सीधी परीक्षा- 2015,सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 3 से 14 जुलाई तक, 11 से 5 बजे तक होगी

पंचायत सहायक का मुख्यालय peeo कार्यालय ही होगा

पंचायत सहायक का मुख्यालय peeo कार्यालय ही होगा

प्रश्न:-Paymanager पर GA-55,Pay Slip, TA Bill को ऑनलाइन DDO को सबमिट कैसे करें?

प्रश्न:-Paymanager पर GA-55,Pay Slip, TA Bill को ऑनलाइन DDO को सबमिट कैसे करें?
🌾⬇⬇⬇⬇⬇⬇
उत्तर:-सर्वप्रथम Paymanager2.raj.nic.in लिंक को ओपन करें।

RAS साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा जल्द

RAS साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा जल्द

जज - भाई , तुम्हे तलाक क्यों चाहिए ?

जज - भाई , तुम्हे तलाक क्यों चाहिए ?
अर्जदार - जज साहब , मेरी बीवी मुझसे लहसुन छिलवाती है , प्याज कटवाती है , बर्तन धुलवाती है !

सर्वे : बीबी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति के टेंशन कम होते है

हाल ही में एक संस्था द्वारा किये गए सर्वे में यह निष्कर्ष निकला कि:
● बीबी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति के टेंशन कम होते है।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भत्ते में बढ़ोतरी सहित कई बड़े ऐलान

केंद्र की मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों को मंजूरी दे दी है.

क्या 1 जुलाई को CL ले सकते हैं

क्या 1 जुलाई को CL ले सकते हैं

752 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण के आदेश जारी

उदयपुर | जिलेके 2015 में नियुक्त और परिवीक्षाकाल पूरा करने वाले 752 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उदयपुर. प्रदेशके 8 हजार वरिष्ठ शिक्षक बुधवार को काला दिवस

उदयपुर. प्रदेशके 8 हजार वरिष्ठ शिक्षक बुधवार को काला दिवस मनाएंगे। शिक्षकों ने बताया कि राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के बैनर तले विधानसभा का घेराव किया था तब सरकार ने 15 दिन में वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था।

शिक्षक को नेतागिरी पड़ी भारी, निलम्बन की कार्रवाई

अजमेर में जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख की अनुपस्थिति में कक्ष में घुसकर हंगामा करने वाले शिक्षक को नेतागिरी भारी पड़ गई है। जिला परिषद के सीईओ ने शिक्षक को निलम्बित कर दिया है। साथ ही, उसके साथ मौजूद अन्य शिक्षकों के भी व्यव​हार का आकलन कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठता सूची में पात्र शिक्षकों को कर रहे वंचित, शिक्षकों ने उप निदेशक से रिव्यू डीपीसी जारी करने की मांग की

प्रतापगढ़को जिला बने 9 साल होने के बावजूद तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ न्याय नहीं हो रहा। तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति में शिक्षा विभाग कई अनियमितताएं बरत रहे हैं, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। जिले के पात्र शिक्षकों को वरिष्ठता सूची में कमियां रखकर उन्हें पदोन्नति से वंचित रखा जा रहा है।

शारीरिक शिक्षकों की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

श्रीगंगानगर| राजस्थानशारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को मल्टीपर्पज स्कूल के जूडो हॉल में अध्यक्ष सोम मांझू की अध्यक्षता में हुई। इसमें शारीरिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

11 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत का प्रदर्शन

राजस्थानशिक्षक संघ(शेखावत) के आह्वान पर शिक्षक बुधवार शाम 3 बजे कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे। वे मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

जब शिक्षा नीति के नतीजे आने थे तब समिति बनी है

मोदी सरकारको सत्ता में आए तीन साल होने को आए लेकिन, शिक्षा नीति का कहीं अता-पता नहीं है, जबकि 2014 के चुनाव अभियान में शिक्षा में आमूल बदलाव का वादा भी प्रमुख था। अब ख्यात वैज्ञानिक कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में नौ सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसे कोई समय-सीमा तो नहीं दी गई है

ग्रेड थर्ड शिक्षकों की काउंसलिंग 5 से , काउंसलिंग कैलेंडर जारी

भीलवाड़ा | ग्रेडथर्ड शिक्षक सीधी भर्ती-2016 परीक्षा से सामान्य शिक्षक लेवल-1 के नव चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 5 6 जुलाई को होगी।

पांच साल बाद भी बोनस-एरियर स्थायीकरण को तरसे शिक्षक

शाहपुरा | वर्ष2011-12 में चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षक पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी बोनस, एरियर एवं स्थायीकरण के लिए तरस रहे है। यह भर्ती इन शिक्षकों के लिए अभी तक भी नासूर बनी हुई है।

रोडवेजकर्मियों को मिला वेतन, 300 शिक्षक तीन महीने से सैलेरी के लिए तरस रहे

कोटा| रोडवेजकर्मियोंको तीन महीने के इंतजार के बाद मुख्यालय की ओर से एक महीने की सेलरी जारी कर दी है। इससे कर्मचारियों को राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा बीईईओ कार्यालय में मार्च से करीब 300 शिक्षकों को तनख्वाह नहीं मिली है।

ये लेडी टीचर दिन में बच्चों को पढ़ाती थी और रात को करती थी ये गंदा काम

महिला टीचर कोबच्चों पढ़ाना अच्छा लगता है लेकिन रात में वो ऐसा काम करती थी जिसके बारे में पता चलने पर स्कूल प्रबंधन ने उसे स्कूल से निकाल दिया।

बीएसटीसी : दाखिला हुआ महंगा, लगेंगे ~ ‌16,250

बाली| राज्यसरकार ने शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए फीस में बढ़ोतरी की है। प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य डीएलएड (बीएसटीसी) में दाखिले के लिए अब छात्र-छात्राओं को 11,250 रुपए के स्थान पर 16,250 रुपए वार्षिक चुकाने होंगे।

टीचर का तबादला हुआ तो 1500 रुपए महीने में रख दी 3 पढ़ाने वाली महिलाएं

कोटा.नए सेशन में लाखों रुपए खर्च कर सरकार भले ही स्कूल भवन से लेकर शिक्षकों की व्यवस्था कर रही है, लेकिन शहर के स्टेशन स्थित भदाना अफोर्डेबल भदाना स्थित गणेशनगर प्राथमिक स्कूल की विकट स्थिति बनी है। यहां विभागीय आदेश में बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं हैं।

शिक्षक प्रबोधकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

बांदीकुई | शिक्षकप्रबोधकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने रोष जताया है। प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बांदीकुई ब्लॉक में तो प्रबोधक शिक्षकों को मई माह तक का वेतन भुगतान हो चुका है,

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के जबरन तबादले नहीं करने की मांग

बांसवाड़ा| राज्यव्यापीआह्वान पर शिक्षक संघ शेखावत ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक संघ शेखावत ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

बीकानेर | शिक्षकोंकी 11 सूत्री समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ शेखावत ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर भी शिक्षक नहीं गंभीर

राजकीयस्कूलों में प्रारम्भिक शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इन योजनाओं और प्रशिक्षण शिविरों को लेकर शिक्षक वर्ग गम्भीर नजर नहीं रहा है। इससे सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर सुधरने के प्रयासों पर सवाल उठ रहे हैं।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी घोषित

झालावाड़. राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें अध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान ने संरक्षक अजय जैन, सभाध्यक्ष अब्दुल सादिक, उप सभाध्यक्ष निशा यादव,

40 कर्मचारियों के स्थायीकरण रिपोर्ट पर होगी चर्चा

जेएनवीयू सिंडिकेट बैठक आज, शिक्षक भर्ती पर होगा अहम फैसला
जेएनवीयूसिंडिकेट की शुक्रवार को होने वाली बैठक में शिक्षक भर्ती अध्यादेश 317 में वर्ष 2011-12 में किए संशोधन को रद्द करने का निर्णय प्रस्तावित है। पूर्व में विधायक सदस्यों की नियुक्त नहीं होने से विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 जून को होने वाली बैठक स्थगित कर दी थी।

शिक्षक संघ शेखावत ने सातवां वेतनमान लागू करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

राजस्थानशिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आहवान पर सातवां वेतनमान जल्द लागू करने के साथ शिक्षकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर| राजस्थानशिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश परमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षकों की लेटलतीफी पर कसा शिकंजा, अब 10 मिनट में वाट्सएप पर भेजनी होगी हाजिरी

चूरू शिक्षकों की लेटलतीफी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने नया तरीका इजाद किया है। स्कूल खुलने के दस मिनट में अब उपस्थिति रजिस्टर की फोटो एप पर डालनी होगी। इसके बाद शिक्षकों की हाजिरी हो जाएगी। इसका जिम्मा स्कूल के प्रिंसीपल और प्रधानाध्यापक का होगा।

सरकार ने बीएसटीसी की फीस 5 हजार रु. बढ़ाई

जयपुर | राज्यसरकार ने शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए फीस में बढ़ोतरी की है। प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य डीएलएड (बीएसटीसी) में दाखिले के लिए अब सालाना 11250 के स्थान पर 16250 रुपए चुकाने होंगे।

आठवीं बोर्ड में न्यून परिणाम में शिक्षकों को जारी नोटिस का जल्द किया जाए निस्तारण

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शाहिद मोहम्मद खान से मुलाकात कर पिछले शैक्षिक सत्र के दौरान आठवीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम के आधार पर शिक्षकों को जारी किए गए नोटिसों को ड्राप किए जाने की मांग की है।

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती

1. राजस्थान के कौन-से जिले अवनालिका (Gully) मृदा अपरदन से गम्भीर रूप से ग्रसित है? {धौलपुर,करौली, सवाईमाधोपुर एवं कोटा

रीट से पहली बार शिक्षक भर्ती, जिले को मिलेंगे 151 शिक्षक

उदयवीरसिंह राजपुरोहित | पाली रीट के माध्यम से पहली बार राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती की जाएंगी। ढाई साल के कानूनी दाव पेश के बाद आखिरकार रीट के माध्यम से शिक्षक भर्ती की अनुमति मिल गई है।

20 साल बाद बदली सरकारी स्कूल ड्रेस, छठी से12वीं के छात्रों के लिए अनिवार्य

उदयपुर.20 साल बाद सरकारी स्कूलों की बदली शाला पोशाक को विद्यार्थी पसंद कर रहे हैं। विद्यार्थी 19 जून को स्कूल खुलने के बाद से ही ये पोशाक पहनकर आने लगे हैं लेकिन शिक्षकों की शाला पोशाक पर राज्य सरकार ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

शिक्षक मेहनत करेंगे तो परिणाम बेहतर होगा

नसं| सवाई माधोपुर आदर्श विद्यालयों की प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने कहा है कि शिक्षक मेहनत करेंगे तो उनकी मेहनत रंग लाएगी और सरकारी विद्यालयों का परिणाम निजी विद्यालयों से भी बेहतर होगा।

सैकड़ों को नोटिस, कार्रवाई एक पर भी नहीं

श्रीगंगानगर. राज्य सरकार के आदेश पर पांचवीं तक के शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर पांच चरणों में लगाए गए। शिक्षक संगठनों के शिविरों को आवासीय करने के विरोध के चलते पहले ही दिन 90 फीसदी से अधिक शिक्षक रात को शिविरों में नहीं रुके। राज्य सरकार ने तत्काल गैर हाजिर शिक्षकों की अनुपस्थिति लगाने और संबंधित दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए।

राज्य सरकार के रवैये को लेकर शिक्षकों ने जताया रोष

सरकार के रवैये को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है और वे अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने के मूड में नजर आते हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को विवेकानंद मॉडल स्कूल में हुई जिसमें सरकार द्वारा मांगों पर कोई गौर नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया गया।

शिक्षक होनहार छात्रों का हुआ सम्मान

धौलपुर| शारदेविद्या पीठ विद्यालय में रविवार को नेत्ररोग विशेषज्ञ अरूण शर्मा के मुख्य अतिथ्य में विद्यालय का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें 10वीं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विर्धाथियों को सम्मानित किया गया।

राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक

राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक
खेतड़ी (ग्रामीण)| राजस्थानशिक्षक संघ शेखावत उपशाखा की बैठक रविवार को राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में कर्मचंद गजराज की अध्यक्षता में हुई।

IInd Grade टीचर्स भर्ती : रोल नंबर के लिए यहां क्लिक करें, Exam से पहले की ये हैं जरूरी बातें

अजमेर।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2016 के ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 30 जून से शुरू होंगी। आयोग ने मंगलवार को हिंदी समेत 6 विषयों के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती का रास्ता साफ, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया

जैसलमेर. लंबे समय से अटकी राजस्थान तृतीय श्रेणी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के माध्यम से सामान्य शिक्षक लेवल प्रथम के नव चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति देने से पहले उनके दस्तावेजों के सत्यापन करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई।

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

सागवाड़ा| शिक्षकोंकी विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा की ओर से ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में एबीईईओ प्रद्युम्र शाह को ज्ञापन दिया गया।

सत्यापन में आया पसीना, दस्तावेज के लिए कतार

Bhilwara जिला परिषद से हुई दस्तावेज जांच में अभ्यर्थियों की  भीड़ के चलते कतारें लग गई। गर्मी के कारण अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। अभ्यर्थियों के साथ अभिभावक  भी काउंसलिंग स्थल पहुंचे, जिससे चहल-पहल रही। दस्तावेज जांच होने तक अभिभावक स्कूल परिसर में ही इंतजार करते दिखे।

आठवीं बोर्ड में न्यून परिणाम में शिक्षकों को जारी नोटिस का जल्द किया जाए निस्तारण

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शाहिद मोहम्मद खान से मुलाकात कर पिछले शैक्षिक सत्र के दौरान आठवीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम के आधार पर शिक्षकों को जारी किए गए नोटिसों को ड्राप किए जाने की मांग की है।

10 दिन में कैसे खोलेंगे 5 मेडिकल कॉलेज, 520 शिक्षक हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर

जयपुर | चिकित्सामंत्री कालीचरण सराफ भले ही 10 दिन में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। एमसीआई पहले ही राजस्थान के सभी नए मेडिकल कॉलेजों को सीटें आवंटन करने से मना कर चुकी है।

शैक्षिक... अंग्रेजी-गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए सेटेलाइट प्रसारण आज

बांसवाड़ा | अतिरिक्तराज्य परियोजना निदेशक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5 वीं में अंग्रेजी, गणित पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए गुरुवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक आईसीटी तृतीय चरण में सेटेलाइट प्रसारण किया जाएगा।

एपीओ सूची में वेटिंग के अभ्यर्थियों की लॉटरी

जयपुर| प्रदेशमें उन अभ्यर्थियों के लिए सुकून भरी खबर है, जिन्होंने सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन चयन नहीं हुआ। आने वाले दिनों में वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिल सकती है। क्योंकि, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग नहीं देने से एपीओ के पद खाली रह गए हैं।

प्रदेश को 3497 जूनियर अकाउंटेंट और 279 तहसील रेवेन्यू क्लर्क मिलेंगे

अजमेर. प्रदेश में 3497 जूनियर अकाउंटेंट और 279 तहसील राजस्व लेखाकार जल्द मिल सकेंगे। इन पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 के संशोधित परिणाम की बुधवार रात को घोषणा की गई।

कमाल की नौकरी-चार साल में सफेद हो गए बाल, तरस गए इसके इंतजार में

अजमेर। वर्ष 2013 की कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार की भर्ती परीक्षा अब चौथे साल में अपने अंतिम मुकाम में पहुंची है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसरण में कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के लिए वर्गवार संशोधित वर्गीकरण जारी किया है।

RPSC भर्ती: बैक लॉग में पड़ी नौकरी, खाली हाथ अभ्यर्थी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले कुछ सालों में की गई भर्तियों में बैक लॉग रखा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थी ओवर एज हो रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे कई पद खाली पड़े हैं तो वहीं योग्य होने के बावजूद अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल पा रही है।

आशा-सहयोगिनियों को भी मिलेगा 180 दिवस का प्रसूति अवकाश

हनुमानगढ़| राज्य कर्मचारियों की भांति महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनियों को प्रसूति अवकाश दिया जाएगा।

UPSC ने 2018 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया, आईएएस प्री 2017 आयोजन 18 जून को होगा

जयपुर/अजमेर। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 अगले साल 3 जून को आयोजित किया जाएगा। इस दिन आईएफ़एस 2018 का आयोजन भी होगा यूपीएससी द्वारा वर्ष 2018 परीक्षा में यह जानकारी दी गई है।

इग्नू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

चित्तौड़गढ़ | इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा आदि विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

3बी से वापिस आए शिक्षकों के लिए जिले के रिक्त पद दिखाने की मांग

जैसलमेर | राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने 3बी वाले शिक्षकों की काउंसलिंग में पूरे जिले के रिक्त पद दर्शाने की मांग की है।

शिक्षा विभाग... इंस्पायर अवार्ड के लिए ऑनलाइन नोमिनेशन 30 जून तक होंगे

डूंगरपुर | इंस्पायर अवार्ड के लिए 30 जून तक नोमिनेशन किए जा सकेंगे। डीईओ ने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी नए आइडिया को वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा।

राजस्थान के 550 सरकारी स्कूलों को अब मिलेगी ये स्पेशल सुविधा

राजस्थान सरकार और रोटरी इंटरनेशनल के बीच सोमवार को एक एमओयू किया है, जिसके तहत प्रदेश के 550 स्कूलों में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.

कैबिनेट की बैठक में मंगलवार हो सकता है तबादलों पर बड़ा फैसला

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर एक बजे सीएमओ में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसंलिंग की तैयारियां शुरू

बीकानेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसंलिंग की तैयारियां शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने 2160 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर उनसे निर्धारित प्रपत्र में सूचना बुधवार तक विभाग की वेब साईट पर (एसओ डॉट सीसेक्शन एट जी मेल डॉट मेल) मेल करने के निर्देश दिए हैं।

2 से अधिक संतान होने पर एसीपी 3 साल बाद स्वीकृत होगा

2 से अधिक संतान होने पर एसीपी 3 साल बाद स्वीकृत होगा

व्याख्याता भर्ती-2015 मामले में हाईकोर्ट ने दिए निर्देश कहा नियुक्तियां रहेगी याचिका के अधीन

व्याख्याता भर्ती-2015 मामले में हाईकोर्ट ने दिए निर्देश कहा नियुक्तियां रहेगी याचिका के अधीनNo automatic alt text available.

2015 के वेतन नियमितिकरण आदेश ब्लॉक भदेसर जिला चितोडगढ़

2015 के वेतन नियमितिकरण आदेश ब्लॉक भदेसर जिला चितोडगढ़

3rd Grade 2012: outer 2012 हैतु मार्गदर्शन

3rd Grade 2012: outer 2012 हैतु मार्गदर्शन

तीसरी संतान पर अब 3 वर्ष बाद मिलेगा चयनित वेतनमान

*तीसरी संतान पर अब 3 वर्ष बाद मिलेगा चयनित वेतनमान-*
*वित्त विभाग राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार दिनांक* *1-6-2002 को या इसके बाद तीसरी संतान होने पर चयनित वेतनमान 3 वर्ष बाद* *मिलेगा ! पहले 31-12-2009 के आदेश के* *अनुसार चयनित वेतनमान पूर्ण बंद कर दिया गया था!*

SDMC काआयकर 80G हेतु रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस । महत्वपूर्ण जानकारी

SDMC काआयकर 80G हेतु रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस । महत्वपूर्ण जानकारी

सरकारी भर्तियों में जिला स्तर पर होंगे टाइप टेस्ट

सरकारी भर्तियों में जिला स्तर पर होंगे टाइप टेस्ट

माध्यमिक शिक्षा में 2452 नवीन पद सृजित

माध्यमिक शिक्षा में 2452 नवीन पद सृजित

प्राध्यापक हिंदी का संशोधित परिणाम जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

प्राध्यापक हिंदी का संशोधित परिणाम जारी  राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

राजनीति व अंग्रेजी व्याख्याताओ की नियुक्ति शीघ्र

राजनीति व अंग्रेजी व्याख्याताओ की नियुक्ति शीघ्र

4500 शिक्षकों की सर्विस बुक होगी ऑनलाइन-राजसमंद

4500 शिक्षकों की सर्विस बुक होगी ऑनलाइन-राजसमंद

286 अध्यापक व् वरिष्ठ अध्यापको को नोटिस देगा शिक्षा विभाग

286 अध्यापक व् वरिष्ठ अध्यापको को नोटिस देगा शिक्षा विभाग

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों के हाल

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों के हाल

अकॉउंटेन्ट भर्ती में वित्त सचिव सहित कई अधिकारियों को नोटिस जारी

अकॉउंटेन्ट भर्ती में वित्त सचिव सहित कई अधिकारियों को नोटिस जारी

प्रारंभिक शिक्षा के अधिशेष शिक्षको का होगा समायोजन

प्रारंभिक शिक्षा के अधिशेष शिक्षको का होगा समायोजन

विभाग एक ही , शिक्षक भी वही पर कॉउंसलिंग के प्रावधान अलग-अलग

विभाग एक ही , शिक्षक भी वही पर कॉउंसलिंग के प्रावधान अलग-अलग

2013 year शिक्षको का वेतन निर्धारण करने की मांग

2013 year शिक्षको का वेतन निर्धारण करने की मांग

आरटीआई से खुली पोल : राज्य सरकारों ने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक रूप से अपनाया एनपीएस

आरटीआई से खुली पोल : राज्य सरकारों ने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक रूप से अपनाया एनपीएस । जबकि पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा ने एनपीएस को कहा बाय ।

फ़र्ज़ी डिग्री से नौकरी करने वालो की नौकरी खतरे में जांच के आदेश, डीईओ को सूची बनाने हेतु कहा

फ़र्ज़ी डिग्री से नौकरी करने वालो की नौकरी खतरे में जांच के आदेश, डीईओ को सूची बनाने हेतु कहा

प्रा.शि.के अधिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग से मिलेगी पोस्टिंग : धौलपुर

प्रा.शि.के अधिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग से मिलेगी पोस्टिंग : धौलपुर

शिक्षको के वेतन नियमितीकरण के निर्देश:अजमेर

शिक्षको के वेतन नियमितीकरण के निर्देश:अजमेर

दो साल बाद भी शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण नही

दो साल बाद भी शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण नही

स्थायीकरण आदेश तीन दिन मे जारी करने के निर्देश भीलवाडा

स्थायीकरण आदेश तीन दिन मे जारी करने के निर्देश भीलवाडा

समायोजन आदेश शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी

समायोजन आदेश शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी

RPSC जूनियर अकाउंटेंट/TRA भर्ती 2013 के लिए पदों का नवीन वर्गीकरण

RPSC जूनियर अकाउंटेंट/TRA भर्ती 2013 के लिए पदों का नवीन वर्गीकरण

शाला दर्शन पर PEEO द्वारा ऑनलाइन फीडिंग नही करने बाबत :- झालावाड़

शाला दर्शन पर PEEO द्वारा ऑनलाइन फीडिंग नही करने बाबत :- झालावाड़

प्रेस विज्ञप्ति - विभिन्न पदों हेतु, पॉलिटेक्निक कॉलेज चित्तौड़गढ़

प्रेस विज्ञप्ति - विभिन्न पदों हेतु, पॉलिटेक्निक कॉलेज चित्तौड़गढ़

शिक्षक भर्ती 2013 में शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन

शिक्षक भर्ती 2013 में शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन

परामर्श शिविर 7 को, तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016

परामर्श शिविर 7 को, तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016

एसएससी सीजीएल 2017 गाइड, परीक्षा पैटर्न, मुख्य चरण : परीक्षा 1 अगस्त को

एसएससी सीजीएल 2017 गाइड, परीक्षा पैटर्न, मुख्य चरण : परीक्षा 1 अगस्त को

एपीएससी ने निकाली 393 नोकरिया

एपीएससी ने निकाली 393 नोकरिया

आरटीई की अनदेखी : केंद्र और राज्य से जबाबतलब, हाईकोर्ट, जयपुर

आरटीई की अनदेखी : केंद्र और राज्य से जबाबतलब, हाईकोर्ट, जयपुर

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मुर्गा बन बोले-"हमें भी बनाओ पंचायत सहायक

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मुर्गा बन बोले-"हमें भी बनाओ पंचायत सहायक

वरिष्ठ अध्यापक सत्र 2012.13 की वरिष्ठता सूची जारी

बाडमेर जिले मे कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक सत्र 2012.13 की वरिष्ठता सूची उप निदेशक मा जोधपुर द्वारा जारी कर दी गई है जिसे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाडमेर के द्वारा जिशिअ प्राशि व 17 नोडल अधिकारियो को प्रेषित कर दी है

914 शिक्षकों का स्थाईकरण प्रस्ताव सौंपा भरतपुर

914 शिक्षकों का स्थाईकरण प्रस्ताव सौंपा भरतपुर

तीन साल से अटके शिक्षको का होगा स्थायीकरण

तीन साल से अटके शिक्षको का होगा स्थायीकरण

माध्यमिक सेटअप में पृथक से संचालित स्कूलों में मांगे पद

माध्यमिक सेटअप में पृथक से संचालित स्कूलों में मांगे पद

शिक्षको ने समस्या समाधान की मांग की

शिक्षको ने समस्या समाधान की मांग की

सीबीएसई में अगले साल फिर बोर्ड परीक्षा पैटर्न

सीबीएसई में अगले साल फिर बोर्ड परीक्षा पैटर्न

जोधपुर में शिक्षा महा कुम्भ 9 से

जोधपुर में शिक्षा महा कुम्भ 9 से

12 वी में 99.99 और अब बनेगा जैन साधु

12 वी में 99.99 और अब बनेगा जैन साधु

घर बैठे हायर एजुकेशन की ऑनलाइन पढाई अब ऑनलाइन पोर्टल प

घर बैठे हायर एजुकेशन की ऑनलाइन पढाई अब ऑनलाइन पोर्टल प

डॉक्टर बनने का सपना,पर स्कूल में विषय ही नहीं

डॉक्टर बनने का सपना,पर स्कूल में विषय ही नहीं

पंचायत भर्ती की जांच की मांग

पंचायत भर्ती की जांच की मांग

SOL में ऑनलाइन फॉर्म 31 जुलाई तक

SOL में ऑनलाइन फॉर्म 31 जुलाई तक

3rd Grade Teachers : 914 शिक्षकों का स्थाईकरण प्रस्ताव सौंपा भरतपुर

914 शिक्षकों का स्थाईकरण प्रस्ताव सौंपा भरतपुर

BIG Breaking news : TGT भर्ती 2016 परीक्षा अस्थाई सूची व कट ऑफ मार्क्स

BIG Breaking news : TGT भर्ती 2016 परीक्षा अस्थाई सूची व कट ऑफ मार्क्स

लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यवाहक प्रिंसिपल एवम जून 2018 तक सेवानिवृति वालो को इसमें मुक्त रखा आदेश

लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यवाहक प्रिंसिपल एवम जून 2018 तक सेवानिवृति वालो को इसमें मुक्त रखा आदेश

ग्रीष्मावकाश वेतन प्रकरण में ACP अपने स्तर पर संकुल अधिकारी द्वारा संशोधित करने के संबंध में

संस्कृत शिक्षा जयपुर संभाग ग्रीष्मावकाश वेतन प्रकरण में ACP अपने स्तर पर संकुल अधिकारी द्वारा संशोधित करने के संबंध में

2015 teachers स्थाईकरण हेतु जांच मे ड्यूटी_चित्तौड़गढ़

2015 teachers स्थाईकरण हेतु जांच मे ड्यूटी_चित्तौड़गढ़

Leave Rules : 11 अवकाश नियम

अवकाश नियमों को सरलता प्रदान करने के लिये, अवकाशों को दो श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है। पहली श्रेणी में वे अवकाश रखे जा सकते हैं जो मूलत: वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-दो (भाग 2 से 4) में वर्णित मूल एवं सहायक नियमों से संचालित होते हैं, तथा द्वितीय श्रेणी में वे अवकाश जो भिन्न प्रकार के हैं, यथा आकस्मिक अवकाश।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के कॉलेज लेक्चरर के लिए इंटरव्यू आज से

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग में व्याख्याता पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। कॉलेज शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ये साक्षात्कार 12 जून तक चलेंगे।

तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन

मलारनाडूंगर| क्षेत्र में शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है जिससे शिक्षकों को आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

20 दिन पहले फर्जी डिग्रीधारियों को चिन्हित करने के मिले थे आदेश, डीईओ को खबर नहीं

उदयपुर | बिहारके छह फर्जी बीएड कॉलेजों के मामले में शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों से प्राप्त डिग्रियों पर विभाग में लगे शिक्षकों की सूची बनाने के निर्देश 20 दिन पहले ही सभी डीईओ को जारी कर दिए गए थे लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी मामले से ही अंजान हैं।

डीईओ की टिप्पणी पर भड़के शिक्षक, शिविर में हंगामा

विद्याकॉलेज में चल रहे आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण में उस समय हंगामा हो गया जब निरीक्षण के लिए पहुंचे डीईओ ने संबोधन के दौरान समाज विशेष पर टिप्पणी कर दी। टिप्पणी के बाद शिविर में 15-20 मिनट तक हंगामा होता रहा। डीईओ के माफी मांगने पर शिक्षक शांत हुए।

37 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिंग पसंद के नए स्कूल हुए आवंटित

भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा प्रारंभिक से माध्यमिक में स्कूलें मर्ज होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में अधिशेष हो रहे 37 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिंग शनिवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय रातीतलाई में आयोजित की गई।

मंत्री देवनानी बोले, पंचायत शिक्षा अधिकारियों को मिलेंगे लैपटाॅप

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों में शैक्षणिक सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। स्कूलों में कामकाज की गति को और बढ़ाने के लिए प्रदेश के करीब 10 हजार पंचायत शिक्षा अधिकारियों को लैपटाॅप दिए जाएंगे, ताकि उनका कामकाज और प्रभावी बन सके।

3 जिलों के अधिशेष ग्रेड थर्ड सैकंड शिक्षकों की काउंसलिंग

शिक्षाउपनिदेशक जिला शिक्षा अधिकारी (मा) कार्यालय में शनिवार को ग्रेड सेकंड थर्ड के अधिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में भाग लेकर शिक्षकों मनचाहे स्थान का चयन किया।

अधिकारी ने रात 9.30 बजे शिविर में ली हाजिरी

शिविरों से गैर हाजिर 39 शिक्षकों को नोटिस, अब शामिल होने के निर्देश

अध्यापकवेतन के अनुसार काम करने की सोच को बदलकर देश समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हुए कर्तव्य का निर्वहन करें। इससे बालकों का सर्वांगीण विकास होगा। साथ ही गांवों में अच्छे शिक्षक होने की पहचान भी कायम होगी। शिक्षक अपनी दृष्टि बदलें तो सृष्टि बदल जाएगी।

शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू पहले दिन आए गिनती के ही

भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं कम नामांकन के चलते जिले में समायोजित किए गए स्कूलों के अधिशेष अध्यापकों को पदस्थापित करने के लिए शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू हुई।

दो साल बाद भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों का वेतन नियमितिकरण नहीं

उदयपुर | शिक्षाविभाग में 2013 सीधी भर्ती में चयनित होकर 27 मार्च 2015 को नियुक्त हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों का वेतन दो माह बाद भी नियमित नहीं हुआ है। इससे जिले के साढ़े सात साै शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट केस होने के कारण राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।

22 को आईएएस, 23 जून को आईपीएस के लिए होगा बोर्ड

राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोट करने को बोर्ड कराने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने समय दे दिया है।

व्याख्याता भर्ती| याचिकाकर्ता को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश

जोधपुर| राजस्थानहाईकोर्ट की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2014 से जुड़ी एक रिट याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर याचिकाकर्ता को आगामी चयन प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। साथ ही आरपीएससी राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

अकाउंटेंट भर्ती: वित्त सचिव समेत 4 को नोटिस जारी

जयपुर| हाईकोर्टने जूनियर अकाउंटेंट भर्ती-2013 में पंचायती राज संस्था के मंत्रालयिक कर्मचारियों को आरक्षण नहीं देने पर वित्त सचिव, कार्मिक सचिव, आरपीएससी सचिव निदेशक लेखा कोष को नोटिस जारी किया है।

प्राध्यापक अंग्रेजी का परिणाम फिर आंशिक संशोधित

अजमेर | राजस्थानलोकसेवा आयोग ने प्राध्यापक-अंग्रेजी (छात्र संस्थाएं)(स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2015 का 29 मई 2017 को घोषित परिणाम को गुरुवार को पुन: आंशिक रूप से संशोधित किया है।

आरपीएससी, वित्त कार्मिक विभाग के सचिव हाईकोर्ट में तलब

राजस्थानहाईकोर्ट की एकलपीठ के न्यायाधीश वीएस सिराधना ने आरपीएससी, वित्त कार्मिक विभाग के सचिवों और निदेशक लेखा कोष से जवाब-तलब किया है। न्यायाधीश सिराधना ने जूनियर अकाउंटेंट भर्ती में पंचायती राज संस्थाओं के मंत्रालयिक कर्माचारियों को आरक्षण नहीं देने के मामले में उन्हें तलब किया है।

ग्राम पंचायत सहायकों को चयन का इंतजार, 46 पंचायतों में से मात्र 3 में ही चयन

बांदीकुई. ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में उपखण्ड क्षेत्र की 46 ग्राम पंचायतों में से मात्र अभी तक 3 ग्राम पंचायतों में 5 पंचायत सहायकों का चयन हो सका है। ऐसे में अभी भी 43 ग्राम पंचायतों में अभ्यिर्थियों को चयन का इंतजार है।

वेतन के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे गुरुजी

मलारना डूंगर. बौंली पंचायत समिति में कार्यरत प्रारम्भिक शिक्षक व प्रबोधक बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।

अंग्रेजी पढ़ानी है तो पहले खुद पढ़ी होनी चाहिए: राजस्थान हाई कोर्ट

राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के मद्देनजर एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए वो विषय पढ़ा होना अनिवार्य है जिसे वह छात्रों को पढ़ाएंगे.

आरएएस से आईएएस प्रमोशन: हाईकोर्ट ने पांच आरएएस को पक्षकार बनाया

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस से आईएएस प्रमोशन के मामले में प्रभावित पांच आरएएस विरेन्द्र सिंह बंकावत, दीपक नंदी, सांवरमल वर्मा, रमेशचन्द्र और दिनेश चंद जैन को पक्षकार बनाते हुए मामले की सुनवाई 11 जुलाई को तय की है।

12वीं के रिजल्ट के बाद एक ही सवाल-किस फील्ड में जाएं

सवाल-बीएससी फाइनल किया है, यूपीएससी की तैयारी करना चाहता हूं, कैसे करूं?

-रिंकूमीणा, प्रतापपुरा, राजगढ़

पंचायतीराज में तीन साल नौकरी तो शिक्षा विभाग में जा सकेंगे शिक्षक

एजुकेशन रिपोर्टर | जयपुर पंचायतीराज विभाग के अधीन काम कर रहे शिक्षक तीन साल में ही शिक्षा विभाग में सकेंगे। कार्मिक विभाग ने राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के 6डी नियम में संशोधन करते हुए अनुभव सीमा घटा दी है।

शिक्षा विभाग... डीईओ (प्रारंभिक) को माध्यमिक शिक्षा विभाग का भी कार्यभार सौंपा

डूंगरपुर | डीईओमाध्यमिक लक्ष्मण कुमार मालावत के पदोन्नत होने पर डीईओ प्रारंभिक मणिलाल छगण को माध्यमिक शिक्षा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

जयपुर बैंच का फैसला बना आधार, हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती की सभी याचिकाएं निस्तारित

राजस्थान हाईकोर्ट में ग्राम पंचायत सहायक शिक्षक भर्ती को लेकर अनेकों बंच याचिकाओं का गुरुवार को निस्तारण हो गया. हाईकोर्ट जस्टिस निर्मलजीत कौर ने खुद के एक निर्णय और जयपुर बैंच के निर्णय को आधार बनाकर सभी याचिकाओं का निस्तारण कर दिया.

शिक्षा विभाग... माध्यमिक शिक्षा में सरकार ने घटाई अनुभव की सीमा

डूंगरपुर| पंचायतीराजविभाग के अधीन काम कर रहे शिक्षक तीन साल ही शिक्षा विभाग में रह सकेंगे।

शिक्षा विभाग : समायोजन परामर्श शिविर 3 और 4 जून को

डूंगरपुर। प्रारंभिकशिक्षा के विद्यालयों के माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में समन्वयन से समन्वित विद्यालय में अधिशेष शाला दर्पण के 3बी में दर्ज कार्मिकों (ऐसे शिक्षक, कार्मिक जिनका वेतन

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए केंद्र सरकार लाएगी बिल: जावड़ेकर

जेएनएन, चंडीगढ़। उत्तर भारत के आठ राज्यों की शिक्षा संबंधी क्षेत्रीय कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चंडीगढ़ पहुंचे। जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नया बिल लाने की तैयारी कर रही है।

शिक्षकों ने समस्या समाधान के लिए डीईओ माध्यमिक को दिया ज्ञापन

टोंक|राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मनमोहन शर्मा को ज्ञापन देकर शिक्षक समस्याओं के समाधान कराने की मांग की।

91 शिक्षकों का माध्यमिक स्कूलों में होगा पदस्थापन, काउंसलिंग 4 को

जिले में प्रारंभिक शिक्षा की 15 से कम नामांकन वाली मर्ज हुई 92 स्कूलों के अधिशेष 262 शिक्षकों में से 91 शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन होगा। अब ये शिक्षक माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे।

'गाँव के मर्दों के सामने घूंघट हटाकर काम करना आसान नहीं'

राजस्थान के पिछड़े क्षेत्रों में से एक सिरोही जिले की ग्राम पंचायत रायपुर की सरपंच हैं गीता देवी राव.
कुछ ही समय पहले तक यहां की ख़ास बातें थी-

पदोन्नति के लिए माशि के उपनिदेशक मिला शिष्टमंडल

बीकानेर | राजस्थानशिक्षक संघ, अंबेडकर के प्रांतीय महामंत्री के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक से मुलाकात कर तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी पदोन्नति करने की मांग की।

काउंसलिंग : 56 शिक्षक होंगे इधर-उधर, 34 का समायोजन

ज्युकेशन रिपोर्टर | बीकानेर  राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में समन्वित हुए प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों के अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के लिए काउंसलिंग की तैयारियां शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही गुरुजी की लग गई 'वाट', पोस्ट खंगालने में लगा शिक्षा विभाग

धर्मेन्द्र अदलक्खा. अलवर. प्रदेश में सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय सरकारी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर  मनमर्जी से पोस्ट डालकर अपनी भड़ास निकालने वाले शिक्षकों को चिह्नित किया जाएगा। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने विभागीय कार्रवाई करना प्रारम्भ कर दिया है।

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 में अलग पेपर मामले में जवाब मांगा

भास्कर न्यूज | चूरू/ जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 के तहत चूरू जिले में अलग-अलग पेपर से परीक्षा लेने के मामले में दायर याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए जिला परिषद चूरू और पंचायतीराज विभाग से अगले चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।

शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की तिथियां बदली

सागवाड़ा। ग्रीष्मकालीनशिक्षक प्रशिक्षण शिविरों की तिथियों में बदलाव किया गया है।  ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हरीशचंद्र रोत ने बताया कि चौथे चरण का शिविर 6 से 11 की बजाय 5 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा।

आदेश... शिक्षक प्रशिक्षण स्थल पर रात को ठहरेंगे शिक्षा अधिकारी

डूंगरपुर| शिक्षाविभाग में चल रहे आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण स्थल पर अब रात्रिकालीन शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए प्रतिदिन अलग-अलग शिक्षा अधिकारी को लगाया जा रहा है, जो रात को शिक्षकों के साथ ठहर कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 30 जून से

श्रीगंगानगर|आरपीएससी कीओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 30 जून से 2 जुलाई तक होगी। कलेक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि परीक्षा के लिए एडीएम प्रशासन नखतदान बारहठ को समन्वयक अधिकारी बनाया है।

प्रशासन को जगाने के लिए विद्यार्थी मित्र पेड़ पर चढ़े, सरकार के खिलाफ नारे

पंचायतसहायक भर्ती प्रक्रिया में पीईईओ एसडीएमसी की ओर से धांधली को लेकर मिनी सचिवालय के पास विद्यार्थी मित्रों की ओर से पिछले नौ दिनों से मिनी सचिवालय के पास चल रहा धरना-प्रदर्शन दसवें दिन बाद प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

व्याख्याता भर्ती| याचिकाकर्ता को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश

जोधपुर| राजस्थानहाईकोर्ट की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2014 से जुड़ी एक रिट याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर याचिकाकर्ता को आगामी चयन प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। साथ ही आरपीएससी राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में चयन से असंतुष्ट तो 15 दिन में कर सकेंगे शिकायत

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में चयन को लेकर हुई गड़बड़ियों पर हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। किसी अभ्यर्थी को चयन से संबंधित कोई शिकायत है या वह संतुष्ट नहीं है तो 15 दिन के भीतर समिति के समक्ष अपना अभ्यावेदन (शिकायत) प्रस्तुत कर सकेंगे।

रिजल्ट पर वाह-वाही, सरकारी स्कूलों के लिए होंगे अब ये काम

अमर उजाला टीम​ डिजिटल/जयपुर राजस्थान में इस साल सीनियर सैकेंडरी के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों के बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित राज्य सरकार ने अब इन सरकारी स्कूलों की कायाकल्प की तैयारी शुरु कर दी है।
राजस्थान में इस साल सरकारी स्कूल का 12वीं कक्षा का रिजल्ट निजी स्कूलों की तुलना बेहतर आया है।

कड़कड़ाती धूप में विद्यार्थी मित्रों का जारी : राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ

बारां। राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी अपनी माँगों को लेकर जारी रहा। विद्यार्थी मित्रों ने आठवें दिन भी कड़कड़ाती धूप में रोड पर बैठकर अपनी माँगों को पूरा कराने के लिए प्रदर्शन किया।

प्रदेश के 7 हजार सरकारी स्कूलों को मिलेगा इंटरनेट कनेक्शन

एजुकेशन रिपोर्टर. जयपुर | मुख्यमंत्रीवसुंधरा राजे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कम्प्यूटर शिक्षा में निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से किसी मायने में कम हों, इसके लिए इस साल करीब 7 हजार स्कूलों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ा जाएगा।

तीसरी-पांचवी 8वीं के बच्चों की शिक्षा से तय होगी जिले की रैंकिंग

बूंदी| शिक्षा की गुणवत्ता अन्य गतिविधियों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर जिले राज्य की रैंकिंग तय होगी। सरकारी स्कूलों में कक्षा 3, 5 8 में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता अन्य गतिविधियों के आधार पर जिले की रैंकिंग का निर्धारण होगा।

कॉमर्स साइंस मेंे 12वीं के छात्र संवीक्षा के लिए विलंब

अजमेर| माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 की 12वीं कॉमर्स साइंस वर्ग के परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की संवीक्षा और उत्तरपुस्तिकाओं की प्रति ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए अब विलंब शुल्क के साथ 3 जून तक आवेदन कर सकेंगे।

स्थाईकरण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

कोटा। राजस्थान शिक्षक संघ के बैनरतले शिक्षकों ने जिला परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षको ने जिला परिषद अधिकारी ओर जिला प्रमुख से शिक्षकों के स्थाईकरण की मांग उठाई।

शिक्षा विभाग ट्रांसफर मामले की फिर करे सुनवाई : कोर्ट

झुंझुनूं |राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टाफिंग पेटर्न के तहत किए गए शिक्षक समायोजन प्रक्रिया के दौरान काउंसलिंग में प्रार्थी शिक्षक को शामिल नहीं कर, दूसरे स्थान पर पदस्थापित करने के मामले में दायर याचिका की सुनवाई के बाद शिक्षा सचिव, झुंझुनूं के प्रारंभिक ए‌वं माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी को वापस सुनवाई करने के आदेश दिए हैं।

पंचायतीराज में तीन साल नौकरी तो शिक्षा विभाग में जा सकेंगे शिक्षक

एजुकेशन रिपोर्टर | जयपुर पंचायती राज विभाग के अधीन काम कर रहे शिक्षक तीन साल में ही शिक्षा विभाग में सकेंगे। कार्मिक विभाग ने राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के 6डी नियम में संशोधन करते हुए अनुभव सीमा घटा दी है।

शिक्षकों के बच्चों को मिलेगी 15 हजार की आर्थिक सहायता, 21 जुलाई तक देने होंगे आवेदन

बीकानेर राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान  की ओर से शिक्षकों के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रतिष्ठान  ने इसके लिए शिक्षकों के बच्चों के आवेदन 21 जुलाई तक मांगे हैं।

संसाधन और शिक्षकों के अभाव में भी बेहतर रिजल्ट

संसाधनोंकी कमी के बावजूद जैक के मैट्रिक इंटर की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने बेहतर परिणाम दिए। परीक्षा का परिणाम यह बताने के लिए काफी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी मौका मिलने पर अपनी प्रतिभा हर स्तर पर साबित करने में किसी से पीछे नहीं हैं।

2015 में नियुक्त शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण में शीघ्र निस्तारण की मांग

उदयपुर | राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय ने 2015 में नियुक्त शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण में शीघ्र निस्तारण की मांग पर बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन दिया और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

आरएएस मेन्स पास कर चुका पटवारी 30 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

एसीबीकोटा की टीम ने मंगलवार शाम यूआईटी के पटवारी संजीव गोचर (36) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। घूस की यह रकम दो भूखंडों का व्यावसायिक पट्टा बनाने के एवज में ली गई थी।

पॉलिटेक्निक कॉलेज : प्रिंिसपल की डीपीसी में नियमों का अड़ंगा

तकनीकीशिक्षा विभाग ने वर्ष 1996 से पहले कार्यरत शिक्षकों के प्राचार्य बनने में नए नियमों का अड़ंगा लगा दिया है। तकनीकी शिक्षा नियम 2010 के तहत अतिरिक्त योग्यता रखने वाले शिक्षकों के डीपीसी में प्राचार्य बनने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में वरिष्ठ शिक्षकों को वंचित रहने की चिंता सताने लगी है।

कॉलेज लेक्चरर भर्ती में गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त को चुनौती

जोधपुर | आरपीएससीद्वारा कॉलेज लेक्चरर भर्ती में गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की परिभाषा को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जस्टिस गोविंद माथुर अशोक कुमार गौड़ की खंडपीठ ने याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर आरपीएससी सरकार को नोटिस जारी कर 10 जुलाई तक जवाब तलब किया है।

जूनियर अकाउंटेंट मामले में आरपीएससी कल पेश करेगी जवाब

जूनियर अकाउंटेंट मामले में आरपीएससी कल पेश करेगी जवाब
अजमेर|आरपीएससी जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के संबंध में 1 जून को हाईकोर्ट में जवाब पेश करेगी।

स्कूल लेक्चरर के बड़े विषयों के परिणाम जल्द घोषित करेगी आरपीएससी

अजमेर|अजमेरशिक्षा मंडल के चारों जिलों में प्रारंभिक सेटअप के स्कूलों में कार्यरत अधिशेष वरिष्ठ अध्यापकों अध्यापकों को माध्यमिक सेटअप में लगाया जाएगा। विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सहायक अभियोजन अधिकारी का एक पद रिक्त रखने का आदेश

जोधपुर | राजस्थानहाईकोर्ट की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने एक रिट याचिका की सुनवाई करते हुए सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2015-16 के मामले में अभियोजन विभाग राजस्थान लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब-तलब किया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography