Important Posts

Advertisement

जूनियर अकाउंटेंट मामले में आरपीएससी कल पेश करेगी जवाब

जूनियर अकाउंटेंट मामले में आरपीएससी कल पेश करेगी जवाब
अजमेर|आरपीएससी जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के संबंध में 1 जून को हाईकोर्ट में जवाब पेश करेगी।
हाईकोर्ट ने 24 मई को जूनियर अकाउंटेंट भर्ती-2013 के विवादित प्रश्न-उत्तरों के मामले में सुनवाई करते हुए पूछा था कि भर्ती में मॉडल आंसर जारी करने के बाद कितने प्रश्न-उत्तर बदले और उन पर कितनी आपत्तियां आई कितनी बार परिणाम में संशोधन हुआ। अदालत ने कहा कि मामले में तीन विशेषज्ञ कमेटियां दर्ज हुई थीं इसलिए उनका ब्यौरा भी दिया जाए। सभी ब्यौरा तालिका सहित एक जून को दिया जाए। कोर्ट के आदेश की अनुपालना में अब आयोग ने पूरा ब्यौरा तालिका फार्म में तैयार कराया है। यह ब्यौरा आयोग अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश करेगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography