Important Posts

Advertisement

प्रशासन को जगाने के लिए विद्यार्थी मित्र पेड़ पर चढ़े, सरकार के खिलाफ नारे

पंचायतसहायक भर्ती प्रक्रिया में पीईईओ एसडीएमसी की ओर से धांधली को लेकर मिनी सचिवालय के पास विद्यार्थी मित्रों की ओर से पिछले नौ दिनों से मिनी सचिवालय के पास चल रहा धरना-प्रदर्शन दसवें दिन बाद प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।
इससे पहले धरना स्थल पर आए विद्यार्थी मित्रों ने पेड़ों पर चढ़कर विरोध जताया।

इस दौरान जयपुर से वार्ता कर धरने पर लौटे संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ मंत्री यूनुस खान से हुई वार्ता के दौरान राठौड़ ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में जहां भी पंचायत सहायक भर्ती में गड़बड़ी हुई है और विद्यार्थी मित्रों की अनदेखी की गई है वहां की पंचायतों की सूची मंगवाई जा रही है। उन सभी पंचायतों का चयन निरस्त करने की कार्रवाई करने के बाद सभी पंचायतों में विद्यार्थी मित्रों को ही प्राथमिकता के साथ लगाया जाएगा और जिन लोगों ने भाई-भतीजावाद किया है उनकी भी जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिलाध्यक्ष रामकल्याण योगी संभागीय महासचिव दिलीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों के साथ दो मंत्रियों की हुई वार्ता में विद्यार्थी मित्राें को राहत देने के आश्वासन के बाद गुरुवार शाम को 5 बजे 10 दिन से चल रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा की गई है। अगर प्रशासन की ओर से आगामी समय में शेष रही पंचायतों में विद्यार्थी मित्रों को प्राथमिकता नहीं दी गई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन में ललित शर्मा, अशोक सेन, धनराज उमरचिया, धर्मेंद्र चौहान, रविंद्र शाक्यवाल, महावीर नागर, रामवतार मीणा, श्रीलाल, संतोषीलाल, प्रहलाद, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

महर्षिगौतम वाटिका का शिलान्यास समारोह 4 को: बारां. अखिलभारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण पंचायत की ओर से डॉ. सुमित्रा महर्षि गौतम वाटिका का शिलान्यास अभिनंदन समारोह 4 जून को होगा। प्रवक्ता प्रद्युम्न गौतम ने बताया कि कोटा रोड स्थित तीन बीघा भूमि पर वाटिका का शिलान्यास होगा। इससे पूर्व सुबह 9 बजे श्री महर्षि गौतम सभा भवन से शोभायात्रा प्रारंभ होकर सार्वजनिक संस्था धर्मादा धर्मशाला पहुंचेगी। संस्था धर्मादा धर्मशाला में दोपहर 12 बजे अभिनंदन समारोह होगा। इसमें मुख्य अतिथि गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, विशिष्ट अतिथि आरपीएससी सदस्य श्यामसुंदर शर्मा, विधायक केकड़ी शत्रुघ्न गौतम, महासभा प्रधानमंत्री नंदकिशोर नेक, उपाध्यक्ष गौरीशंकर पंचारिया, पूर्व प्रदेशमंत्री हीरेंद्र शर्मा रहेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography