Important Posts

Advertisement

वेतन के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे गुरुजी

मलारना डूंगर. बौंली पंचायत समिति में कार्यरत प्रारम्भिक शिक्षक व प्रबोधक बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
आलम यह है कि वेतन के लिए गुरुजी भीषण गर्मी में कभी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय तो कभी कोष कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सभी जगह से कोरा आश्वासन मिल रहा है। वेतन की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश प्रतिनिधि (प्रबोधक) फैयाज अहमद के नेतृत्व में कलक्टर के नाम उपजिला कलक्टर के रीडर को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला मंत्री अशफाक अहमद ने बताया कि इस सम्बंध में पूर्व में भी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोषाधिकारी की जिम्मेदारी बता कर पल्लू झाड़ रहे हैं। जबकि कोषाधिकारी बिलों में खामी बता कर वेतन नहीं मिलने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ऐसे में शिक्षक व प्रबोधक आखिर जाए तो कहां जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप-शाखा मलारना डूंगर मंत्री सुनील शर्मा, घनश्याम सैनी, मकसूद अहमद, मुफीद मोहम्मद, खलीक अहमद, ओमवीर, राधेश्याम बैरवा आदि भी मौजूद रहे।
व्यक्तिगत बिल लाने वालों को मिल रहा वेतन
संघ के प्रदेश प्रतिनिधि (प्रबोधक) फैयाज अहमद ने बताया कि कोषाधिकारी कार्यालय से बिल पर आपत्ति जताने के बाद ब्लॉक कार्यालय से व्यक्तिगत आपत्ति का निस्तारण करवा कर ले जाने वाले शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया। शिक्षक संघ कांग्रेस के उप-शाखा मंत्री साजिद पीटीआई ने आरोप लगाया कि प्रारम्भिक शिक्षकों के वेतन देने में भृष्टाचार की बू आ रही है। जबकि नियमानुसार सारा काम ऑनलाइन है। इसके बावजूद बिलों पर जान बूझ कर आक्षेप लगा लगाया जा रहा है।
इनका कहना है...
मैं किसी कार्यक्रम में हूं। इस संबंध में अभी बात नहीं कर सकता।
पल्लीवाल मीना, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, बौंली 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography