Important Posts

Advertisement

डीईओ की टिप्पणी पर भड़के शिक्षक, शिविर में हंगामा

विद्याकॉलेज में चल रहे आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण में उस समय हंगामा हो गया जब निरीक्षण के लिए पहुंचे डीईओ ने संबोधन के दौरान समाज विशेष पर टिप्पणी कर दी। टिप्पणी के बाद शिविर में 15-20 मिनट तक हंगामा होता रहा। डीईओ के माफी मांगने पर शिक्षक शांत हुए।


आवासीय शिविर में शाम 6 बजे चेतना सत्र चल रहा था। इसी दौरान 6:10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) प्रथम अनोप सिंह सिसोदिया शिविर निरीक्षण के लिए पहुंचे। शिविरार्थियों को अपने संबोधन के दौरान सिसोदिया ने कहावत के रूप में समाज विशेष पर टिप्पणी कर दी। इससे समाज विशेष से जुड़े शिक्षक नाराज हो गए। हंगामा बढ़ते देख बीईईओ भाग चंद जैन तथा शिविर प्रभारी अशोक श्रोत्रिय ने शिक्षकों को समझाने की कोशिश की। लेकिन शिक्षक शांत नहीं हुए। डीईओ सिसोदिया ने बाद में कथित टिप्पणी के लिए माफी मांगी। अपने द्वारा कहे गए शब्दों को वापस लिया। इसके बाद शिक्षक शांत हुए। दूसरे चरण के शिविर का समापन शनिवार शाम को होगा।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक जीव राज जाट ने शुक्रवार को शाहपुरा ब्लॉक के केनन कलां में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान जाट ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए एक्टीविटी बेस शिक्षण, टीएलएम का उपयोग तथा ई-कंटेंट के माध्यम से शिक्षण कराने पर जोर दिया। बीईईओ से भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीईओ अशोक पारीक एसएसए एडीपीसी प्रहलाद पारीक भी मौजूद थे। इधर कोदिया में आयोजित शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी कैलाश चंद्र सुथार ने निरीक्षण किया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography