Important Posts

Advertisement

शिक्षक होनहार छात्रों का हुआ सम्मान

धौलपुर| शारदेविद्या पीठ विद्यालय में रविवार को नेत्ररोग विशेषज्ञ अरूण शर्मा के मुख्य अतिथ्य में विद्यालय का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें 10वीं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विर्धाथियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ हेमंत शर्मा रहे। मुख्य अतिथि अरुण शर्मा ने छात्रों को अहम वहम करने की सलाह दी तथा निरन्तर कामयाबी प्राप्त करने को कहा। संस्था निदेशक संग्राम पंडित ने बताया कि इस वर्ष के अधिकांश छात्र आईएएस आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने राजस्थान में छिपी प्रतिभाओं को बामनवास गांव की तरह कठोर परिणाम करके देश सेवा में जाने का उदाहरण दिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे प्रदीप गुधेनिया ने कहा कि रण में विजयी बनता वही है जिसके पास हो आत्मविश्वास। इस मौके पर संस्था प्राचार्य डीडी चौधरी, रामअवतार शर्मा, निसार, वीरेन्द्र, दशरथ, प्रवीण, महेन्द्र, उमरसिंह, रिन्कू, दीपू, देव, राजेश्वरी आदि मौजूद रहे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography