Important Posts

Advertisement

तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन

मलारनाडूंगर| क्षेत्र में शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है जिससे शिक्षकों को आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश प्रबोधक प्रतिनिधि फैयाल अहमद के नेतृत्व में एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके रीडर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा शीघ्र वेतन दिलवाए जाने की मांग की। शिक्षकों ने ज्ञापन में बताया कि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बौंली के करीबन सौ शिक्षकों का वेतन आहरित नहीं हो पा रहा है। ऐसे में शिक्षक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इस बारे में बीईईओ से पूर्व में भी इस समस्या को लेकर वेतन दिलवाए जाने का आग्रह किया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। ज्ञापन देने के दौरान संघ के जिला मंत्री असफाक खान, उपशाखा मंत्री जुबेर चौधरी, साजिद खान, घनश्याम, प्रेमराज सैनी, ओमवीर जाट, खलीक अहमद, नासिर खान, मुफीद, मकसूद, राधेश्याम बैरवा सहित (राष्ट्रीय) शिक्षक संघ के उपशाखा मलारना डूंगर के मंत्री सुनील शर्मा एवं कई शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography