Important Posts

Advertisement

सत्यापन में आया पसीना, दस्तावेज के लिए कतार

Bhilwara जिला परिषद से हुई दस्तावेज जांच में अभ्यर्थियों की  भीड़ के चलते कतारें लग गई। गर्मी के कारण अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। अभ्यर्थियों के साथ अभिभावक  भी काउंसलिंग स्थल पहुंचे, जिससे चहल-पहल रही। दस्तावेज जांच होने तक अभिभावक स्कूल परिसर में ही इंतजार करते दिखे।
एक बारगी तो जांच धीरे होने ने अभ्यर्थियों ने विरोध जताया। बाद में कतार लगा व्यवस्थाओं में सुधार किया व दस्तावेज सत्यापन की गति बढ़ाई। भीलवाड़ा जिले में नवचयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला परिषद से हुई, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी  भी मौजूद थे।
 प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों में लगने वाले 352 शिक्षकोंं को कांउसलिंग में बुलाया था। अलग-अलग कक्ष में अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच की व्यवस्था थी। शुरूआत में अभ्यर्थी कक्ष में एक साथ अधिक संख्या में पहुंच जाने से अव्यवस्था हुई। बाहर  खड़े अभ्यर्थियों को लगा कि उनका नम्बर नहीं आ रहा है। इन्होंने विरोध दर्ज कराया तो बाद में कतार लगा सभी को व्यवस्थित किया। मंगलवार की प्रक्रिया में शेष रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज बुधवार को जांचे जाएंगे। जांच के दौरान जिला परिषद से लेखाधिकारी चितरंजन आचार्य, स्थापना प्रभारी शोभालाल तेली, प्रकाश पारीक सहित जिले के कई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
पहले दिन पहुंचे 322 अभ्यर्थी
जिला परिषद ने सभी 352 अभ्यर्थियों को बुलाया था। पहले दिन 322 अभ्यर्थी ही दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे। शेष बचे 30 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन बुधवार को होगा। पहले दिन दो अभ्यर्थी एेसे भी सामने आए, जिन्होंने आवेदन में अलग व सत्यापन में अलग दस्तावेज बताए थे। एेसे अभ्यर्थियों के मामले बीकानेर मुख्यालय भेजे जाएंगे। एक महिला अभ्यर्थी ने ब्लाइंड में आवेदन किया था लेकिन वह इस कोटे नहीं आ रही है।
6 जुलाई से होगी काउसंलिंग
जानकारी में सामने आया कि जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए गए, उनकी सुचि तैयार कर शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। एेसे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 6 व 7 जुलाई को होगी, जिसमें स्कूलों का आंवटन होगा। प्राथमिक शिक्षा के कई एेसे स्कूलों में शिक्षकों का आंवटन होगा, जहां लम्बे समय से पद रिक्त पड़े हुए थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography