About Us

Sponsor

स्टाफिंग पैटर्न से 80 स्कूलों में पुराने की जगह आए नए पद

निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर जिले की 80 स्कूलों में प्रबोधक, शिक्षाकर्मी, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी, पैराटीचर, तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1, ट्रेनी अध्यापक के पदों को समाप्त करते हुए पुन: इन स्कूलों में शिक्षकों के नए पद सृजित किए हैं।
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने सभी डीईओ को स्टाफिंग पैटर्न में पूर्व निर्धारित पदों में बदलाव करते हुए यह आदेश किए हैं। आदेश के अनुसार गत दिनों शाला दर्शन पोर्टल के प्रपत्र 2बी 2सी के ओपन होने के बाद अधीनस्थ कार्यालय स्तर पर अस्थाई पोस्ट जैसे प्रबोधक, शिक्षाकर्मी आदि में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत पूर्व निर्धारित पदों के नाम में बदलाव तथा पदों की संख्या में कमी और बढ़ोतरी की गई है। बदलाव, कमी और वृद्धि की इस सूची में जिले की 80 स्कूलों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। इन स्कूलों में पूर्व में प्रबोधक, शिक्षाकर्मी, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी, पैराटीचर, तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1, ट्रेनी अध्यापक के पद थे, जिन्हें समाप्त कर शारीरिक शिक्षक, अध्यापक द्वितीय श्रेणी, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी, अध्यापक लेवल-1, प्रबोधक और शिक्षाकर्मी का पद नए सिरे से सृजित किया गया है। उपनिदेशक माध्यमिक नूतन बाला कपिता ने बताया कि निदेशालय को मार्गदर्शन के लिए भेजी गई सूची का निस्तारण एक-दो दिन में होगा। परिवेदना निस्तारण के मामलों की लिस्ट भी आज या कल में संशोधित होनी है।

शिक्षकोंने निकाली रैली : पातेयवेतन प्रधानाध्यापक वरिष्ठ अध्यापक 2009 संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल अपनी मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। समिति के संयोजक नारायण सिंह तोलेसर ने बताया कि पातेय वेतन प्रधानाध्यापकों को मिडिल स्कूलों में हैडमास्टर बनाने और द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति की मांग की गई। रैली में जगमालसिंह भाटी, भंवरदान, चंपालाल नवल, प्रगतिशील के परसराम तिवाड़ी, जयकिशन पंचारिया, पंचायतीराज संघ के शंभूसिंह मेड़तिया, भंवराराम जाखड़, लक्ष्मणदान चारण, बेबी नंदा, अंबेडकर संघ के मूलाराम खोरवाल, किस्तूरराम बारूपाल, रमेश पंवार, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के श्यामसिंह, शारीरिक शिक्षक संघ के हापूराम चौधरी, बक्साराम चौधरी, जगदीश चौधरी आदि शिक्षक संगठनों के सदस्य शामिल थे।

305 परिवेदनाओं में से 157 खारिज

परिवेदनाओंके निस्तारण की जानकारी लेने गुरुवार को शिक्षक और उनके रिश्तेदार चक्कर लगाते रहे। विभाग ने 305 परिवेदनाओं में से 157 को खारिज किया, जबकि 53 दोहरी परिवेदना थी। वहीं 58 के निस्तारण करने का आदेश जारी किया है। खारिज, निस्तारित और दोहरी परिवेदनाएं किन-किन शिक्षकों ने की इसकी सूची विभाग ने जारी नहीं की गई। इधर डीईओ माध्यमिक प्रथम दिनेश्वर पुरोहित तबीयत नासाज होने से मेडिकल पर चले गए हैं। ऐसे में डीईओ में सुनवाई करने वाला अधिकारी भी नहीं है।

एक स्कूल में पहुंचे दो-दो शिक्षक इसलिए नहीं मिल रही ज्वाइनिंग

शिक्षाविभाग में 1559 शिक्षकों की लेवल-1 और लेवल-2 की काउंसलिंग में कहीं पर रिक्त पद होते हुए भी रिक्त पद ऑनलाइन नजर नहीं रहे हैं तो कहीं सामाजिक विज्ञान या हिंदी का विषय होते हुए भी उस विषय के शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में शाला दर्पण में रही त्रुटियों के कारण नहीं मिल ज्वॉइनिंग नहीं मिल रही है। कहीं पर एक ही विषय के दो पद रिक्त बता दिए गए। जब शिक्षक पदभार ग्रहण करने गए तो पहले वाले को ज्वॉइनिंग मिल गई, लेकिन दूसरा वंचित रह गया। अब दूसरे शिक्षक ना प्रारंभिक शिक्षा ना माध्यमिक शिक्षा में बोल रहा है। कुछ ऐसी खामियों भरा काउंसलिंग का यह कार्यक्रम पिछले करीब एक माह से चल रहा है, लेकिन अभी तक विभागीय खामियों के कारण इनमें सुधार नहीं हो पाया है। लिहाजा त्रुटियों को सुधारने और अब मूल विषय के पदों पर जाने के लिए शिक्षक विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।

{ धनराज परिहार पहले राप्रावि खारिया मीठापुर में थे। इनकी स्कूल राउमावि खारिया मीठापुर में मर्ज हो गई। फिर इनका पदस्थापन इसी स्कूल में किया गया है। काउंसलिंग में जाने से पहले भंवरी हत्या प्रकरण का आरोप होने और यह मामला न्यायालय में लंबित होने और विभाग द्वारा इनको चार्जशीट दी गई। नियमानुसार किसी चार्जशीटेड या न्यायालय वाद के कर्मचारी तथा प्रारंभिक शिक्षा के कर्मचारी को नहीं हटाया जाना है। फिर भी इनका पदस्थापन इसी स्कूल में कर दिया। ऐसा शाला दर्पण में त्रुटि के कारण हुआ।

{ अमरलाल व्यास लेवल-2 का पदस्थापन राउप्रावि बाबा रामदेव, खींचन फलौदी में किया वहीं महेंद्र खींची का पदस्थापन राप्रावि करणीमाता थान लवारी बिलाड़ा ने स्वयं काे सामाजिक विज्ञान का शिक्षक होने का गलत तथ्य पेश किया।

{ मनोहर लाल खटीक अंग्रेजी विषय के थे, इनका पदस्थापन राउप्रावि जवारिया बिलाड़ा में सामाजिक विज्ञान मेंं किया। रनवीर सिंह विज्ञान विषय के थे इनका पदस्थापन राप्रावि बुरानाडा बोरूंदा में कृषि में कर दिया। मूलाराम अंग्रेजी विषय के थे, इनका पदस्थापन राउप्रावि टाटियो की ढाणी में सामाजिक विषय में किया। नीलम राउप्रावि घड़ाव अंग्रेजी विषय की थी। इनका लेवल-1 में कर दिया।

{ विधि राज्य मंत्री अर्जुनलाल गर्ग के पुत्री दामाद जीवाराम गर्ग को विज्ञान (कृषि) का मानते हुए पहले राउप्रावि जसवंतपुरा पिचियाक फिर राउमावि कुशलावा लगा दिया। इस बीच इन्हें बीईओ बिलाड़ा में उपस्थिति के आदेश दिए, जहां से इन्हें गुरुवार को रिलीव कर दिया गया।

इन स्कूलों में बदली पदों की संख्या

बालेसर2बापिणी4

भाेपालगढ़2

देचू2

जोधपुर1

लोहावट1

लूणी4

मंडोर2

ओसियां2

फलौदी1

सेखाला2

शेरगढ़22

तिंवरी4
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts