About Us

Sponsor

आरएएस प्री 2013 : कब खत्म होगा चार लाख अभ्यर्थियों का इंतजार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अजमेर। राजस्थानलोक सेवा आयाेग द्वारा पूर्व में निरस्त की गई अारएएस प्री 2013 के आयोजन की गेंद सरकार के पाले में डाल दी गई है। कार्मिक विभाग ने आयोग के अध्यक्ष और दोनों सदस्यों के पत्रों के बारे में सरकार को जानकारी दे दी है। सरकार ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे यह तय माना जा रहा है यह परीक्षा के लिए प्रदेश की प्रतिभाओं को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

आरएएस 2013 के आयोजन को लेकर फंसा तकनीकी पेच अब तक नहीं सुलझा है। आयोग को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार है, इसके बाद ही इस परीक्षा के आयोजन की राह खुल सकेगी। इस परीक्षा का प्रदेश के करीब 4 लाख अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। आयोग द्वारा करीब डेढ़ महीने पूर्व एक पत्र कार्मिक विभाग को भेज कर मार्गदर्शन मांगा गया था। इस पत्र में जानकारी दी गई थी कि आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. आर डी सैनी, सदस्य सुरजीत लाल मीणा और डॉ. के.आर. बगड़िया के निकटतम रिश्तेदार भी आरएएस प्री 2013 में बैठेंगे। नियमानुसार आयोग का कोई भी कार्मिक, अधिकारी या सदस्य, अध्यक्ष आदि का परिजन जिस परीक्षा में शामिल होता है, वह उसके आयोजन से बाहर कर दिया जाता है। ऐसे में स्पष्ट हो गया है कि निकट भविष्य में यह परीक्षा आयोजित नहीं होने जा रही। यह परीक्षा मई 2015 में प्रस्तावित थी। आयोग अध्यक्ष आरडी सैनी, सदस्य सुरजीत लाल मीणा और सदस्य डॉ. केआर बगड़िया के परिजन इस परीक्षा में बैठेंगे। वर्तमान में आयोग को ये तीनों ही लोग संभाल रहे हैं और परीक्षा भी इन्हें ही आयोजित करानी है। आयोग के नियमानुसार परीक्षा प्रक्रिया से तीनों ही सदस्य अलग हो जाएंगे। इसके चलते ही यह तकनीकी अड़चन रही है कि अब यह परीक्षा कौन कराएगा। आयोग को अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया है।
4 लाख ने भरे थे फॉर्म
आरएएसप्री-13 के लिए 4 लाख 7 हजार 876 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 2 लाख 95 हजार 246 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे। 1 लाख 12 हजार अनुपस्थित रहे थे।
>राज्य सरकार तत्काल आयोग में नए सदस्य या अध्यक्ष की नियुक्ति करे।
> या इन तीनों में से किसी एक का निकट परिजन इस परीक्षा में शामिल हो।
यहहै आयोग की स्थिति
>आयोग में एक अध्यक्ष और सात सदस्यों के पद हैं।
> अध्यक्ष सहित पांच सदस्यों के कार्यकाल पूरे हो गए या वे सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर सरकार ने किसी और की नियुक्ति नहीं की।
आयोग ने आरएएस-प्री-2013 का आयोजन पूर्व में 26 अक्टूबर 2013 को किया था। इसी दिन दौसा के एक परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद आयोग ने केवल दौसा केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी थी। दौसा केंद्र की निरस्त परीक्षा का आयोजन आयोग ने बाद में 19 नवंबर 2013 को अजमेर में किया था। आयोग ने परीक्षा परिणाम 11 जून को घोषित कर दिया था, लेकिन आयोग की शिकायत के बाद एसओजी ने इस परीक्षा का पर्चा लीक होने की पुष्टि कर दी थी। इस मामले में अपराधियों के पकड़ में आने पर आयोग ने इस परीक्षा को 10 जुलाई 2014 को निरस्त कर दिया था। इसके साथ ही दो महीने में इस परीक्षा के पुन: आयोजन की घोषणा की थी, जिस पर अमल नहीं हुआ।
^अारएएस प्री 2013 को लेकर तकनीकी अड़चन बरकरार है। राज्य सरकार के मार्गदर्शन का इंतजार है। -डॉ.आर.डी. सैनी, अध्यक्ष, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts