कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में खराब रिजल्ट के चलते जिले के
21 स्कूलों में अब प्रभारी अधिकारी लगाए जाएंगे। ख़ास बात यह भी है कि सभी
स्कूलों को एक-एक अधिकारी को गोद दे दिया गया है, जो शिक्षकों के पढ़ाने के
तरीकों से लेकर सभी पहलुओं की मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि भविष्य में परीक्षा
परिणाम सुधारा जा सके।
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में 17 रामावि एवं 4 राउमा स्कूल ऐसे हैं जिनका परीक्षा परिणाम 2018-19 में न्यून रहा है। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्कूलों में एक-एक पर्यवेक्षण अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ये अधिकारी बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए स्कूलों को संबलन देंगे। शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने भी संस्था प्रधानों को कोर्स पूरा करने सहित अच्छे परिणाम के लिए पाबंद कर दिया गया है।
भादरा तहसील के गांव अलायला के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में सबसे कम 33.30% व रहा परीक्षा परिणाम
टिब्बी स्थित जीएसएसएस तलवाड़ा झील में 10वीं का परिणाम 42.50%। ब्लॉक हनुमानगढ़ स्थित जीएसएसएस लखुवाली में 12वीं का परिणाम 58.30%। जीजीएसएसएस हनुमानगढ़ जंक्शन में 10वीं का परिणाम 47.69%। जीएसएसएस श्रीनगर में 10वीं का परिणाम 46.85%। जीएसएसएस गाहडू में 10वीं का परिणाम 48.98%। ब्लॉक भादरा स्थित जीएसएस अलायला में 10वीं का परिणाम 33.30%। जीएसएसएस मलखेड़ा में 12वीं का परिणाम 55.56%। जीएसएसएस भादरा में 10वीं का परिणाम 35.85%। जीएसएसएस गादडा में 10वीं का परिणाम 48.98%। ब्लॉक पीलीबंगा स्थित जीएसएसएस कालीबंगा में 12वीं में परिणाम 60%। ब्लॉक रावतसर स्थित जीएसएसएस 15 केडब्ल्यूडी में 10वीं का परिणाम 49.92%। जीएसएसएस मोधूनगर में 12वीं का परिणाम 51.28%। जीएसएस किकरालिया में 10वीं का परिणाम 48.15%। ब्लॉक संगरिया सहित जीएसएसएस फतेहपुर में 10वीं का परिणाम 41.21%। जीएसएसएस मालारामपुरा में 10वीं का परिणाम 44.68%। जीएसएसएस किकरावाली में 10वीं का परिणाम 44.15%। जीएसएसएस अमरपुराजालू में 10वीं का परिणाम 44.83%। जीजीएसएसएस संगरिया में 10वीं का परिणाम 40.48%। ब्लॉक नोहर स्थित जीएसएसएस भोगराना में 10वीं का परिणाम 40.63%। जीएसएसएसएस लखासर में 10वीं का परिणाम 40.35%। जीएसएसएस कानसर में 10वीं का परिणाम 41.67%।
परीक्षा परिणाम सुधरने से बच्चों और स्कूल को मिलेगा फायदा
ये होंगे शिक्षा अधिकारियों के कार्य
स्कूलों में परीक्षा परिणामों का आकलन करने के साथ ही रिजल्ट बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा होने तक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों का आकलन, अध्यापकों को नवाचार के लिए प्रेरित करना, अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ाना आदि कार्य अधिकारियों को करने होंगे। यदि परिणाम न्यून रहा, तो शैक्षिक उन्नयन को लेकर स्कूल स्तर पर क्या प्रयास किए जा रहे हैं और प्रयास नाकाफी हैं या संसाधनों की कमी लगती है, तो अधिकारी अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को पेश करेंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में 17 रामावि एवं 4 राउमा स्कूल ऐसे हैं जिनका परीक्षा परिणाम 2018-19 में न्यून रहा है। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्कूलों में एक-एक पर्यवेक्षण अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ये अधिकारी बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए स्कूलों को संबलन देंगे। शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने भी संस्था प्रधानों को कोर्स पूरा करने सहित अच्छे परिणाम के लिए पाबंद कर दिया गया है।
भादरा तहसील के गांव अलायला के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में सबसे कम 33.30% व रहा परीक्षा परिणाम
टिब्बी स्थित जीएसएसएस तलवाड़ा झील में 10वीं का परिणाम 42.50%। ब्लॉक हनुमानगढ़ स्थित जीएसएसएस लखुवाली में 12वीं का परिणाम 58.30%। जीजीएसएसएस हनुमानगढ़ जंक्शन में 10वीं का परिणाम 47.69%। जीएसएसएस श्रीनगर में 10वीं का परिणाम 46.85%। जीएसएसएस गाहडू में 10वीं का परिणाम 48.98%। ब्लॉक भादरा स्थित जीएसएस अलायला में 10वीं का परिणाम 33.30%। जीएसएसएस मलखेड़ा में 12वीं का परिणाम 55.56%। जीएसएसएस भादरा में 10वीं का परिणाम 35.85%। जीएसएसएस गादडा में 10वीं का परिणाम 48.98%। ब्लॉक पीलीबंगा स्थित जीएसएसएस कालीबंगा में 12वीं में परिणाम 60%। ब्लॉक रावतसर स्थित जीएसएसएस 15 केडब्ल्यूडी में 10वीं का परिणाम 49.92%। जीएसएसएस मोधूनगर में 12वीं का परिणाम 51.28%। जीएसएस किकरालिया में 10वीं का परिणाम 48.15%। ब्लॉक संगरिया सहित जीएसएसएस फतेहपुर में 10वीं का परिणाम 41.21%। जीएसएसएस मालारामपुरा में 10वीं का परिणाम 44.68%। जीएसएसएस किकरावाली में 10वीं का परिणाम 44.15%। जीएसएसएस अमरपुराजालू में 10वीं का परिणाम 44.83%। जीजीएसएसएस संगरिया में 10वीं का परिणाम 40.48%। ब्लॉक नोहर स्थित जीएसएसएस भोगराना में 10वीं का परिणाम 40.63%। जीएसएसएसएस लखासर में 10वीं का परिणाम 40.35%। जीएसएसएस कानसर में 10वीं का परिणाम 41.67%।
परीक्षा परिणाम सुधरने से बच्चों और स्कूल को मिलेगा फायदा
ये होंगे शिक्षा अधिकारियों के कार्य
स्कूलों में परीक्षा परिणामों का आकलन करने के साथ ही रिजल्ट बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा होने तक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों का आकलन, अध्यापकों को नवाचार के लिए प्रेरित करना, अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ाना आदि कार्य अधिकारियों को करने होंगे। यदि परिणाम न्यून रहा, तो शैक्षिक उन्नयन को लेकर स्कूल स्तर पर क्या प्रयास किए जा रहे हैं और प्रयास नाकाफी हैं या संसाधनों की कमी लगती है, तो अधिकारी अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को पेश करेंगे।
No comments:
Post a Comment