Advertisement

ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2018 की काउंसलिंग 18 से, 25 काउंटरों पर होगी दस्तावेज जांच

आरिफ कुरैशी. अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2018 की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। पहले दो दिन केवल टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग होगी। आयोग द्वारा प्रति दिन 1 हजार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग किए जाने की तैयारी की जा रही है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के लिए 25 काउंटर बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक काउंटर पर चार कार्मिक अभ्यर्थियों की जांच के लिए मौजूद रहेेंगे।


आयोग सूत्राें के मुताबिक आयोग सदस्य रामू राम राइका काे काउंसलिंग का संयोजक बनाया गया है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के लिए शिक्षा विभाग से भी करीब 100 कार्मिक बुलाए गए हैं। इनमें प्रधानाध्यापक, प्राध्यापक और सेकंड ग्रेड के शिक्षक शामिल हैं।

आयोग सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक रहेंगे। इनमें तीन शिक्षा विभाग से और एक आयोग से। इन सभी की ड्यूटी तय कर दी गई है। माना जा रहा है कि आयोग पहले टीएसपी क्षेत्र के उन विषयों की काउंसलिंग निबटाएगा, जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या कम है। आयोग सूत्रों के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान एवरेज 1 हजार अभ्यर्थियों का आंकड़ा आयोग लेकर चल रहा है। पहले टीएसपी के विषयों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद नॉन टीएसपी क्षेत्र के विषयों की काउंसलिंग होगी।


दो दिन चलेगी टीएसपी की काउंसलिंग, पहले दिन 1006 अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंग
आयोग द्वारा टीएसपी क्षेत्र के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए दो दिन काउंसलिंग की जाएगी। पहले दिन यानी सोमवार को आयोग द्वारा टीएसपी क्षेत्र के कुल 5 विषयों की काउंसलिंग की जाएगी। इनमें हिंदी के 682, अंग्रेजी के 41, विज्ञान के 90, गणित के 147 और उर्दू के 23 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शामिल है। कुल 1006 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 19 नवंबर यानी मंगलवार को टीएसपी क्षेत्र के लिए सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इनमें सामाजिक विज्ञान में 466 और संस्कृत में 400 यानी कुल 866 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts