About Us

Sponsor

अब प्रारंभिक शिक्षा में भी स्टाफिंग पैटर्न , रीट की भर्ती से भी 800 पद भरेंगे

रावतभाटा| माध्यमिक शिक्षा विभाग की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भी स्टाफिंग पैटर्न लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। जिले में इससे करीब डेढ़ हजार शिक्षक प्रभावित होंगे। करीब पांच हजार शिक्षक इस दायरे में आएंगे। इस प्रक्रिया के बाद प्रारंभिक शिक्षा के किसी भी स्कूल में न्यूनतम दो शिक्षक अवश्य लगेंगे।
सरकार ने नया सत्र शुरू होने से पहले प्रारंभिक शिक्षा में भी स्टाफिंग पैटर्न लागू करने का निर्णय लिया है। अभी प्रक्रिया के टाइम फ्रेम का इंतजार है पर जिलास्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जिले में इसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2012 में नियुक्त करीब एक हजार शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भेजा जा एगा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्र संख्या तथा आरटीई से अधिक लगे शिक्षकों को अधिशेष कर दूसरे स्कूलों में लगाया जाएगा। इस प्रकार करीब डेढ़ हजार शिक्षक इधर-उधर होंगे। मुख्य रूप से 60 तक नामांकन वाले प्राथमिक स्कूल में कम से कम दो शिक्षक तथा उच्च प्राथमिक स्कूल में एक प्रधानाध्यापक तथा तीन शिक्षक होंगे। साथ ही 150 से अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में आरटीई के अनुसार सैकंड ग्रेड का प्रधानाध्यापक स्वीकृत किया जाएगा। कक्षा एक से 8 के 120 से अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में पीटीआई भी होगा। जो ग्रेड थर्ड लेवल-1 के शिक्षकों के विरुद्ध होगा। बीईईओ बड़ीसादड़ी घनश्याम गौड़ के अनुसार ग्रेड थर्ड लेवल-1 के अध्यापकों के विरुद्ध यदि उस स्कूल में अन्य श्रेणी के महिला पैराटीचर, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी कार्यरत हैं तो इन शिक्षकों को ग्रेड थर्ड लेवल-1 के विरुद्ध मानते हुए उनका पद आबंटित हो गया है।

रीट की भर्ती से भी 800 पद भरेंगे

सरकारने रीट भर्ती प्रक्रिया अपनाई है। इसके पूरी होने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग को करीब 800 शिक्षक मिलेंगे। सरकार ने सभी जिलों से डिमांड मांगी थी। प्रारंभिक शिक्षा में भी माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरह ही काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। इसका टाइम फ्रेम 15 जून तक जारी होने की संभावना है।

स्टाफिंगके बाद एक हजार से कम पद रिक्त रहेंगे बीईईओघनश्याम गौड़ ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार 6107 शिक्षकों की जरूरत होगी। इसमें प्रधानाध्यापक पद भी शामिल है। जिले में 6107 पदों के मुकाबले वर्तमान में 4200 पद ही भरे हुए है। स्टाफिंग पैटर्न से माध्यमिक शिक्षा विभाग से शिक्षक मिलने के बाद रिक्त पदों की संख्या एक हजार से भी कम रह जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts